Wednesday, 30 December 2020
भाजपा विधायक करणसिंह वर्मा कोरोना पॉजिटिव।
Tuesday, 29 December 2020
सांसद ने कई कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।
कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार इछावर। लोकसभा सांसद रमाकांत भार्गव द्वारा विधायक करण सिंह वर्मा की मौजूदगी में इछावर क्षेत्र को कई सौगातें दी, जिनमें लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग म.प्र. शासन अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर में आवासगृहों का निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जिसकी स्वीकृत राशि 231.45 लाख है। नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. शासन नगर परिषद इछावर के नवीन कार्यालय भवन का भूमि पूजन किया जिसकी प्रस्तावित लागत 92.25 लाख है, वार्ड क्रं. 12 में मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी सेन्टर निर्माण कार्य का भूमिपूजन जिसकी प्रस्तावित लागत 12.04 लाख है का भूमि पूजन किया। इसी के साथ सांसद श्री भार्गव द्वारा ग्राम पंचायतों में लाखों के कामों का लोकार्पण किया जिसमें भाउखेड़ी के आंगनबाडी निर्माण कार्य के लिए 7.80 लाख, दीवडि़या के नक्षत्र वाटिका 7.35 लाख, फांगिया के चबूतरा सह टीनशेड निर्माण 1.50 लाख, फांगिया सी.सी. रोड 4 लाख, गुराडी के चबूतरा सह टीन शेड निर्माण के लिए 1.50 लाख, गुराडी में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 5.99 लाख के कार्यो का लोकार्पण किया। इस अवसर पर इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, एसडीएम बृजेश सक्सेना, तहसीलदार जिया फातिमा, थाना प्रभारी उषा मरावी, ओ.पी.वर्मा, कैलाश सुराना, पप्पू नागर, अनार सिंह, चन्द्र प्रकाश वर्मा, लक्ष्मी नारायण सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
Wednesday, 23 December 2020
कंप्यूटर ऑपरेटर की मनमानी को लेकर छात्र संगठन ने दिया ज्ञापन।
Tuesday, 22 December 2020
31 दिसंबर तक भर सकते है, एग्जाम फार्म, अब सिर्फ 100 रुपये देने होंगे।
गौभूमि समाचार भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं व बारहवीं परीक्षा फार्म 100 रुपये लेट फीस के साथ 31 दिसंबर तक भर सकते हैं। मंडल ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के साथ सोमवार को हुई बैठक के बाद निर्णय लिया। मंडल ने आदेश जारी किया कि बोर्ड परीक्षा का फार्म 31 दिसंबर तक सामान्य शुल्क 900 रुपये के साथ 100 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। वहीं 1 से 15 जनवरी 2021 तक फार्म भरने पर 2 हजार रुपये और 16 से 31 जनवरी तक 5 हजार रुपये लेट फीस जमा करने होंगे। इसके बाद भी यदि कोई विद्यार्थी फार्म भरने से रह जाता है तो वह परीक्षा शुरू होने से एक माह पहले तक विलंब शुल्क 10 हजार रुपये देकर भर सकता है। अभी तक 31 दिसंबर तक दो हजार रुपये और 31 जनवरी तक विलंब शुल्क पांच हजार रुपये देने थे। बैठक में एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया से परीक्षा फार्म भरने की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की, जिसके लिए उन्होंने इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अब जिन्हें फार्म भरना है वे लेट फीस के साथ फार्म भर सकते हैं। फिर मंडल ने शाम को आदेश जारी कर लेट फीस 100 स्र्पये के साथ परीक्षा फार्म 31 जनवरी तक भरने का आदेश जारी कर दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ फार्म भरने के निर्णय का स्वागत किया। साथ ही आंदोलन करने के निर्णय को निरस्त कर दिया। बता दें, कि प्रदेश के करीब 3 लाख विद्यार्थी फार्म भरने से चूक गए हैं। अब वे 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क देकर फार्म भर सकते हैं।
Saturday, 19 December 2020
सरपंच ने वर्चुअल मीटिंग का आयोजन कर, पंचायत के विकास कार्य से आमजन को अवगत कराया।
कृष्णकांत दौहरे संवाददाता,
गौभूमि समाचार इछावर। ग्राम पंचायत जामली में किसान सम्मेलन की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें रायसेन में आयोजित प्रदेश स्तरीय कृषि महा सम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को ऑनलाइन संबोधित किया। जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वनक्लिक के माध्यम से वर्ष 2020 में खराब हुई खरीफ फसलों की क्षति के लिए रायसेन सहित प्रदेश के लगभग 35 लाख 50 हजारों से अधिक किसानों के बैंक खातों में सोलह सौ करोड रुपए से अधिक राहत राशि के विषय में आमजन को ग्राम पंचायत के माध्यम से मीटिंग आयोजित कर अवगत कराया। पंचायत सरपंच फेराग सिंह के विकास कार्य मैं प्रति सजगता का रुख अपनाते हुए उनके कार्यकाल में मुक्तिधाम मरम्मत निर्माण, पंचायत सीसी सड़क, खेल मैदान निर्माण, मुख्य मार्ग पर पौधे, खेत कुआं कच्ची सड़क, आदि उपलब्धियों को संपूर्ण ग्रामीणों ने सराहना की। मीटिंग में सरपंच फेराग सिंह, सचिव आशाराम बारेला, रो.स मगन बारेला, अध्यक्ष बहादुर सिंह, प्रेरक देवेंद्र ठाकुर, मीडिया प्रभारी कृष्णकांत दौहरे, किसान रामनिवास ध्रुवे, निवास परते, ओमप्रकाश बैरागी,धर्म सिंह, अर्जुन सिंह, गबुसिंह, कैलाश, मोहन सिंह, अशोक सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
भारतीय प्रहार महायज्ञ दिवस का आयोजन आष्टा में हुआ संपन्न
गौभूमि समाचार सीहोर। विजय दिवस के अवसर पर हर वर्ष अखिल भारतीय प्रहार महायज्ञ दिवस मनाया जात है। इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आष्टा शाखा पर दण्ड प्रहार महायज्ञ का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता गोपाल दास राठी ने कहा कि महाराणा प्रताप की बाजुओं में इतना दम था कि उन्होंने तलवार के एक ही वार से बहलोल खान को जिरह-बख्तर, घोड़े सहित काट डाला। देवकरण मालवीय (पहलवान ) द्वारा बताया गया कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपनी तलवार के बल पर आदिलशाही और मुगलशाही से टक्कर लेते हुए हिंदू साम्राज्य की स्थापना की थी। हम उन्हीं महान पूर्वजों के वंशज हैं। हमारी भुजाओं में वैसा ही बल चिर स्थाई रहे, हम क्षमतावान बने रहें, इसके लिए संघ ने कुछ वर्षों से अनूठा प्रयत्न प्रारंभ किया है। जिसे हम प्रहार महायज्ञ के रूप में मनाते है। 16 दिसंबर 1971 को भारत की पराक्रमी सेना ने पाकिस्तान की सेना के 97,368 सैनिकों को आत्मसमर्पण के लिए विवश कर दिया था। इतिहास का यह एक बिरला ही उदाहरण है। जिस तरह सेना देश की सीमाओं की रक्षा करती है, उसी तरह हमें भी देश की आंतरिक सुरक्षा का ध्यान रखना होगा। इस गौरवशाली दिवस पर स्वयंसेवकों के बल और सामर्थ्य में वृद्धि तथा उनमें विजिगीषु वृत्ति उत्पन्ना करने के उद्देश्य से संघ प्रतिवर्ष 16 दिसंबर को प्रहार महायज्ञ कार्यक्रम आयोजिन करता है। इस प्रहार महायज्ञ में 200 स्वयंसेवकों द्वारा 250000 प्रहार लगाए गए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पारसमल सिंघवी ,ललित नागौरी, राकेश सुराणा,देवकरण मालवीय (पहलवान) , राजेन्द्र सोलंकी, दिलीप महाकाल, सुरेश सुराणा, गणेश सोनी, नीलेश खंडेलवाल, गुरुचरण परमार, रामचरण मालवीय, रमेश मालवीय, पुरषोत्तम चंदनानी एवं समस्त संघ परिवार के लोग मौजूद रहे ।
Wednesday, 16 December 2020
जिले के गांवों में बन रहे शहरों जैसे स्वच्छता परिसर,
कृष्णकांत दौहरे संवाददाता इछावर,
गौभूमि समाचार सीहोर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (अंतर्गत) गामीण क्षेत्र में स्वच्छता की निरंतरता हेतु जनपद पंचायत इछावर के 40 ग्रामों में सामुदायिक स्वच्छता परिसरों (सीएससी)का निर्माण ग्राम पंचायतों द्वारा किया जा रहा हैं। इन स्वच्छता परिसरों के बनने से जहां एक ओर आम ग्रामीणजन उनके मेहमानों बाहर से आने वाले यात्रियों व हाट बाजार में आने वाले लोगों को राहत मिलेगी तो वहीं ग्रामीण ग्रामों में स्वच्छता भी आएगी। इन स्वच्छता परिसर में स्वच्छता व जलापूर्ति आदि की सुविधाएं ग्राम पंचायत द्वारा स्व सहायता समूहों के माध्यम से सुनिश्चित की जावेगी। जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह के सतत मार्गदर्शन में ऐसा ही एक परिसर जनपद इछावर की ग्राम पंचायत ब्रिजिशनगर हाल ही में बनकर तैयार हुआ है। जिले में बनने वाला यह प्रथम सामुदायिक स्वच्छता परिसर है। इस स्वच्छता परिसर के बनने से 5000 से अधिक आबादी वाले इस ग्राम के रह वासियों सहित बाहर से आने वाले यात्रियों व दुकान दारों को बढ़ी राहत मिली है। जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन के अनुसार इछावर जनपद अंतर्गत गाम पंचायत ब्रिजिशनगर, वीरपुरडेम, बावड़ियाचोर, बलोंडिया, अबिदाबाद, लोहापठार, लोटिया, सोहनखेड़ा, कांकड़खेड़ा, भाऊंखेड़ी, अमलाहा, धामंदा, नरसिंहखेड़ा,अलीपुर, रामनगर, गोलुखेड़ी, बिशनखेड़ी, तोरनिया, नादान, ढाबलाराय, नांगली, निपानियां, सिराड़ी, लसूड़ियाराम, सेमलीजदीद, झालकी, नयापुरा, दुदलई, झरखेड़ा, बरखेड़ाकर्मी, ढाबलामाता, बिछौली, पांगराखाती, पालखेड़ी, आर्या, मोलगा, चैनपुरा, कालापीपल, बोरदीकलां, बावड़ियागौसाई आदि ग्रामों में सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्मित किये जा रहे हैं। यह स्वच्छता परिसर निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो इसके लिए सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। सीईओ जिला पंचायत हर्ष सिंह बताते है कि - इन स्वच्छता परिसरों का फ्रंट एलिवेशन आकर्षक रखा गया है, ताकि ग्राम में आने वाले बाहरी व्यक्तियों को शहरों में बनने वाले स्वच्छता परिसरों जेसा अनुभव हो और वह इन परिसरों को स्वच्छ बनाए रखने में ग्राम पंचायत की सहायता करें। इन स्वच्छता परिसरों का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण हो इसके लिए सतत मॉनिटरिंग जिला स्तर से की जा रही है।
Monday, 14 December 2020
फिट इंडिया मूमेंट के अन्तर्गत निकाली गई प्रभात फेरी
तहसील स्तर पर अनुसूचित जाति जनजाति नाजी संघ का गठन किया।
कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर,
सीहोर/ नसरुल्लागंज। रविवार को अनुसूचित जाति जनजाति युवा छात्र छात्राओं ने एक बैठक आयोजित कर संगठन का गठन किया। जिसमें नाजी संघ के जिला अध्यक्ष शुभम कचनेरिया ने डॉ.बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर महापुरुषों के विचार से सभा को संबोधित कर क्षेत्र में अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ (नाजी) का गठन किया। जिसमें तहसील अध्यक्ष गुलशन वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष नितिन मसकोले, उपाध्यक्ष शिवम् पेठारी, महासचिव अनील बकोरिया, सचिव शुभम नागरे, प्रवक्ता धर्मेंद्र हरियाले, संगठन मंत्री दीपक मेहरा, अशोक कुमार आदि पदाधिकारी नियुक्त किए गए। इस अवसर पर केवलराम सोनिया,कमल कीर,धरम सिंह मेहरा, रामपाल बांकरिया, गबुलाल सरसवाल, संजीव बौद्ध, मनीष सूर्यवंशी,बी एस भदोरिया,जे पी पेठारी, आनंद मेहरा, बहादुर सिंह बगाना, संतोष बरखने, शुभम पेठारी, राकेश धनवारे,सावन सरसवाल, आदि ने पदाधिकारियों को बधाई दी।
Sunday, 13 December 2020
वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश।
Wednesday, 9 December 2020
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने दिए सख्त निर्देश।
गौभूमि समाचार भोपाल। पंचायत सचिव व रोजगार सहायक सोमवार गुरुवार को पंचायत मुख्यालय में उपस्थित रहे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत सचिवो व रोजगार सहायकों को निर्देश दिए है कि वे सप्ताह में प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय में बैठ कर कार्य संपादित करें। मंत्री श्री सिसोदिया ने सभी जनपद पंचायत के कार्यपालन अधिकारियों को इस संबंध में सतत निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं। सभी सचिव व रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मुख्यालय में रहकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देवे जानकारी के अभाव में ग्रामीण जन योजनाओं का लाभ होने से वंचित रह जाते है वे वहां उपस्थित रहकर उनके आवेदन आदि प्राप्त करे। यदि नियत दिनांक को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित नहीं रहते है, तो ऐसी दशा में संबंधित जनपद पंचायत व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उत्तरदायी माना जाकर उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।
Tuesday, 8 December 2020
हरियाली और सुंदरता के लिए बीआरसी परिसर में रोपे पौधे,
परिसर में विभिन्न प्रजाति के सजावटी व छायादार पौधे रोपे,
कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार सीहोर। इछावर के जनपद शिक्षा केंद्र में पिछले दिनों पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों सहित बीआरसी अमले द्वारा परिसर में विभिन्न प्रजाति के सजावटी व छायादार पौधे रोपे गए साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए टिगार्ड भी लगाए गए सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक व पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा मुख्य अतिथि व भाजपा वरिष्ठ नेता कैलाश सुराणा मंडल अध्यक्ष पप्पू नागर व युवा नेता भूपेंद्र सिंह सिसोदिया विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे कार्यक्रम के दौरान अतिथियों सहित बीईओ मानसिंह नेटी बीआरसी रमेश मेवाड़ा , बीएसी शैलेंद्रसिंह ठाकुर, राधेश्याम वर्मा, अशोक मालवीय ,विजेंद्र सिंह ठाकुर ,आदि स्टाफ ने परिसर में विभिन्न प्रजाति के सजावटी व छायादार पौधे रोपे व सुरक्षा के लिए टिगार्ड लगाए इस दौरान मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप समाज के मार्गदर्शक व राष्ट्र निर्माता है ऐसे में शिक्षकों को पूरी ईमानदारी और मेहनत से अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा समय की पाबंदी और सत्य निष्ठा पर भी जोर दिया कार्यक्रम को बीईओ ,बीआरसी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीएसी राकेश केलोदिया, विनोद केलोदिया ,महेश मालवीय, चंदर सिंह ठाकुर ,पवन त्यागी, नंदराम वर्मा ,प्रवीण शर्मा, विमल शर्मा ,कमल सिंह वर्मा ,दशरथ सिंह उईके ,देवेंद्र पटेल ,मुकेश पटेल ,महेश राठोर ,धरम वर्मा ,नौशाद आदि मौजूद थे।
जेल प्रहरी की परीक्षा 11 एवं 24 दिसंबर को
गौभूमि समाचार सीहोर। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जेल मुख्यालय, भोपाल के अंतर्गत जेल प्रहरी की परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। परीक्षा नवम्बर में आयोजित होना थी, जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी। पीईबी द्वारा पुनः परीक्षा के लिए तिथि निर्धारित की है। अब यह परीक्षा 11 एवं 24 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा की प्रथम पाली में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय रहेगा। वहीं महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय प्रातः 8.50 बजे से 9 बजे तक तथा उत्तर अंकित का समय प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक रहेगा। जबकि दूसरी पाली में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय रहेगा। वहीं महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय दोपहर 1.50 बजे से 2 बजे तक तथा उत्तर अंकित का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रहेगा। परीक्षा के केंद्र भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर, सतना एवं सीधी में बनाए गए हैं।
Saturday, 5 December 2020
31 मार्च तक पहली से 8वीं तक के स्कूल बंद, अगला सत्र 1 अप्रैल 2021 से होगा शुरु
कृष्णकांत दौहरे इछावर,
गौभूमि समाचार भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड के चलते प्रदेश में कक्षा 01 से 08 तक की कक्षाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगी। आगामी शैक्षणिक सत्र 01 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होगा। कक्षा 01 से 08 तक प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ली जाएंगी तथा इनकी कक्षाएं शीघ्र प्रारंभ होंगी। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सावधानियों का पूरा पालन किया जाएगा। कक्षा 09 एवं 11 के विद्यार्थियों को सप्ताह में 01 या 02 दिन स्कूल बुलवाया जाएगा।
Friday, 4 December 2020
शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सीहोर (आईटीआई) में प्लेसमेंट/कैम्पस ड्राइव का आयोजन,
कृष्णकांत दौहरे इछावर,
गौभूमि समाचार सीहोर। शासकीय महिला औद्यागिक प्रशिक्षण संस्था सीहोर अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ अंबेडकर शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में 7 दिसंबर 2020 को प्लेसमेंट/कैंपस ड्राईव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सिनोवा गियर्स एंड ट्रांसमिशन प्राईवेट लिमिटेड राजकोट, गुजरात की कंपनी को आमंत्रित किया गया है। जिसमें व्यवसाय फिटर, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मशीनिष्टट्रेक्टर मैकेनिक ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में अध्ययनरत प्रशिक्षाणार्थियों की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रशिक्षणार्थी कैम्पस में आकर अपना रिज्युम व अपने समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर कंपनी से आए अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर कैम्पस ड्राइव में भाग लेकर लाभ प्राप्त करें।