Monday, 23 November 2020

महापरिनिर्वाण दिवस से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभाएं आयोजित।

कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर,

गौभूमि समाचार सीहोर/ इछावर। प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के नेतृत्व मे 6 दिसम्बर को होने वाले संविधान निर्माता शिल्पी डॉ बाबा साहब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर इछावर बस स्टैंड परिसर मे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभा के माध्यम से ग्रामीणों को अवगत कराया जा रहा है। रविवार को प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के सदस्यों द्वारा गांव शाहपुरा में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रसप के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान ने शहीद ओमप्रकाश मर्दानिया के शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीद मर्दानिया की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। विशेष अतिथि पार्टी जिला अध्यक्ष रामचरण दवरिया ने संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए जनसभा को संबोधित किया। विधानसभा प्रभारी राजेश मालवीया ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीणों से अपिल कि इछावर मैं 6 दिसंबर को होने बाले डॉ बाबा साहब अंबेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें आप सभी ग्रामीण अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। सरपंच मोतीलाल, राजाराम  मर्दानिया, बलवान सिंह, मदन लाल भादोंरिया, रामेश्वर मालवीय, धनराज पटेल, कमलेश मालवीय, देवकरण मालवीय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हुए थे।

No comments:

Post a Comment