इसमें कहा गया है कि रानी 1,99,477 वोटों के साथ नंबर एक पर रहने के साथ ही एथलीट ऑफ द ईयर बनी हैं। इस पुरस्कार के लिये विभिन्न खेलों के 25 खिलाड़ियों को नामित किया गया था। वहीं एफआईएच ने रानी के नाम की सिफारिश की थी। पिछले साल भारत ने एफआईएच सीरीज फाइनल्स जीती थी और इसमें भी रानी को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। रानी की कप्तानी में ही भारत ने तीसरी बार ओलंपिक टिकट हासिल किया है।
वहीं इससे उत्साहित रानी ने कहा, ‘मैं यह पुरस्कार पूरे हॉकी समुदाय, मेरी टीम और मेरे देश को समर्पित करती हूं। यह सफलता हॉकी प्रेमियों, मेरी टीम, प्रशिक्षकों, हॉकी इंडिया, मेरी सरकार, बॉलीवुड के मित्रों, साथी खिलाड़ियों और देशवासियों के प्यार और समर्थन से ही संभव हो पाई है जिन्होंने मेरे लिए लगातार वोट किए।’ उन्होंने कहा, ‘एफआईएच का मुझे इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामित करने के लिए विशेष आभार। इसके साथ ही वर्ल्ड गेम्स फेडरेशन का इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करती हूं।’ वहीं अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने ट्वीट करके रानी को बधाई दी है।