Wednesday, 19 August 2020

नगर परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सड़क पर गंदगी न फैलाने की शपथ दिलाई।

सीहोर/ इछावर - बुधवार को नगर परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सड़क पर गंदगी न फैलाने की शपथ दिलाई इसके साथ ही गंदगी भारत छोड़ अभियान के तहत लोगों से गंदगी न फैलाने की अपील भी की। अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रशासन नगर परिषद इछावर बृजेश सक्सेना द्वारा निर्देश दिए गए हैं, कि शासन द्वारा गंदगी भारत छोड़ो अभियान दिनांक 16 अगस्त अगस्त से 30 अगस्त 2020 तक मनाया जाना है। जिसका निकाय कर्मचारी द्वारा गंदगी भारत छोड़ अभियान अंतर्गत भी कर्मचारी गण एवं जनता के बीच शपथ दिलाई। इस मौके पर इछावर थाने में नगर पालिका अधिकारी गोविंद पोरवाल इछावर थाने के थाना प्रभारी राजेंद्र व्यास एवं नगर परिषद के कर्मचारी राजेश बाहेती एवं वैभव रोमानिया के द्वारा इछावर थाने के समस्त स्टाफ को एवं नागरिक गणों को सड़कों एंव गलियों और नालियों में कचरा ना डालें तथा शहर को स्वच्छता सुंदर बनाने एवं घरों को शौचालय साफ स्वच्छ रखने व खाली प्लाटों सड़कों पर गंदगी मुक्त करने की शपथ दिलाई गई। सभी सफाई कर्मचारियों को भी शहर को सुंदर बनाने एवं नगर को सुंदर रखने के निर्देश दिए गए। शपथ अभियान कार्यक्रम में इछावरवर थाने के थाना प्रभारी राजेंद्र व्यास नगरपालिका अधिकारी गोविंद पोरवाल एवं कर्मचारी मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment