Friday, 4 December 2020

शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सीहोर (आईटीआई) में प्लेसमेंट/कैम्पस ड्राइव का आयोजन,

कृष्णकांत दौहरे इछावर,



गौभूमि समाचार सीहोर। शासकीय महिला औद्यागिक प्रशिक्षण संस्था सीहोर अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ अंबेडकर शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में 7 दिसंबर 2020 को प्लेसमेंट/कैंपस ड्राईव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सिनोवा गियर्स एंड ट्रांसमिशन प्राईवेट लिमिटेड राजकोट, गुजरात की कंपनी को आमंत्रित किया गया है। जिसमें व्यवसाय फिटर, टर्नर, डीजल मैकेनिक‍, मशीनिष्ट‍ट्रेक्टर मैकेनिक ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में अध्ययनरत प्रशिक्षाणार्थियों की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रशिक्षणार्थी कैम्पस में आकर अपना रिज्युम व अपने समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर कंपनी से आए अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर कैम्पस ड्राइव में भाग लेकर लाभ प्राप्त करें।

No comments:

Post a Comment