Wednesday, 5 February 2020

हरदा / नहर में बाइक समेत डूबे दो भाई; एक का शव बरामद, गोताखोर दूसरे की तलाश कर रहे हैं


  • हरदा जिले के टिमरनी क्षेत्र की घटना

  • सोमवार सुबह तक नहीं मिल सका लापता दूसरे भाई का शव

    हरदा. जिले के टिमरनी क्षेत्र के एक गांव में स्थित नहर में दो भाई बाइक समेत डूब गए, जिससे एक की मौत हो गई, दूसरा लापता है। गोताखोर और पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों की तलाश कर रहे हैं। एक भाई तरुण सोलंकी (18) का शव मिला है, वहीं दूसरे राज सोलंकी (17) का पता नहीं लग सका है।


    पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार को देर रात की है, जब कपासी गांव निवासी दोनों भाई मोटर बाइक से भादूगांव से दोस्त के साथ मिलकर लौट रहे थे। लौटते समय दोनों भाई बाइक समेत उन्द्राकच्छ नहर में जा गिरे और डूब गए। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बाइक समेत नहर में कैसे गिरे और फिर डूब गए। पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता दूसरे भाई राज सोलंकी की तलाश कर रही है, लेकिन सोमवार को सुबह तक उसका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तरुण के शव को पीएम के लिए भेजा है। तरुण पिता बेनीराम सोलंकी टिमरनी में एक कपड़ा दुकान पर काम करता था।




No comments:

Post a Comment