Saturday, 29 August 2020

जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त।

मौसम विभाग ने 24 घंटे भारी बारिश की दी चेतावनी।


सीहोर- जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। क्षेत्र की विभिन्न इलाकों की छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं, ऐसे में कई रिहायशी इलाकों में जलजमाव हो गया है। जिससे लोगों का जीवन संकट में आ गया तो कहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशिया नदी नालों की भेंट चढ़ गए। आलम यह है कि पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। गौरतलब है कि इछावर क्षेत्र सहित नसरुल्लागंज रिहायशी इलाकों में भी बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए। आष्टा तहसील की पार्वती नदी इस समय उफान पर है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के घरों में बाढ़ के पानी से काफी नुकसान हुआ। ऐसे में लोगों पर जीवन यापन का भी खतरा मंडरा रहा है। कहीं नदी किनारे बसे गांव इस समय डूबने की कगार पर पहुंच गए तो कहीं ग्रामीण क्षेत्रों का मार्ग बंद हो गया है। इछावर क्षेत्र की कबानी नदी आज सुबह से उफान पर है, जिससे यातायात प्रभावित रहा। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 24 घंटों का हाई अलर्ट जारी किया गया था जिससे 1044.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है, मौसम विभाग ने सीहोर जिले में अगले 24 घंटे के अंदर भारी बारिश की चेतावनी भी दी है। जानकारी के लिए बता दें कि जिला प्रशासन अधिकारियों कर्मचारी सहित विभिन्न क्षेत्र इलाकों पर तैनात हैं।


Friday, 28 August 2020

आरटीआई आवेदक का बड़ा खुलासा, राजस्व के रिकॉर्ड में बड़ा फेरबदल, सरकारी रिकॉर्ड तक नष्ट किया।

मुख्यमंत्री के गृह जिले व पूर्व राजस्व मंत्री रहे करण सिंह वर्मा के कार्यकाल का है, पूरा मामला।


सीहोर/ इछावर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व पूर्व राजस्व मंत्री के गृह जिले में भ्रष्टाचार की बाढ़ सी आ गई। यहां पर एक दो तीन नहीं बल्कि दर्जन भर से अधिक भ्रष्टाचार की यह पूरी कहानी एक आरटीआई से उजागर हुई है,जानकारी के अनुसार सीहोर के विनीत राठौर को इछावर तहसील में राजस्व विभाग की जमीनों पर हेरा फेरी की जानकारी लगी तो उन्होंने सन् 2017 में आरटीआई आवेदन लगाया। जिसके बाद उन्होंने वहां से दो माह बाद जो जानकारी मिली उसे देखकर वह दंग रह गए। जानकारी को देख ऐसा लगा जैसे मानो अफसरों ने नियम कानूनों को किसी अलमारी के कोने में रख दिया हो, ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के कारनामे उजागर कर कार्यवाही करने के लिए आरटीआई कार्यकर्ता ने आला अधिकारियों को आवेदन भी दिए। लेकिन ऊपरी दबाव में शायद आवेदनों का गला घोट दिया गया। तत्कालीन तहसीलदार निकिता तिवारी ने भी आरटीआई कार्यकर्ताओं को कागजों की खानापूर्ति करते हुए कई महीनों तहसील के चक्कर लगवाए। आरटीआई कार्यकर्ताओं का तहसीलदार निकिता तिवारी पर भी बड़ा आरोप है, कि जब जमीनों की हेराफेरी की गई उस समय निकिता तिवारी इछावर तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ थी। आरटीआई कार्यकर्ता  कार्यालय के चक्कर लगाते रहे। विनीत राठौर ने बताया कि इसमें उचित जांच होना चाहिए राजस्व के रिकॉर्ड में कई सारे फेरबदल बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेशों के बिना ही कर दिए गए। अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच होती है तो कई बड़े अधिकारियों के चेहरे सामने आ सकते हैं। इस मामले में अपर कलेक्टर विनोद कुमार चतुर्वेदी को भी अवगत कराया गया था। पर उन्होंने आरटीआई कार्यकर्ताओं से मिलने से साफ इनकार कर दिया था और अभी तक कोई जांच भी नहीं की गई। तत्कालीन कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर कलेक्टर विनोद कुमार चतुर्वेदी को तुरंत जांच के आदेश दिए थे। परंतु आज तक कोई जांच कार्यवाही नहीं की गई इससे साफ जाहिर होता है, कि इतने बड़े मामले को भी अपर कलेक्टर विनोद चतुर्वेदी ने गंभीरता से नहीं लिया और लीपापोती करने मे लग गए। जब मीडिया कर्मियों ने अपर कलेक्टर से बात की तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, हमारे पास हजारों मामले आते हैं हमें ध्यान नहीं रहता सवाल यह है कि आखिरकार अभी तक जांच क्यों नहीं की गई। वहां आरटीआई कार्यकर्ता राठौड़ का आरोप है कि कहीं ना कहीं प्रशासन के बड़े अधिकारियों की मिलीभगत से ही पूरा भ्रष्टाचार हुआ है, इसी कारण अभी तक मामले की जांच नहीं हुई और ना ही भ्रष्ट अधिकारियों पर कोई कार्यवाही की देखना यह है कि प्रशासन इस पूरे मामले पर क्या कार्यवाही करता है आरटीआई कार्यकर्ता ने वर्तमान में अपर कलेक्टर महोदय को अवगत कराया तो उन्होंने कहा मेरे पास अब चार्ज नहीं है। अब आप कलेक्टर महोदय को अवगत कराएं इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं घोटाला तो हुआ है, जिसके कारण अभी तक कोई जांच नहीं की गई एवं राजस्व के रिकॉर्ड से नंबर गायब होना साप बताता है कि अधिकारी इस मामले को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं, आरटीआई आवेदक के द्वारा जब रिकॉर्ड की प्रमाणित प्रतिलिपि मांगी गई तो उन्हें इछावर तहसील कार्यालय से लिखित जवाब दिया कि हमारे यहां रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। अब देखना यह है कि दोषियों पर कार्रवाई कब होती है यहां पूरा मामला पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा के कार्यकाल आरटीआई आवेदक का कहना है, कि पूर्व मंत्री करण सिंह वर्मा के कार्यकाल में जितने भी फेरबदल हुए हैं उन मामलों में जांच होना चाहिए।


अपर मुख्य सचिव पशुपालन विभाग द्वारा जिले का दौरा कर विभिन्न समस्याओं का जायजा लिया।

सीहोर- अपर मुख्य सचिव पशुपालन जेएन कंसोटिया द्वारा सीहोर जिले का दौरा किया। जिसमें जिले के विभिन्न पशु पालन संबंधित समस्याओं का अधिकारियों से जायजा लिया। एवं उनके निराकरण संबंधित दिशा-निर्देश दिए इसके बाद श्री कंसोटिया बोर्डिंग फॉर्म एवं ट्रेनिंग सेंटर रफीगंज पहुंचे जहां उन्होंने पिगफॉर्म का विस्तार से निरीक्षण किया एवं फार्म संचालक सुरेश दोहरे फौजी से विस्तार से जानकारी ली। जानकारी देते वक्त श्री दोहरे ने बताया कि मैंने 8 से 10 लाख की लागत से फार्म प्रारंभ किया है, जिसमें 10 मादा एवं दो नर से फार्म की शुरुआत की थी। 8 माह में 170 छोटे बड़े सभी मिलाकर पिग फार्म में मौजूद है। पिग संबंधित जानकारी हमने यूट्यूब चैनल पर डाल रखी है, जिससे कि ग्राहक हमसे संपर्क कर सके। अभी हमारा माल तैयार नहीं हुआ है, इसके पहले ही कई लोगों की खरीदी के लिए फोन आ रहे हैं, 2 महीने बाद बिक्री के लिए पशु तैयार हो जाएंगे। अब हम बड़े पैमाने पर ट्रेनिंग सेंटर विकसित कर रहे हैं। अधिकारियों को बताते वक्त कहा कि कई किसान पिग फार्मिंग को करना चाहते हैं, लेकिन बैंकों द्वारा लोन नहीं दिया जा रहा है, एवं आर्थिक समस्या के कारण नए फार्म नहीं खुल पा रहे हैं, इस संबंधित अगर सरकार योजना बनाती है तो काफी बड़े पैमाने पर पिक फॉर्मिंग का कार्य सीहोर जिले में किया जा सकता है। और बड़े पैमाने पर लाभ कमाया जा सकता है। जे एन कसोटिया द्वारा इस संबंध में विस्तृत योजना तैयार करने का आश्वासन दिया। मौके पर उप सचिव श्री खान साहब, संयुक्त संचालक डॉ ओपी औद, उप सचिव डॉ आर आर बघेल, एवं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।


