Sunday, 29 November 2020

जवान की मौत संदिग्ध,आज ससम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

नगरवासियों ने नम आंखों से दी जवान को अंतिम विदाई, 

कृष्णकांत दौहरे आज़ाद संवाददाता,

गौभूमि समाचार इछावर । सेना के पंचम वाहिनी में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ इछावर नगर के वीर सपूत विनोद पंवार की दो दिन पहले मौत हो गई थी। जिसका पार्थिव शरीर रविवार की सुबह को इछावर लाया गया। जहां आज उनका ससम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । उधर जवान को मौत संदिग्ध बताई जा रही है। सेना के एक अधिकारी के अनुसार म्रतक जवान दो दिन से केम्प से लापता था। जिसका शव तीसरे दिन खून से लतपथ केम्प से कुछ मीटर दूर एक तीन मंजिला इमारत के नीचें ओंधे मूंह पडा हुआ मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसकी जांच की जा रही है। नम आंखो से दी जवान को अंतिम विदाई। जब जवान का पार्थिव शरीर इछावर नगर में लाया गया तो सभी नगर वासियों सहित दूर दराज के लोगो ने आकर नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजली दी और पुष्प से वर्षा की गई।

Friday, 27 November 2020

प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ल ने दिए सख्त निर्देश, मास्क नहीं पहनने पर होगी कड़ी कार्यवाही।

 

प्रमुख सचिव कोविड-19 ने ली कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक

कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर सीहोर,

गौभूमि समाचार सीहोर | मास्क नहीं पहनने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश प्रमुख सचिव कोविड-19 श्री संजय कुमार शुक्ल ने कलेक्टर को दिए। गुरुवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के कोविड-19 व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिला कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र सिंह चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह,अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोवर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर डेहरिया, सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा, एसडीएम श्री आदित्य जैन सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रमुख सचिव श्री शुक्ल ने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया किया सीहोर सहित अन्य तहसील मुख्यालयों के सार्वजनिक चौक चौराहों के चेक पाइंट पर विशेष निगरानी कर बिना मास्क भ्रमण करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कडी कार्यवाही की जाएं अथवा उन्हें इस तरह का दण्ड दिया जाएं जिससे अन्य व्यक्ति सबक लेकर मास्क नहीं पहनने की गलतियों को ना दोहरा सकें। एनसीसी, एनएसएस तथा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कोविड-19 से बचाव के लिए  मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस एवं सिनेटाइजर से संबंधित जनजागरूकता अभियान सचालित किए  जाने के सलाह दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने कोविड-19 से संबंधित जानकारी में बताया कि जिले में होम आईसोलशन में 98 व्यक्ति है तथा 5 व्यक्ति सीसीसी में भर्ती है। 18 व्यक्तियों का उपचार प्रायवेट अस्पतालों में चल रहा है। होम आईसोलेशन में रखे गए व्यक्तियों को कोविड-19 किट उपलब्ध कराई जा रही है। श्री शुक्ल ने होम आईसोलेषन में रह रहे व्यक्तियों से वीडियो काल के माध्यम से हाल जानने तथा उनके स्वास्थ्य का प्रतिदिन अपडेट लेने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार तथा लक्ष्यअनुरूप प्रतिदिन सेम्पल कलेक्षन के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा सावधानी ही बचाव है इस  बात का विश्वास जन सामान्य में पैदा किया जाना बेहद जरूरी है इसके लिए कोविड-19 के राज्य स्तरीय गाइड लाईन एवं दिशा निर्देशों का कडाई से पालन करते हुए गतिविधियां संचालित की जाएं।

Thursday, 26 November 2020

संविधान दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित कर दिलाई शपथ

भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान हैं- आकाश भैरवे,

कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर इछावर,

गौभूमि समाचार सीहोर। गुरुवार को राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के नेतृत्व में शहर के अंबेडकर पार्क में सविधान दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के स्मारक पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर प्रारंभ किया। भारतीय संविधान पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष आकाश भैरव ने बताया कि भारतीय संविधान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संविधानों में से एक है। जो सदियों पुरानी समाज में रही आसामान्यताओं को दूर कर सभी वर्गों और सभी धर्मों के नागरिकों को समान अधिकार दिया। जिसका श्रेय संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को जाता है। जिन्होंने बिना  किसी भेदभाव के दुनिया का सबसे बड़ा संविधान तैयार किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पदाधिकारियों और क्षेत्रवासियों ने शपथ लेकर संविधान के अनुसार चलने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के सचिव हरीओम बौद्ध ने बताया कि संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन भारत के संविधान मसौदे को अपनाया गया था। 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू होने से पहले 26 नवंबर 1949 को इसे अपनाया गया था। संविधान सभा के सदस्यों का पहला सेशन 9 दिसंबर 1947 को आयोजित हुआ। इसमें संविधान सभा के 207 सदस्य थे। संविधान की ड्रॉफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ बी आर अंबेडकर थे। इन्हें भारत के संविधान का निर्माता भी कहा जाता है। कार्यक्रम के दौरान महिला बिंग की अध्यक्ष कृष्णा सूर्यवंशी, हेमंत दोहोरे,पवन सूर्यवंशी, धनराज सिंह थरेले, वीरु जाटव, नीरज जाटव, सुरेश कुमार यादव, रामदीन बौद्ध ,गजराज जाटव, रोहित बौद्ध, सोनू बौद्ध, मोनू बोद्ध सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण सम्मिलित हुए थे।

Wednesday, 25 November 2020

स्वास्थ्य विभाग की अनोखी पहल अब प्रत्येक गांव में होगी प्रसव की सुविधा

 

कृष्णकांत दौहरे संवाददाता,

गौभूमि समाचार सीहोर। सिविल सर्जन से मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन की अभिनव योजना जनहितकारी योजनाओं में शामिल मातृत्व कल्याण की योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक गांव में प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वहां पर पदस्थ सीएचओ एवं एएनएम को और बेहतर तरीके से तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए जिला चिकित्सालय में प्रथम बैच एसबीआई स्किलड बर्थ अटेंडेंस प्रशिक्षण 9 नवंबर से 25 नवंबर को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण अंतर्गत प्रसव की जटिलता है और सामान्य प्रसव को और बेहतर सुरक्षित करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में एवं डॉक्टर सर्जन डॉक्टर आनंद शर्मा के मार्गदर्शन में डॉ, सुजाता परमार डॉ रचना राजपूत, श्रीमती संजू लता भार्गव के तकनीकी मार्गदर्शन में आज संपन्न हुआ। जिसमें श्यामपुर विकासखंड के साथ चुनाव एवं एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया जिनको सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक रूप से लेकर रूम ऑपरेशन थिएटर न्यूबॉर्न केयर कॉल में प्रशिक्षण दिया गया। इसके खास बात यह रही कि प्रत्येक प्रश्न आरती को प्रशिक्षण के दौरान तीन तीन सामान्य प्रसव स्वतंत्र रूप से कराए गए।

प्रसपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर निकाली रैली एसडीएम के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन

कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, 
                 तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए कार्यकर्ता
गौभूमि समाचार इछावर। कमजौर वर्ग की समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है,ग्रामीण कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं। कमजोर वर्ग के हित में ग्राम ढावला राय, ब्रिजिशनगर के मामलों सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इछावर विधानसभा प्रभारी राजेश मालवीय के नेतृत्व में नारेबाजी कर रैली निकालकर एसडीएम ब्रजेश सक्सेना के नाम तहसीलदार जिया फातिमा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते वक्त बताया की ग्राम ढावलाराय में कमजोर वर्ग के ग्रामीण बीते कई सालों से भूमि पर गांव से दूर कूड़ा कचरा डालते है। ताकि गांव में स्वच्छता का वातावरण बना रहे इस के बावजूद ग्राम के जनप्रतिनिधि एवं सचिव के द्वारा उक्त कमजोर वर्ग के ग्रामीणों से उक्त भूमि छोडऩे का दबाव बनाकर धमकया जा रहा है। जिस से ग्रामीण भयभीत है,वहीं ब्रिजिशनगर में जनप्रतिनिधि और शासन के नुमाईंदे भी कमजोर वर्ग को राहत नहीं दे रहे है। यह पर वर्षो से कमजोर वर्ग के किसान खेती कर रहे है,उसी जमीन पर ग्राम पंचायत के द्वारा गौशाला निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया है। जबकी गांव के पास अन्य सरकारी जमीन भी मौजूद है। बता दें कि क्षेत्र की दो सौ एकड़ सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा भी है। इस के बाद भी केवल जानबूझकर कमजोर वर्ग के ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। ग्रामीणों की अन्य प्रशासन से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए प्रसपा के द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे है। ज्ञापन सौपने वालों में भारतीय युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष जनम सिंह परमार, प्रसपा नेता रामेश्वर मालवीय, गौरव दुगारिया, बबलू कुमार, बालाकिशन, रामचरण, जगदीश मालवीय, रमेशचंद्र, कन्हैयालाल,हमीर सिंह, नर्मद सिंह,भादर सिंह,अमर सिंह, कमलेश, कुवंर सिंह, गोयल सिंह, संजय सिंह, प्रहलाद सिंह, शिवराज, मान सिंह, बाबूलाल, सजन सिंह, देव सिंह, बलराम जीवन सिंह, करण सिंह,शेर सिंह, मोर सिंह, रामनिवास आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Tuesday, 24 November 2020

सीहोर अवैध कॉलोनी पर चला जेसीबी का पंजा।

कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर,


कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने की कार्यवाही

गौभूमि समाचार सीहोर। सोमवार को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य जैन के निर्देशन में राजस्व विभाग के अमले द्वारा गणेश मंदिर के पीछे अवैध रूप से निर्मित की गई कॉलोनी पार्क मे कार्यवाही कर स्थल को पूर्व स्थिति में लाया गया। इस कॉलोनी का निर्माण चंद्रभान, शक्ति सिंह पुत्र मंसाराम द्वारा सिद्धि विनायक कॉलोनी नाम से लगभग 1 हेक्टेयर भूमि पर किया जा रहा था कॉलोनी विकास हेतु किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। साथी रेरा रजिस्ट्रेशन एवं कॉलोनाइजर लाइसेंस भी नहीं था।

Monday, 23 November 2020

महापरिनिर्वाण दिवस से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभाएं आयोजित।

कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर,

गौभूमि समाचार सीहोर/ इछावर। प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के नेतृत्व मे 6 दिसम्बर को होने वाले संविधान निर्माता शिल्पी डॉ बाबा साहब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर इछावर बस स्टैंड परिसर मे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभा के माध्यम से ग्रामीणों को अवगत कराया जा रहा है। रविवार को प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के सदस्यों द्वारा गांव शाहपुरा में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रसप के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान ने शहीद ओमप्रकाश मर्दानिया के शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीद मर्दानिया की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। विशेष अतिथि पार्टी जिला अध्यक्ष रामचरण दवरिया ने संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए जनसभा को संबोधित किया। विधानसभा प्रभारी राजेश मालवीया ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीणों से अपिल कि इछावर मैं 6 दिसंबर को होने बाले डॉ बाबा साहब अंबेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें आप सभी ग्रामीण अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। सरपंच मोतीलाल, राजाराम  मर्दानिया, बलवान सिंह, मदन लाल भादोंरिया, रामेश्वर मालवीय, धनराज पटेल, कमलेश मालवीय, देवकरण मालवीय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हुए थे।

वीरांगना झलकारी बाई की जयंती धूमधाम से मनाई

कृष्णकांत दौहरे,

गौभूमि समाचार सीहोर। राष्ट्रीय बौद्ध जिला महासभा के नेतृत्व में रविवार को वीरांगना झलकारी बाई की जयंती मनाई। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कृष्णा सूर्यवंशी ने वीरांगना झलकारी बाई की वीर गाथा पर प्रकाश डालते बताया कि वे साधारण सैनिक की तरह रानी लक्ष्मीबाई की सेना में शामिल हुई और अपने पराक्रम की बदौलत बाद में रानी लक्ष्मीबाई की विशेष सलाहकार एवं महिला सेनापति बनी। 1857 के विद्रोह के समय जनरल रोज ने अपनी सेना के साथ झांसी पर आक्रमण किया। रानी ने वीरता पूर्वक सैनिकों के साथ सामना किया। रानी कालपी में पेशवा द्वारा सहायता की प्रतीक्षा कर रही थी, लेकिन उन्हें कोई सहायता नहीं मिल सकी क्योंकि तात्या टोपे जनरल रोज से पराजित हो चुके थे। समय में झांसी के किले पर युद्ध के समय वीरांगना झलकारी बाई अपने आपको रानी लक्ष्मीबाई कहते हुए लड़ी ताकि रानी लक्ष्मीबाई आगे बढ़ सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुसुम बौद्ध, सुशीला बौद्ध, शशि कुमारी बौद्ध, अरुण बोद्ध, सरस्वती, संदली, शालिनी, सितारा, अरुणा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई थी।

Sunday, 22 November 2020

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने अमले के साथ किया पनीर फैक्ट्री का निरीक्षण

 कृष्णकांत दौहरे संवाददाता


गौभूमि समाचार सीहोर। रविवार को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य जैन ने जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट पर वहां उत्पादित किए जा रहे खाद्य पदार्थों की जांच की एवं व्यवस्था देखी। इस कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं औषधि नियंत्रक अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अनुविभागीय अधिकारी श्री जैन ने वहां उत्पादित किए जा रहे खाद्य पदार्थों की निर्माण विधि देखी और सभी उत्पादों जिनमें दूध, बटर, घी, दूध पाउडर, पनीर, पिज्जा चीज ब्लॉक और साईटिक एसिड सम्मिलित है के खाद्य एवं औषधि नियंत्रक अमले द्वारा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। श्री जैन ने फैक्ट्री में कार्यरत बेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को भी देखा साथ ही मैनेजर से वहां किए गए सुरक्षा उपायों की जानकारी ली एवं निर्देश भी दिए।

केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने किया मानसिक स्वास्थ्य एवं पुनर्वास संस्थान निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण

 कृष्णकांत दौहरे, संवाददाता सीहोर

गौभूमि समाचार सीहोर । सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकार थावरचंद गेहलोत द्वारा सीहोर में बनाए जा रहे राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं पुनर्वास संस्थान के निर्माणाधीन स्थल का शुक्रवार को अचानक निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक सीहोर सुदेश राय एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए थे। केंद्रीय मंत्री गेहलोत ने कहा कि संस्थान के निर्माण में तेजी लाएं क्योंकि कोरोनाकाल एवं शासकीय स्वीकृति के कारण निर्माण कार्य में उत्पन्न हुई बाधा के कारण कार्य निर्माण में काफी विलंब हो चुका है। उन्होंने ईईपीएचई एवं बिजली विभाग से निर्माणाधीन स्थल पर अति शीघ्र पानी एवं बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रोजेक्ट डायरेक्टर और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर रमेश कुमार से प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस पर विस्तृत चर्चा की एवं निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्ष सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Saturday, 21 November 2020

लोक सेवा केन्‍द्रों पर भी बनेंगे आयुष्‍मान कार्ड

कृष्णकांत दौहरे

गौभूमि समाचार सीहोर। बहुउद्देशीय नागरिक सुविधा केन्द्रों के रुप मे विकसित जिले के प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर स्थित लोक सेवा केन्द्र सीहोर, आष्टा, इछावर, नसरुल्लागंज, बुधनी, जावर, रेहटी, श्यामपुर में अब भारत सरकार की जनकल्याणकारी आयुष्मान योजना के पात्र हितग्राहियों के लाभार्थी कार्ड बनाये जाने प्रारंभ हो चुके है। योजना के लाभ के लिये पात्र हितग्राहियों को 30 रुपये में कार्ड बनाया जाकर प्रदाय किया जायेगा। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिये अपने निकटतम लोक सेवा केन्द्र पर संपर्क किया जा सकता है। योजना के लाभ के लिये शासन से निर्धारित न्यूनतम शुल्क पर जिले के सभी लोक सेवा केंद्र से आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया।

Friday, 20 November 2020

देवउठनी ग्यारस पर बाल विवाह रोकने हेतु दल गठित।

कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, 


गौभूमि समाचार सीहोर।  देवउठनी ग्यारस 25 नवंबर 2020 के अवसर पर विभिन्न समाजों द्वारा बड़ी संख्या में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है। इन आयोजनों में यदा-कदा बाल विवाह होने की संभावना रहती है। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा देवउठनी ग्यारस के अवसर पर बाल विवाह की सूचना के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम पर संबंधित प्रभारी अपने दल के साथ देवउठनी ग्यारस पर पूरे समय अपने कार्यक्षेत्र पर उपस्थित रहकर जैसे ही बाल विवाह की सूचना मिलती है तो नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। दल प्रभारी गठित दल के अतिरिक्त अपने स्तर से भी अपने क्षेत्र अंतर्गत अन्य स्टाफ को इस कार्य के लिए निर्देशित कर सकेंगे। कंट्रोल रूम प्रभारी प्राप्त सूचना संबंधित परियोजना अधिकारी को देंगे गठित दल अपने-अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत होने वाले सामूहिक विवाहों में वर-वधुओं की आयु के प्रमाण पत्रों का अवलोकन करेंगे। किसी भी परिस्थिति में वर की आयु 21 वर्ष से कम तथा वधु की आयु 18 वर्ष से कम न हो। वर-वधू की आयु कम पाए जाने पर बाल विवाह रोकने का प्रयास करेंगे अन्यथा वैधानिक कार्यवाही करेंगे। उड़न दस्तों के दलों द्वारा यदि उनके क्षेत्राधिकार में कोई बाल विवाह का प्रकरण पाया जाता है तो बाल विवाह करने वाले, बाल विवाह को प्रोत्साहित करने वाले, बाल विवाह में सम्मिलित बाराती, विवाह स्थल, गार्डन मालिक, टेंट हाउस मालिक, खाना बनाने वाले रसोईया क्रेटर, काजी- पंडित तथा पत्रिका छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस के मालिक के विरुद्ध भी बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की धारा 10 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Monday, 16 November 2020

जिला पंचायत के सभाकक्ष में शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन।


कृष्णकांत दौहरे, गौभूमि समाचार


सीहोर। रविवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में शहीद बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इछावर विधायक करण सिंह वर्मा द्वारा शहीद बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत पूर्व अध्यक्ष बाल आयोग मध्य प्रदेश निर्मला बारेला नगर पालिका अध्यक्ष अमिता अरोरा पूर्व जनपद अध्यक्ष नसरुल्लागंज श्री दुबे सहित जनजाति समाज के प्रतिनिधि श्री रमेश बारेला, लक्ष्मण बारेला, हरि सिंह आदि ने अपने उद्बोधन में शहीद बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संबोधित किया। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति व जनजाति व सामान्य वर्ग के व्यक्ति उपस्थित हुए थे।कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर अजय गुप्ता ने अपने उद्बोधन में शहीद बिरसा मुंडा के द्वारा समाज के प्रति योगदान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी कीर्ति दुबे, सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक अनिल श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के कई अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संचालन आदिम जाति कल्याण विभाग जिला संयोजक श्री हरि सिंह राजपाल ने किया एवं अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया। विज्ञापन



पशुपालकों ने मूर्ति पर दूध चढ़ाकर मवेशियों की सलामती की मांगी दुआ। नहीं लगा एक दिवसीय मेला,


भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में कतार बध्द प्रवेश करते श्रद्धालुगण


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर


गौभूमि समाचार सीहोरइछावर क्षेत्र के गांव देवपुरा मैं दीपावली के दूसरे दिन लगने वाला भगवान पशुपतिनाथ का मेला इस बार कोरोना संक्रमण के कारण नहीं लगा। हालांकि प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को भगवान पशुपतिनाथ की मूर्ति पर दूध चढ़ाने को लेकर छूट दी गई थी। इसके चलते दूरदराज गांवों व शहरों से श्रद्धालु दूध चढ़ाने बाराखंबा देवपुरा पहुंचे इस दौरान उन्होंने दूध चढ़ाने के साथ ही पशुपतिनाथ की पूजा अर्चना कर मवेशियों की सलामती की मंगलमय कामना की। इस बार मेले का आयोजन नहीं किए जाने से लोगों में निराशा भी दिखाई दी बता दें कि सदियों से दीपावली के दूसरे दिन गांव देवपुरा में भगवान पशुपतिनाथ के नाम पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आसपास क्षेत्र सहित दूरदराज गांवों और शहरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण प्रशासन ने मेले के आयोजन पर रोक लगा दी थी। महज दूध चढ़ाने और पूजा अर्चना को लेकर ही छूट दी गई। इसको लेकर भी प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके मेले में एसडीएम बृजेश सक्सेना, इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी, रेहटी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे, तहसीलदार जिया फातिमा, वन परीक्षेत्र रेंजर राजकुमार शिवहरे सहित कई वरिष्ठ अधिकारी स्वयं पूरे समय मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे।


Saturday, 14 November 2020

15 नवंबर को मनाई जाएगी शहीद बिरसा मुंडा की जयंती।


गौभूमि समाचार सीहोर।  मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है। कि 15 नवंबर को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रातः 12 बजे शहीद विरसा मुंडा जी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन की शौर्य गाथा से जनसभा को अवगत कराया जाएगा।



