मौसम विभाग ने 24 घंटे भारी बारिश की दी चेतावनी।
सीहोर- जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। क्षेत्र की विभिन्न इलाकों की छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं, ऐसे में कई रिहायशी इलाकों में जलजमाव हो गया है। जिससे लोगों का जीवन संकट में आ गया तो कहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशिया नदी नालों की भेंट चढ़ गए। आलम यह है कि पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। गौरतलब है कि इछावर क्षेत्र सहित नसरुल्लागंज रिहायशी इलाकों में भी बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए। आष्टा तहसील की पार्वती नदी इस समय उफान पर है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के घरों में बाढ़ के पानी से काफी नुकसान हुआ। ऐसे में लोगों पर जीवन यापन का भी खतरा मंडरा रहा है। कहीं नदी किनारे बसे गांव इस समय डूबने की कगार पर पहुंच गए तो कहीं ग्रामीण क्षेत्रों का मार्ग बंद हो गया है। इछावर क्षेत्र की कबानी नदी आज सुबह से उफान पर है, जिससे यातायात प्रभावित रहा। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 24 घंटों का हाई अलर्ट जारी किया गया था जिससे 1044.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है, मौसम विभाग ने सीहोर जिले में अगले 24 घंटे के अंदर भारी बारिश की चेतावनी भी दी है। जानकारी के लिए बता दें कि जिला प्रशासन अधिकारियों कर्मचारी सहित विभिन्न क्षेत्र इलाकों पर तैनात हैं।