Thursday, 27 August 2020

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इछावर एनएसयूआई ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन।

सीहोर /इछावर - बुधवार को एनएसयूआई जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर एवं एनएसयूआई के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश परमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप कर कहा कि नगर के एकमात्र शासकीय स्नातक महाविद्यालय इछावर में स्नातकोत्तर की कक्षाऐ बिना किसी सूचना के कई वर्षों से संचालित नहीं हो रही है। कॉलेज प्रशासन ने कम छात्र-छात्राऐं कम होने का हवाला देकर m.a. की कक्षा बंद कर दी थी। जिससे तहसील स्तर के कई छात्र-छात्राओं की पढ़ाई आर्थिक स्थिति के कारण बीच में ही छूट जाती है। तो कई छात्र-छात्राओं को दूरदराज के प्राइवेट कॉलेजों में मजबूरन भटकना पड़ रहा हैं। आलम यह है कि निजी संस्थाओं की छात्र छात्राओं से समय पर फीस भी जमा नहीं हो पाती। ऐसे में तहसील स्तर के छात्र छात्राओं का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इछावर कॉलेज प्रशासन से मांग करता है, कि इस वर्षों छात्र छात्राओं को रजिस्ट्रेशन के माध्यम से m.a. की कक्षाओं के लिए छात्रों को प्रवेश के लिए मौका दिया जाए। युवा छात्र जुनैद खान ने कहा कि यदि कॉलेज प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं की मांग को नहीं माना गया। तो जल्द भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इछावर द्वारा कॉलेज बंद किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से ऋषभ गुप्ता, शेख जुबेर, अरुण पटेल, सचिन ठाकुर, मोहित राजपूत, हृदेश वर्मा, नफीस खान, रामचंद्र मालवीय, युवराज पटेल, सत्यम पवार, अखिलेश बड़ोदिया, मोती मालवीय, देवेंद्र बामणिया, सतीश मेवाड़ा, अभिषेक सोनी, मोहित राजपूत, अरुण मीना, राजकुमार मालवीय, आदि सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।


Friday, 21 August 2020

NSUI कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार जिया फातिमा को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

सीहोर /इछावर-  गुरुवार को एनएसयूआई जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व पर इछावर विधानसभा एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष जगदीश परमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय पहुंचे। तहसीलदार जिया फातिमा को मुख्यमंत्री के नाम लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते वक्त कहा कि सीहोर चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातक और महाविद्यालयों में संचालित हो रहे हैं, विधि विद्यालय में सन 2017 से प्रवेश बंद कर दिए थे, उस समय यहां पर नियमित शिक्षक नहीं होने का हवाला देकर इस विधि को महाविद्यालय ने बंद कर दिया था। जबकि इस महाविद्यालय से बड़े वकील जज एवं विधिक अधिकारी बने हैं, लेकिन अभी तक महाविद्यालय सीहोर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जिले के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तत्काल प्रवेश प्रारंभ कराए जाएं नहीं तो एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा जिला स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जगदीश परमार, रुपेश मालवीय, सेख जुबेर, हृदेश वर्मा, रामचंद्र मालवीय, सत्यम पवार, अखिलेश बड़ोदिया, दीपक पटेल वर्मा, मोती मालवीय, एवं बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।


