Tuesday, 24 November 2020

सीहोर अवैध कॉलोनी पर चला जेसीबी का पंजा।

कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर,


कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने की कार्यवाही

गौभूमि समाचार सीहोर। सोमवार को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य जैन के निर्देशन में राजस्व विभाग के अमले द्वारा गणेश मंदिर के पीछे अवैध रूप से निर्मित की गई कॉलोनी पार्क मे कार्यवाही कर स्थल को पूर्व स्थिति में लाया गया। इस कॉलोनी का निर्माण चंद्रभान, शक्ति सिंह पुत्र मंसाराम द्वारा सिद्धि विनायक कॉलोनी नाम से लगभग 1 हेक्टेयर भूमि पर किया जा रहा था कॉलोनी विकास हेतु किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। साथी रेरा रजिस्ट्रेशन एवं कॉलोनाइजर लाइसेंस भी नहीं था।

No comments:

Post a Comment