Monday, 23 November 2020

वीरांगना झलकारी बाई की जयंती धूमधाम से मनाई

कृष्णकांत दौहरे,

गौभूमि समाचार सीहोर। राष्ट्रीय बौद्ध जिला महासभा के नेतृत्व में रविवार को वीरांगना झलकारी बाई की जयंती मनाई। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कृष्णा सूर्यवंशी ने वीरांगना झलकारी बाई की वीर गाथा पर प्रकाश डालते बताया कि वे साधारण सैनिक की तरह रानी लक्ष्मीबाई की सेना में शामिल हुई और अपने पराक्रम की बदौलत बाद में रानी लक्ष्मीबाई की विशेष सलाहकार एवं महिला सेनापति बनी। 1857 के विद्रोह के समय जनरल रोज ने अपनी सेना के साथ झांसी पर आक्रमण किया। रानी ने वीरता पूर्वक सैनिकों के साथ सामना किया। रानी कालपी में पेशवा द्वारा सहायता की प्रतीक्षा कर रही थी, लेकिन उन्हें कोई सहायता नहीं मिल सकी क्योंकि तात्या टोपे जनरल रोज से पराजित हो चुके थे। समय में झांसी के किले पर युद्ध के समय वीरांगना झलकारी बाई अपने आपको रानी लक्ष्मीबाई कहते हुए लड़ी ताकि रानी लक्ष्मीबाई आगे बढ़ सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुसुम बौद्ध, सुशीला बौद्ध, शशि कुमारी बौद्ध, अरुण बोद्ध, सरस्वती, संदली, शालिनी, सितारा, अरुणा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई थी।

No comments:

Post a Comment