कृष्णकांत दौहरे, संवाददाता सीहोर
गौभूमि समाचार सीहोर । सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकार थावरचंद गेहलोत द्वारा सीहोर में बनाए जा रहे राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं पुनर्वास संस्थान के निर्माणाधीन स्थल का शुक्रवार को अचानक निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक सीहोर सुदेश राय एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए थे। केंद्रीय मंत्री गेहलोत ने कहा कि संस्थान के निर्माण में तेजी लाएं क्योंकि कोरोनाकाल एवं शासकीय स्वीकृति के कारण निर्माण कार्य में उत्पन्न हुई बाधा के कारण कार्य निर्माण में काफी विलंब हो चुका है। उन्होंने ईईपीएचई एवं बिजली विभाग से निर्माणाधीन स्थल पर अति शीघ्र पानी एवं बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रोजेक्ट डायरेक्टर और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर रमेश कुमार से प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस पर विस्तृत चर्चा की एवं निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्ष सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment