- अमिताभ ने 12 जनवरी काे अपने फेसबुक पेज से इसे पाेस्ट करते हुए आयुष से मिलने की इच्छा जताई
- 3 फरवरी को मुलाकात हुई, अमिताभ बोले- कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 12 में आपको अतिथि बनाएंगे
धार (राहुल बैरागी) . दिव्यांग आयुष ने पैरों से अमिताभ बच्चन की पेंटिंग बनाकर ट्वीट की। अमिताभ इसे देख इतने खुश हुए कि अपने खर्च पर आयुष और उसके पूरे परिवार को मुंबई बुला लिया। आधे घंटे की मुलाकात के बाद पूछा- आपकी क्या इच्छा है। बेटे के इशारों को मां सरोज ने अमिताभ को समझाया कि यह हॉट सीट पर बैठना चाहता है। अमिताभ बोले- कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 12 में आपको अतिथि बनाएंगे।
आयुष पिता पीयूष कुंडल बड़वाह के रहने वाले हैं। दाे महीने पहले अपने मामा धार निवासी संजय शर्मा के यहां आए थे। तब काैन बनेगा कराेड़पति का 11वां सीजन चल रहा था। इसी पर आयुष ने पेंटिंग बनाकर 10 जनवरी काे अपने ट्विटर अकाउंट से इसे पाेस्ट किया। पेंटिंग वायरल होने के बाद अमिताभ ने 12 जनवरी काे अपने फेसबुक पेज से इसे पाेस्ट करते हुए आयुष से मिलने की इच्छा जताई। 3 फरवरी को मुलाकात हुई।
मां ने बिग बी को समझाई बातआयुष के मामा संजय के अनुसार आयुष सहित पिता पीयूष, मां सराेज, मामा संजय और पड़ाेसी जितेंद्र सुराणा मुंबई गए। सरोज ने आयुष की बातें अमिताभ को समझाई। आयुष ने अमिताभ की 10 पेंटिंग भी प्रदान की। अमिताभ ने कहा- आयुष के पैर से पेंटिंग बनाने का जज्बा प्रेरणादायक है। मां सरोज ने बताया- आयुष जन्म से ही बोल नहीं सकता, हाथ-पैर भी काम नहीं करते, लेकिन कोशिश कर पैरों से पेंटिंग बनाता है। अमिताभ की पेंटिंग बनाने में उसे 8 दिन लगे।
No comments:
Post a Comment