सीहोर / इछावर- कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार को बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय पहुंचकर इस वर्ष किसानों की फसल खराब होने बांझपन सर्वे मुआवजा आदि विभिन्न मांगो के साथ प्रशासनिक अधिकारी बृजेश सक्सेना को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सोपते हुए कहा कि इस वर्ष बरसा आदि ना होने से किसान की फसल खराब हो गई। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। इसी के साथ बांझपन सर्वे मुआवजा को लेकर जल्द से जल्द मांगों का निराकरण करने की भी मांग की। अल्प वर्षा व तंबाकू ईल्ली के प्रकोप से संपूर्ण इछावर क्षेत्र में किसानों का संपूर्ण नुकसान हुआ। शासन द्वारा गेहूं तुलाई का पैसा बहुत से किसानों के खाते में अभी तक नहीं पहुंचा। पिछले वर्ष किसानों को मुआवजा राशि वितरित की गई थी उसी की एक किस्त जो मुआवजे का 25% था वहीं किसानों को प्राप्त हुआ है, उसके बाद आप तक बाकी राशि शेष है, किसी भी किसान को नहीं मिली है। बढ़े हुए बिजली बिलों से आम नागरिक और किसान परेशान हैं, इसका निराकरण तुरंत किया जाए। इछावर कांग्रेस के नेता तहसील कार्यालय पहुंचकर इछावर एसडीएम बृजेश सक्सेना को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस के एकजुट नेता शामिल थे, जिसमें प्रमुख बृजेश पटेल, सुनील चांडक, पार्षद इछावर बृजेश तिवारी, अनीस अहमद कुरेशी, अजय खोकर, शाहिद, पार्षद जुनैद सहित कई बड़े कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल थे।
No comments:
Post a Comment