Wednesday, 11 November 2020

दीपावली त्यौहार के चलते मंडी में 6 दिन का अवकाश घोषित।


गौभूमि समाचार सीहोर । दीपावली त्यौहार के चलते जिले की कृषि उपज मंडियों मे 6 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। मंडी सचिव ने किसानों सेे अपील की हैै, वह अपनी उपज मंडी ना लाएं। नीलामी कार्य 6 दिनों के लिए पूर्णता बंद रहेगा। कृषि उपज मंडी समिति के सहायक संचालक व सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि द ग्रेट मर्चेंट एसोसिएशन मंडी व फसल सब्जी व्यापारी से प्राप्त पत्र के अनुसार दीपावली त्योहार के कारण 12 से 17 नवंबर 2020 तक मंडी प्रांगण में नीलामी कार्य बंद रखा जाएगा। जिले के समस्त किसानों से अपील की गई है, कि वह इस अवधि में अपनी कृषि उपज विक्रय के लिए नहीं लाएं।


विज्ञापन



Tuesday, 10 November 2020

जंगल में प्रवेश से रोका तो दौलतपुर चौकी पर पदस्थ वनरक्षक को पीटा।

कृष्णकांत दौहरे



घायल वनरक्षक शशिकांत जाटव


सीहोर/इछावर । रविवार की शाम को खिवनी अभ्यारण के दौलतपुर स्थित वन चौकी में पदस्थ वनरक्षक के साथ एक आरोपी द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। वनरक्षक की रिपोर्ट पर इछावर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार खिवनी अभ्यारण की दौलतपुर वन चौकी पर रविवार की शाम करीब सात बजे आरोपी मोसिम पिता मुजिम खां निवासी दौलतपुर पहुंचा और वहां अपनी बकरियां ढूंढने का कहकर जंगल में जाने लगा। इस पर चौकी में मौजूद वनरक्षक शशिकांत जाटव ने उसे जंगल में जाने से रोक दिया। इससे आक्रोशित होकर मौसिम ने वनरक्षक पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में वनरक्षक को हाथ पीट आदि में कई चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है। बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से खिवनी अभ्यारण की सीमा पर सीपीटी लाइन होने के साथ ही तार फेंसिंग हैं। बिना परमिशन के जंगल में प्रवेश करना अपराध है। इसके बावजूद अभ्यारण की सीमा पर बसे दौलतपुर सहित अन्य गांव के वन अपराधी चोरी छुपे जंगल में प्रवेश कर हरे भरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करते हैं। साथ ही कई अन्य अपराधों को भी अंजाम देते हैं। ऐसे में अक्सर वन माफिया और वन कर्मियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है। इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस विवाद के कारण जानने के लिए जांच कर रही है।


Saturday, 7 November 2020

सीहोर पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के बाराखंबा का भ्रमण किया।


कृष्णकांत दोहरे की रिपोर्ट,


इछावर।  शनिवार को पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस चौहान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव, एसडीओपी नसरुल्लागंज प्रकाश मिश्रा, रक्षित निरीक्षक सीहोर कविता डामोर, निरीक्षक इछावर उषा मरावी, सूबेदार देव नारायण पांडे एवं अन्य स्टाफ के साथ इछावर क्षेत्र के पशुपतिनाथ मंदिर बाराखंबा का भ्रमण कर कोविड-19 को दृष्टिगत रखते इस बार मेले का आयोजन नहीं हो रहा है। इसके चलते क्षेत्र के आसपास के श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए। समिति के सदस्यों एवं उपस्थित अधिकारियों के साथ चर्चा कर निम्न बातों पर ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। श्रद्धालुगण मंदिर परिसर में पंक्तिबध्द तरीके से ही प्रवेश करेंगे, जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समुचित बैरिकेटिंग लगाने की व्यवस्था मंदिर के भीतर श्रद्धालुओं के दर्शन वाले कॉरिडोर में रेलिंग लगाने की उचित व्यवस्था। मंदिर में नारियल फोड़ने की व्यवस्था प्रथक से बनाई जाने चाहिए। दूध चढ़ाने वाले श्रद्धालुगण ध्यान रखें मंदिर परिसर में गीला होने की वजह से लोगों के फिसलने की संभावना बनी रहेगी आराम से मंदिर परिसर में प्रवेश करें, कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करें।


युवा विकास मंडल संस्था द्वारा गरीब वर्ग को राशन सामग्री वितरण की गई।

कृष्णकांत दौहरे प्रेस रिपोर्टर,



इछावर।  शुक्रवार को महिला बाल विकास अधिकारी एवं पुलिस बल के सिपाहियों द्वारा युवा विकास मंडल संस्था के नेतृत्व में गरीब बालक बालिकाओं के परिवार को राशन सामग्री तथा पोषण आहार वितरण किया। कार्यक्रम सामाजिक संस्था युवा विकास मंडल द्वारा पाल हेमलिन फाउंडेशन के सहयोग से संस्था राजेंद्र सिंह मेवाड़ा के मार्गदर्शन में इछावर के हनुमान धर्मशाला सेवा समिति पुराना बस स्टैंड इछावर में महिला बाल विकास अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें उत्तरा तिवारी ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि संस्था पिछले कई वर्षों से समाज के जन कल्याण का कार्य करती आ रही है। संस्था का उद्देश्य गरीब वर्ग के बच्चों को पोषण एवं राशन आहार वितरण किया जना है। एस.आई अजय ओझा ने बताया की संस्था युवा विकास मंडल बहुत अच्छा कार्य कर रही है। ग्राम भगवतपुर, रामनगर, कालापीपल, भांंऊखेड़ी, लसूडिया कांंगर आदि गांव के 56 परिवारों को राशन सामग्री एवं पोषण आहार का वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के कार्यकर्ता जिला समन्वयक लखन वेध, परियोजना अधिकारी नजमा खान, ब्लॉक समन्वयक शोभाल सिंह बड़ोदिया, सैनिक दिलीप सिंह, सूरज सिंह, सतीश मेवाड़ा, बबीता परमार, रामगोपाल बामणिया, एवं गरिमा केंद्र प्रेरक धर्मेंद्र बामणिया, प्रमिला राव, धर्मेंद्र पंचलानिया आदि कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।


शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में निःशुल्क प्रवेश प्रारंभ।


कृष्णकांत दौहरे प्रेस रिपोर्टर,


सीहोर।  म.प्र शासन तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत डॉ बाबासाहेब आंबेडकर योजना अंतर्गत संचालित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीहोर में अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं के 3 वर्षीय पाठ्यक्रम कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग तथा मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में निशुल्क प्रवेश प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन के माध्यम से चल रही है। प्रदेश की अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं के लिए निशुल्क प्रवेश के साथ ही निशुल्क छात्रावास, भोजन, पुस्तकों के साथ ही प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पंकज जैन ने बताया कि इच्छुक छात्राएं दिनांक 10 नवंबर से 16 नवंबर 2020 तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से डॉ बाबासाहेब आंबेडकर योजना अंतर्गत डिप्लोमा पाठ्यक्रम मे अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। साथ ही दिनांक 19 नवंबर से 20 नवंबर 2020 तक संस्था में अपने अभिभावक के साथ सभी मूल दस्तावेजों के साथ संस्था में उपस्थित होवे। छात्राओं को यदि पंजीयन में कोई समस्या आती है, तो वहां संस्था में आकर संपर्क कर सकते हैं। छात्राओं को कंप्यूटर साइंस में प्रवेश हेतु कक्षा दसवीं गणित व विज्ञान के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, तथा मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में प्रवेश हेतु किसी भी संकाय में कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। संस्था प्राचार्य ने बताया कि इस बार कोविड-19 के कारण संस्था में प्रवेश कम होने की स्थिति में अन्य वर्ग की छात्राओं को भी निःशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। वहां भी अपना पंजीयन कराकर संस्था में प्रवेश हेतु संपर्क कर सकती हैं।


Friday, 6 November 2020

जांबाज पुलिस सिपाहियों सहित ग्रामीणों को नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया।


पुलिस विभाग की अनोखी पहल,


सीहोर/इछावर । सीहोर जिला पुलिस ने अब गंभीर मामलों में पुलिस का सहयोग करने वाले आमजनों के सम्मानित करने की शानदार पहल की शुरुआत की है। जिससे आने वाले समय में आमजनों द्वारा पुलिस का बेझिझक सहयोग करने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय में सम्मानित कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस के जांबाज सिपाहियों सहित ग्रामीणों को सम्मानित किया। जिले में यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें पुलिस बल के अधिकारियों द्वारा आम ग्रामीणों को भी पुष्प मालाएं एवं पुरस्कृत राशि देकर सम्मान किया गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों इछावर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम ब्रिजिशनगर  की 9 वर्षीय बालिका का अपहरण हो गया था, जिसमें आरोपी बालिका को लेकर जंगल में भाग गया था। बता दें कि मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर इछावर थाना पुलिस बल मौके वाले स्थान पर पहुंचा, जहां कुछ ग्रामीणों ने भी पुलिस बल का सहयोग कर बालिका के आरोपी को पकड़ वया। पिछले दिनों हुई अपहरण की घटना में पुलिस बल के साथ ग्रामीणों ने कंधे से कंधा मिलाकर बालिका के अपहरण मामले की गुत्थी कुछ चंद मिनटों में ही सुलझा दि। जानकारी के अनुसार इछावर क्षेत्र के ब्रिजिशनगर के गांव धाईखेड़ा के जंगल से बालिका को आरोपी सहित ग्रामीणों के साथ निरीक्षक उषा मरावी और उनकी टीम ने सुरक्षित ढूंढ निकाला था। मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस अफसर मौके पर तत्काल पहुंच गए थे। इस कार्य में पुलिस का सहयोग करने वाले ग्रामीणों के साथ ही पुलिस टीम को भी पुलिस अधीक्षक शशिन्द्र एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव द्वारा कार्यालय में सम्मानित कर प्रोत्साहन स्वरूप नगद राशि प्रदान की गई। सम्मानित पुलिस टीम इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी, उपनिरीक्षक जिनास्तिका धुर्वे, आरक्षक चरण सिंह, आरक्षक मोती स्वामी, सैनिक विक्रम सिंह, सैनिक जगदीश प्रसाद, सैनिक छगन लाल, सहित सम्मानित होने वाले ग्रामीण राम नारायण राठौर, इंदर राठौर, विजय मालवीय निवासी ब्रिजिशनगर आदि को सम्मानित किया।


