कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर,
सीहोर/ नसरुल्लागंज। रविवार को अनुसूचित जाति जनजाति युवा छात्र छात्राओं ने एक बैठक आयोजित कर संगठन का गठन किया। जिसमें नाजी संघ के जिला अध्यक्ष शुभम कचनेरिया ने डॉ.बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर महापुरुषों के विचार से सभा को संबोधित कर क्षेत्र में अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ (नाजी) का गठन किया। जिसमें तहसील अध्यक्ष गुलशन वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष नितिन मसकोले, उपाध्यक्ष शिवम् पेठारी, महासचिव अनील बकोरिया, सचिव शुभम नागरे, प्रवक्ता धर्मेंद्र हरियाले, संगठन मंत्री दीपक मेहरा, अशोक कुमार आदि पदाधिकारी नियुक्त किए गए। इस अवसर पर केवलराम सोनिया,कमल कीर,धरम सिंह मेहरा, रामपाल बांकरिया, गबुलाल सरसवाल, संजीव बौद्ध, मनीष सूर्यवंशी,बी एस भदोरिया,जे पी पेठारी, आनंद मेहरा, बहादुर सिंह बगाना, संतोष बरखने, शुभम पेठारी, राकेश धनवारे,सावन सरसवाल, आदि ने पदाधिकारियों को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment