लायंस क्लब ओजस के बैनर तले नारी जन जागृति का स्पीकर साक्षी अरोरा का अद्भुत व अनूठा आयोजन
जावरा। नारी अपनी क्षमता मानसिक, आध्यात्मिक और शारीरिक शक्ति को कैसे पहचाने आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना कैसे करें ? इन मुद्दों पर केंद्रित जावरा की स्पीकर साक्षी अरोरा ने लायंस क्लब नेत्र चिकित्सालय परिसर पिपलोदा रोड जावरा स्थित में करीब 67 मिनट तक लायंस क्लब जावरा ओजस के बैनर तले करीब 70 मातृशक्ति को धीरूभाई अंबानी, सुपर फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन , क्रिकेट के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर और कल्पना चावला की जीवन गाथा के पश्चात उनकी उड़ान को स्क्रीन पर मुवी के माध्यम से अद्भुत और अनूठा प्रेजेंटेशन दिया । लायंस क्लब जावरा ओजस कार्यक्रम संयोजिका रजनी अरोड़ा ने बताया कि साक्षी अरोरा ने प्रेजेंटेशन देते हुए मातृ शक्ति को कहा कि यह समय बदलाव का है हमारा समय परिवार को देने के साथ ही जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए होता है यदि हम सब नियमित रूप से प्राणायाम, योग अभ्यास एवं मेहनत के साथ कुछ बेहतर करने का प्रयास करेंगे तो मातृशक्ति की प्रगति कोई रोक नहीं पाएगा, उन्होंने उपस्थित मातृशक्ति को सदा खुश रहने के गुर सिखाए । अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सेमिनार के पूर्व लायंस क्लब जावरा ओजस के सदस्यों के बीच तंबोला गेम खेला गया । कार्यक्रम में निर्धारित समय पर आने वाले सदस्यों के बीच 10 लक्की ड्रा खोले गए व महिला उद्योग ग्रह का चंचल गादिया द्वारा शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सेमिनार में बेहतर स्पीच देने वाली साक्षी अरोरा व अन्य अतिथियों डॉ उषा ओझा, डॉ ज्योति उपाध्याय, भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जावरा की प्रभारी प्राचार्य विद्या तिवारी, श्रीमती गगन ऋषि व सनातन राष्ट्रीय सेना की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती शशि वरुण श्रोत्रिय एडवोकेट का लायंस क्लब अध्यक्ष दीपिका सोनी, सचिव कविता चौहान, प्रथम उपाध्यक्ष शीतल मेहता, कोषाध्यक्ष पुष्पा सोनी, कार्यक्रम संयोजिका रजनी अरोड़ा,सह संयोजिका सुशीला मंडवारिया सुनीता जैन व संतोष शर्मा , प्रचार प्रसार प्रमुख कामिनी राठौर संगीता सोनी व चंचल गादिया, पूर्व सचिव रेखा रावल, रंजना सोनी व तपस्वी मधु सोनी तथा अन्य पदाधिकारीयों ने शाल व मोती की माला पहनाकर सम्मान किया । कार्यक्रम संचालन का रजनी अरोड़ा ने किया । अंत में आभार के दायित्व का निर्वहन सचिव कविता चौहान ने किया । कार्यक्रम की सफलता में रानू स्वर्णकार ,संतोष शर्मा व रंजना सोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा । कार्यक्रम में वेल लायन मंजू शर्मा व मास खमण तपस्वी श्रीमती मधु सोनी को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की विशेषता यह रही की आगंतुक सभी सदस्यों ने लगातार तीन घंटे तक पूरे समय सभागार में रहकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की ।