ग्रामीणों को अब गांव में ही मिलेगी शासकीय योजनाओं की जानकारी और सेवाएं।

इछावर से कृष्णकांत दौहरे की रिपोर्ट,



सेंटर का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक करण सिंह वर्मा


इछावर।  शासकीय योजनाओं की जानकारी और समस्त विभागोंं की सुविधाएं प्राप्त करने के लिए ग्रामीणों को अब विकासखंड के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्हें यह सुविधा गांव मे ही महात्मा गांधी सेवाा केंद्र मुहैया कराई जाएगी। इछावर जनपद पंचायत ब्रिजिशनगर पंचायत मेे गुरुवार को इस केंद्र का शुभारंभ किया गया है। केंद्र का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा द्वारा किया गया डिजिटल इंडिया केेेे अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों को गांव में ही समस्त शासकीय कार्यालयों की सेवा और जानकारी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उचित शुल्क पर मुहैया कराई जा सकेगी। ग्रामीण को इन सुविधाओं केेेे लिए विकासखंड के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे साथ ही पारदर्शिता क्षमता और विश्वसनीयता में भी वृद्धि होगी अभी ब्लॉक मैं प्रथम केंद्र ब्रिजिशनगर में आरंंभ किया गया हैं। केंद्र का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। जिसमें विधायक करण सिंह वर्मा, भाजपा नेता कैलाश सुराना, सरपंच गुड्डी बाई राठौर, सरपंच प्रतिनिधि ज्ञान सिंह राठौड़, सचिव राधेश्याम मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हुए थे।


Monday, 2 November 2020

पुष्प मालाएं अर्पित कर युवा समाजसेवियों ने दी श्रद्धांजलि।


गौभूमि समाचार सतना। सोमवार को युवा समाजसेवियों द्वारा रैगांव विधानसभा क्षेत्र के पोंडी खाम्ह निवासी वरिष्ठ समाजसेवी भगवान दीन डोहर के घर पहुंच कर उनकी पत्नी स्वर्ग संपत बाई डोहर उम्र 55 वर्ष पुष्पमाला अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात है रविवार को थ्रेसर से दुर्घटनाग्रस्त होने पर जिला चिकित्सालय सतना जाते समय रास्ते में संपत बाई का निधन हो गया था। निधन की खबर सुन सारे गांव का गमहिन माहौल हो गया। ऐसे मे समाजसेवियों द्वारा अंतर्दृष्टि कार्यक्रम में शामिल होकर पुष्प मालाएं अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर दुखत परिवार को इस विकट समय पर दुख सहन करने की सहनशक्ति प्रधान हो ऐसी भावनाएं व्यक्त की। युवा समाजसेवी पूर्व जिला सचिव बसपा राजेंद्र डोहर, बसपा चित्रकूट विधानसभा अध्यक्ष पुष्पेंद्र डोहर, वरिष्ठ समाजसेवी रामलोलार डोहर झरी, वरिष्ठ समाजसेवी जयपाल डोहर, सुंदरलाल डोहर, रामस्वरूप डोहर, संतोष डोहर, लाला प्रसाद डोहर, गुलाब डोहर, मुन्ना दाहिया, धवेंद्र डोहर आदि अन्य सामाजिक लोगों मौजूद हुए थे।