Wednesday, 5 February 2020

मध्य प्रदेश / पश्चिमी विक्षोभ का असर: पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश हुई, भोपाल में भी बदलेगा मौसम


  • मौसम विभाग ने कहा- हवाओं का रुख बदलने से मौसम का मिजाज बदल रहा

  • बुधवार रात तक राजधानी भोपाल में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है

  • भोपाल. रात की ठिठुरन के बीच प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, होशंगाबाद और सागर संभागों के कुछ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं का रुख बदलने से मौसम के मिजाज बदल रहा है। नमी मिलने से बादल छाने लगे हैं। रायपुर में मौसम खराब होने के कारण इंदौर से रायपुर जाने वाली इंडिगो की उड़ान को सुबह करीब 9 बजे भोपाल में लैंड कराया गया। 20 मिनट बाद मौसम साफ होने के बाद फ्लाइट फिर से रायपुर के लिए रवाना की गई।

    मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश हो रही है। बुधवार रात तक राजधानी भोपाल में भी बारिश होने की संभावना है। इससे एक बार एक-दो दिन कड़ाके की ठंड का असर रहेगा। बुधवार को एक दर्जन जलों में बारिश की संभावना है। वहीं, भोपाल में 10 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल सकती हैं। बारिश से खरीफ की फसलों को फायदा होगा।


    पश्चिमी मध्य प्रदेश


    बैतूल (मुलताई - 0.7 मिमी), होशंगाबाद 3.0 मिली मीटर।


    पूर्वी मध्य प्रदेश


    बालाघाट (परसवाड़ा - 32.3 मिमी, बिरसा - 23.4 मिमी, मलाजखंड - 19.8 मिमी, बैहर - 15.0 मिमी, सिटी - 2.2 मिमी), मंडला (नैनपुर - 30.8 मिमी, बिछिया - 24.4 मिमी, सिटी - 15.0 मिमी), सिवनी (केवलारी - 25.0 मिमी, धनौरा - 16.4 मिमी, छपारा - 15.3 मिमी, घनसौर - 9.0 मिमी, लखनादौन - 8.4 मिमी), छिंदवाड़ा (अमरवाड़ा - 23.2 मिमी, तमिया - 11.0 मिमी, परासिया - 5.2 मिमी, हर्राई - 4.0 मिमी, सिटी - 3.0 मिमी), अनूपपुर (पुष्पराजगढ़ - 18.0 मिमी, कोतमा और जैतहरी - 9.0 मिमी, वेंकटनगर - 8.0 मिमी), डिंडोरी (बजाग - 13.0 मिमी, करांजिया - 10.2 मिमी, सिटी - 12.1 मिमी, अमरपुर - 3.0 मिमी), शहडोल (बुढ़ार - 7.0 मिमी, गोहपारु - 6.0 मिमी, जैतपुर - 5.0 मिमी, सोहागपुर - 4.0 मिमी), जबलपुर (सिटी - 4.2 मिमी), रीवा (हुजुर - 3.2 मिमी, सिटी - 2.4 मिमी), कटनी (बरही - 3.0 मिमी, ढीमरखेड़ा - 1.0 मिमी), उमरिया (2.6 मिमी), सीधी (मझौली- 1.0 मिमी), नरसिंहपुर, सागर, अमरकंटक (8.0 मिमी), बांधवगढ़ (2.6 मिमी)


    पश्चिमी विक्षोभ क्या है?


    पश्चिमी विक्षोभ भूमध्यरेखा-क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली वह बाह्य- उष्णकटिबंधीय आंधी है जो सर्दियों में भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमोत्तर भागों में अचानक बरसात ले आती हैं।




No comments:

Post a Comment