Wednesday, 19 August 2020

बड़ी संख्या में मंगलवार कांग्रेस के दिग्गज नेता एकजुट होकर किसानों के हित मैं अनुभवी अधिकारी को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

सीहोर / इछावर- कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार को बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय पहुंचकर इस वर्ष किसानों की फसल खराब होने बांझपन सर्वे मुआवजा आदि विभिन्न मांगो के साथ प्रशासनिक अधिकारी बृजेश सक्सेना को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सोपते हुए कहा कि इस वर्ष बरसा आदि ना होने से किसान की फसल खराब हो गई। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। इसी के साथ बांझपन सर्वे मुआवजा को लेकर जल्द से जल्द मांगों का निराकरण करने की भी मांग की। अल्प वर्षा व तंबाकू ईल्ली के प्रकोप से संपूर्ण इछावर क्षेत्र में किसानों का संपूर्ण नुकसान हुआ। शासन द्वारा गेहूं तुलाई का पैसा बहुत से किसानों के खाते में अभी तक नहीं पहुंचा। पिछले वर्ष किसानों को मुआवजा राशि वितरित की गई थी उसी की एक किस्त जो मुआवजे का 25% था वहीं किसानों को प्राप्त हुआ है, उसके बाद आप तक बाकी राशि शेष है, किसी भी किसान को नहीं मिली है। बढ़े हुए बिजली बिलों से आम नागरिक और किसान परेशान हैं, इसका निराकरण तुरंत किया जाए। इछावर कांग्रेस के नेता तहसील कार्यालय पहुंचकर इछावर एसडीएम बृजेश सक्सेना को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस के एकजुट नेता शामिल थे, जिसमें प्रमुख बृजेश पटेल, सुनील चांडक, पार्षद इछावर बृजेश तिवारी, अनीस अहमद कुरेशी, अजय खोकर, शाहिद, पार्षद जुनैद सहित कई बड़े कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल थे।


नगर परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सड़क पर गंदगी न फैलाने की शपथ दिलाई।

सीहोर/ इछावर - बुधवार को नगर परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सड़क पर गंदगी न फैलाने की शपथ दिलाई इसके साथ ही गंदगी भारत छोड़ अभियान के तहत लोगों से गंदगी न फैलाने की अपील भी की। अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रशासन नगर परिषद इछावर बृजेश सक्सेना द्वारा निर्देश दिए गए हैं, कि शासन द्वारा गंदगी भारत छोड़ो अभियान दिनांक 16 अगस्त अगस्त से 30 अगस्त 2020 तक मनाया जाना है। जिसका निकाय कर्मचारी द्वारा गंदगी भारत छोड़ अभियान अंतर्गत भी कर्मचारी गण एवं जनता के बीच शपथ दिलाई। इस मौके पर इछावर थाने में नगर पालिका अधिकारी गोविंद पोरवाल इछावर थाने के थाना प्रभारी राजेंद्र व्यास एवं नगर परिषद के कर्मचारी राजेश बाहेती एवं वैभव रोमानिया के द्वारा इछावर थाने के समस्त स्टाफ को एवं नागरिक गणों को सड़कों एंव गलियों और नालियों में कचरा ना डालें तथा शहर को स्वच्छता सुंदर बनाने एवं घरों को शौचालय साफ स्वच्छ रखने व खाली प्लाटों सड़कों पर गंदगी मुक्त करने की शपथ दिलाई गई। सभी सफाई कर्मचारियों को भी शहर को सुंदर बनाने एवं नगर को सुंदर रखने के निर्देश दिए गए। शपथ अभियान कार्यक्रम में इछावरवर थाने के थाना प्रभारी राजेंद्र व्यास नगरपालिका अधिकारी गोविंद पोरवाल एवं कर्मचारी मौजूद थे।


Saturday, 15 August 2020