शिवपुरी. जिले की खोड़ चौकी क्षेत्र के उदयपुरा में एक युवक ने खुद को लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक सुरेंद्र लोधी (28) की जिंदा जलने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक पत्नी से झगड़ा होने और उसके घर से चले जाने की वजह से परेशान था। हालांकि, खुद को आग लगाने का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है।
भौंती थाना क्षेत्र की खोड़ चौकी के उदयपुर गांवमेंसुरेंद्र लोधी (28) ने सोमवार रात खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है कि दो दिन पहले युवक का पत्नी सेझगड़ा हो गया था और उसने पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया था। दोनों कीदो साल पहले शादी हुई थी। एक बेटा भी है। युवक करेरा में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर काम करता था। रोज उदयपुर से करैरा आता-जाता था। दो दिन पहले रात को झगड़े के बाद पत्नी गांव में ही किसी आदिवासी के यहां चली गईथी।