Wednesday, 16 December 2020

जिले के गांवों में बन रहे शहरों जैसे स्वच्छता परिसर,



कृष्णकांत दौहरे संवाददाता इछावर, 

गौभूमि समाचार सीहोर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (अंतर्गत) गामीण क्षेत्र में स्वच्छता की निरंतरता हेतु जनपद पंचायत इछावर के 40 ग्रामों में सामुदायिक स्वच्छता परिसरों (सीएससी)का निर्माण ग्राम पंचायतों द्वारा किया जा रहा हैं। इन स्वच्छता परिसरों के बनने से जहां एक ओर आम ग्रामीणजन उनके मेहमानों बाहर से आने वाले यात्रियों व हाट बाजार में आने वाले लोगों को राहत मिलेगी तो वहीं ग्रामीण ग्रामों में स्वच्छता भी आएगी। इन स्वच्छता परिसर में स्वच्छता व जलापूर्ति आदि की सुविधाएं ग्राम पंचायत द्वारा स्व सहायता समूहों के माध्यम से सुनिश्चित की जावेगी। जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह के सतत मार्गदर्शन में ऐसा ही एक परिसर जनपद इछावर की ग्राम पंचायत ब्रिजिशनगर हाल ही में बनकर तैयार हुआ है। जिले में बनने वाला यह प्रथम सामुदायिक स्वच्छता परिसर है। इस स्वच्छता परिसर के बनने से 5000 से अधिक आबादी वाले इस ग्राम के रह वासियों सहित बाहर से आने वाले यात्रियों व दुकान दारों को बढ़ी राहत मिली है। जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन के अनुसार इछावर जनपद अंतर्गत गाम पंचायत ब्रिजिशनगर, वीरपुरडेम, बावड़ियाचोर, बलोंडिया, अबिदाबाद, लोहापठार, लोटिया, सोहनखेड़ा, कांकड़खेड़ा, भाऊंखेड़ी, अमलाहा, धामंदा, नरसिंहखेड़ा,अलीपुर, रामनगर, गोलुखेड़ी, बिशनखेड़ी, तोरनिया, नादान, ढाबलाराय, नांगली, निपानियां, सिराड़ी, लसूड़ियाराम, सेमलीजदीद, झालकी, नयापुरा, दुदलई, झरखेड़ा, बरखेड़ाकर्मी, ढाबलामाता, बिछौली, पांगराखाती, पालखेड़ी, आर्या, मोलगा, चैनपुरा, कालापीपल, बोरदीकलां, बावड़ियागौसाई आदि ग्रामों में सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्मित किये जा रहे हैं। यह स्वच्छता परिसर निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो इसके लिए सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। सीईओ जिला पंचायत हर्ष सिंह बताते है कि - इन स्वच्छता परिसरों का फ्रंट एलिवेशन आकर्षक रखा गया है, ताकि ग्राम में आने वाले बाहरी व्यक्तियों को शहरों में बनने वाले स्वच्छता परिसरों जेसा अनुभव हो और वह इन परिसरों को स्वच्छ बनाए रखने में ग्राम पंचायत की सहायता करें। इन स्वच्छता परिसरों का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण हो इसके लिए सतत मॉनिटरिंग जिला स्तर से की जा रही है।

No comments:

Post a Comment