Sunday, 29 November 2020

जवान की मौत संदिग्ध,आज ससम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

नगरवासियों ने नम आंखों से दी जवान को अंतिम विदाई, 

कृष्णकांत दौहरे आज़ाद संवाददाता,

गौभूमि समाचार इछावर । सेना के पंचम वाहिनी में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ इछावर नगर के वीर सपूत विनोद पंवार की दो दिन पहले मौत हो गई थी। जिसका पार्थिव शरीर रविवार की सुबह को इछावर लाया गया। जहां आज उनका ससम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । उधर जवान को मौत संदिग्ध बताई जा रही है। सेना के एक अधिकारी के अनुसार म्रतक जवान दो दिन से केम्प से लापता था। जिसका शव तीसरे दिन खून से लतपथ केम्प से कुछ मीटर दूर एक तीन मंजिला इमारत के नीचें ओंधे मूंह पडा हुआ मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसकी जांच की जा रही है। नम आंखो से दी जवान को अंतिम विदाई। जब जवान का पार्थिव शरीर इछावर नगर में लाया गया तो सभी नगर वासियों सहित दूर दराज के लोगो ने आकर नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजली दी और पुष्प से वर्षा की गई।

No comments:

Post a Comment