Wednesday, 25 November 2020

प्रसपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर निकाली रैली एसडीएम के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन

कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, 
                 तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए कार्यकर्ता
गौभूमि समाचार इछावर। कमजौर वर्ग की समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है,ग्रामीण कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं। कमजोर वर्ग के हित में ग्राम ढावला राय, ब्रिजिशनगर के मामलों सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इछावर विधानसभा प्रभारी राजेश मालवीय के नेतृत्व में नारेबाजी कर रैली निकालकर एसडीएम ब्रजेश सक्सेना के नाम तहसीलदार जिया फातिमा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते वक्त बताया की ग्राम ढावलाराय में कमजोर वर्ग के ग्रामीण बीते कई सालों से भूमि पर गांव से दूर कूड़ा कचरा डालते है। ताकि गांव में स्वच्छता का वातावरण बना रहे इस के बावजूद ग्राम के जनप्रतिनिधि एवं सचिव के द्वारा उक्त कमजोर वर्ग के ग्रामीणों से उक्त भूमि छोडऩे का दबाव बनाकर धमकया जा रहा है। जिस से ग्रामीण भयभीत है,वहीं ब्रिजिशनगर में जनप्रतिनिधि और शासन के नुमाईंदे भी कमजोर वर्ग को राहत नहीं दे रहे है। यह पर वर्षो से कमजोर वर्ग के किसान खेती कर रहे है,उसी जमीन पर ग्राम पंचायत के द्वारा गौशाला निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया है। जबकी गांव के पास अन्य सरकारी जमीन भी मौजूद है। बता दें कि क्षेत्र की दो सौ एकड़ सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा भी है। इस के बाद भी केवल जानबूझकर कमजोर वर्ग के ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। ग्रामीणों की अन्य प्रशासन से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए प्रसपा के द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे है। ज्ञापन सौपने वालों में भारतीय युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष जनम सिंह परमार, प्रसपा नेता रामेश्वर मालवीय, गौरव दुगारिया, बबलू कुमार, बालाकिशन, रामचरण, जगदीश मालवीय, रमेशचंद्र, कन्हैयालाल,हमीर सिंह, नर्मद सिंह,भादर सिंह,अमर सिंह, कमलेश, कुवंर सिंह, गोयल सिंह, संजय सिंह, प्रहलाद सिंह, शिवराज, मान सिंह, बाबूलाल, सजन सिंह, देव सिंह, बलराम जीवन सिंह, करण सिंह,शेर सिंह, मोर सिंह, रामनिवास आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment