Thursday, 6 February 2020

रिपोर्ट / कोहली की ब्रांड वैल्यू में 39% की बढ़ोत्तरी, लगातार तीसरे साल टॉप पर बरकरार; धोनी 9वें नंबर पर


  • अक्षय कुमार 744 करोड़ रु ब्रांड वेल्यू के साथ दूसरे, दीपिका पादुकोण 665 करोड़ रुपए के साथ तीसरे पर

  • खेल के क्षेत्र से कोहली के बाद दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी, उनकी ब्रांड वैल्यू 293 करोड़ रुपए

    खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ब्रांड वैल्यू की लिस्ट में लगातार तीसरे साल टॉप पर बरकरार हैं। उनका ब्रांड वैल्यू 2019 में 39 फीसदी बढ़कर 1691 करोड़ रुपए पहुंच गई। यह रिपोर्ट बुधवार को ग्लोबल एडवाइजरी फर्म, डफ एंड फेल्प्स ने जारी की। कोहली की ब्रांड वैल्यू रोहित शर्मा से करीब 10 गुना ज्यादा है। कोहली ने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी पीछे दिया है।


    खेल के क्षेत्र से कोहली के बाद दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू 293 करोड़ रुपए है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (179 करोड़ रुपए) और चौथे पर रोहित शर्मा (164 करोड़ रुपए) हैं। ऑवरऑल लिस्ट में धोनी 9वें, सचिन 15वें और रोहित 20वें नंबर पर हैं।


    अक्षय की ब्रांड वैल्यू 55.3 प्रतिशत बढ़ी
    अक्षय कुमार की ब्रांड वैल्यू में 55.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। वे 744 करोड़ रुपए वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, दीपिका और रणबीर संयुक्त तौर पर तीसरे नंबर पर हैं। महिलाओं में दीपिका लगातार दूसरे साल टॉप पर रहीं। इस लिस्ट में नए शामिल हुए आयुष्मान खुराना 287 करोड़ रुपए के साथ 10वें नंबर पर हैं।


    भारत के टॉप-20 ब्रांड वैल्यू वाले स्टार





















































































    रैंकसेलेब्रिटी2019 में वैल्यू (करोड़ रु. में)
    1विराट कोहली1691
    2अक्षय कुमार744
    3दीपिका पादुकोण665
    4रणवीर सिंह665
    5शाहरुख खान470
    6सलमान खान397
    7आलिया भट्ट326
    8अमिताभ बच्चन300
    9महेंद्र सिंह धोनी293
    10आयुष्मान खुराना287
    11ऋतिक रोशन277
    12वरुण धवन251
    13प्रियंका चोपड़ा230
    14रनबीर कपूर193
    15सचिन तेंदुलकर179




























    16आमिर खान178
    17टाइगर श्राफ172
    18अनुष्का शर्मा170
    19करीना कपूर169
    20रोहि 

    कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 70 शतक लगाए


    विराट कोहली ने अब तक देश के लिए 84 टेस्ट, 246 वनडे और 82 टी-20 खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 54.97 की औसत से 7202, वनडे में 59.81 की औसत से 11843 और टी-20 में 50.80 की औसत से 2794 रन बनाए हैं। कोहली ने टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक भी लगाए हैं।





No comments:

Post a Comment