Sunday, 22 November 2020

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने अमले के साथ किया पनीर फैक्ट्री का निरीक्षण

 कृष्णकांत दौहरे संवाददाता


गौभूमि समाचार सीहोर। रविवार को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य जैन ने जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट पर वहां उत्पादित किए जा रहे खाद्य पदार्थों की जांच की एवं व्यवस्था देखी। इस कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं औषधि नियंत्रक अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अनुविभागीय अधिकारी श्री जैन ने वहां उत्पादित किए जा रहे खाद्य पदार्थों की निर्माण विधि देखी और सभी उत्पादों जिनमें दूध, बटर, घी, दूध पाउडर, पनीर, पिज्जा चीज ब्लॉक और साईटिक एसिड सम्मिलित है के खाद्य एवं औषधि नियंत्रक अमले द्वारा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। श्री जैन ने फैक्ट्री में कार्यरत बेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को भी देखा साथ ही मैनेजर से वहां किए गए सुरक्षा उपायों की जानकारी ली एवं निर्देश भी दिए।

No comments:

Post a Comment