- इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा- स्कैन के दौरान कोहनी में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई
- आईपीएल का पहला मैच 29 मार्च को, इंग्लैंड की टीम अगले महीने श्रीलंका जाएगी
लंदन. राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल के 13वें सीजन में चोट के कारण नहीं खेलेंगे। गुरुवार को यह जानकारी इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दी। आर्चर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में चोटिल हुए थे। उनकी दाहिने कोहनी में चोट लगी थी। आर्चर इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट की सीरीज खेलने अगले महीने श्रीलंका भी नहीं जाएंगे। वहीं, आईपीएल का पहला मैच 29 मार्च को खेला जाएगा।
आर्चर को राजस्थान ने 2018 में नीलामी के दौरान 7.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। ईसीबी ने कहा, "‘आर्चर ने बुधवार को ब्रिटेन में दाहिने कोहनी का स्कैन करवाया। स्कैन में ही फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। अब वे ईसीबी मेडिकल टीम के साथ रिहैबलिटेशन की शुरुआत करेंगे।’’
No comments:
Post a Comment