- सोमवार रात मराठा बोर्डिंग में वाल्मीकि समाज के शादी समारोह में मारपीट और तोड़फोड़ करने का मामला
- इंदरगंज थाने से 50 कदम की दूरी पर हुई वारदात, पुलिस ने दो छात्रों को नामजद किया, जबकि 12-13 आरोपी अज्ञात
ग्वालियर. मराठा बोर्डिंग में सोमवार रात वाल्मीकि समाज के शादी समारोह में राजपूत बोर्डिंग के छात्रों द्वारा दूल्हा और उसके पिता सहित अन्य लोगों के साथ मारपीट, तोड़फोड़ एवं पथराव करने के मामले ने तूल पकड़ लिया। वाल्मीकि समाज के लोगों ने देर रात तक थाना घेरे रखा। उसके बाद पुलिस ने राजपूत बोर्डिंग के छात्रों के खिलाफ मारपीट व लूट-डकैती, छेड़छाड़, एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मंगलवार दोपहर बाद छात्रावास प्रबंधन ने आनन-फानन में बैठक बुलाकर छात्रावास को आगामी आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया।
छात्रावास में रह रहे छात्रों को तीन दिन में हॉस्टल खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। उधर, पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। इंदरगंज थाने से पचास कदम की दूरी पर हुई इस वारदात में पुलिस ने दो छात्रों को नामजद किया है जबकि 12-13 आरोपी अज्ञात हैं। घटना से गुस्साए वाल्मीकि समाज के लोगों ने मंगलवार को सुबह शहर की सफाई व्यवस्था का काम ठप कर अंबेडकर प्रतिमा उद्यान पर धरना दिया, नारेबाजी की। वारदात में नामजद आरोपी वीरू पर एक साल में पांचवां केस दर्ज हुआ है। सभी आरोपी फरार हैं।
क्या है मामला : मराठा बोर्डिंग में सोमवार की रात सीताराम खरे की बेटी की शादी हो रही थी। इसी दौरान राजपूत बोर्डिंग के छात्रों ने वहां पहुंचकर उपद्रव कर दिया। उपद्रवियों ने दूल्हे के साथ ही उसके पिता और अन्य लोगों के साथ मारपीट कर दी थी। इसके बाद पथराव भी किया और भाग गए। वारदात के बाद वर और वधू पक्ष के साथ समारोह में शामिल मेहमान भी इंदरगंज थाने पहुंचे और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने आधी रात में ही छात्रावास में दबिश भी दी लेकिन हमलावर नहीं मिले।
आनन-फानन में बुलाई बैठक में लिया छात्रावास बंद करने का फैसला
मंगलवार को आनन-फानन में राजपूत बोर्डिंग प्रवेश व अनुशासन समिति के साथ राजपूत हितकारिणी सभा के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि पूरे घटनाक्रम से छात्रावास की छवि धूमिल हुई है। हालांकि घटना को पूर्व में निष्कासित छात्रों द्वारा अंजाम दिया गया है, जिन्हें वर्तमान में रह रहे छात्रों ने आश्रय दिया था। बैठक में सर्वसम्मति से छात्रावास को आगामी आदेश तक बंद करने और छात्रों से तीन दिन में छात्रावास को खाली कराने का फैसला लिया गया। बैठक के बाद अधीक्षक भरत भदौरिया ने इस आदेश को नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया।
दो नामजद छात्रों पर 5-5 हजार का इनामआरोपी वीरेंद्र उर्फ वीरू तोमर और अर्जुन उर्फ अन्नू तोमर पर पुलिस ने 5-5 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। वीरू के खिलाफ एक वर्ष में यह पांचवां मामला दर्ज हुआ है। जबकि अन्नू तोमर का रिकॉर्ड इंदरगंज थाने में नहीं मिला है। पुलिस अन्य थानों में उसके रिकॉर्ड का परीक्षण कर रही है। पुलिस के अनुसार वीरू की बीते माह ही परिसर में घुसकर मारपीट के मामले में जमानत हुई है।
No comments:
Post a Comment