Wednesday, 23 December 2020

कंप्यूटर ऑपरेटर की मनमानी को लेकर छात्र संगठन ने दिया ज्ञापन।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर,
गौभूमि समाचार इछावर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में नारेबाजी कर मंगलवार को शासकीय स्नातक महाविद्यालय इछावर प्राचार्य को ज्ञापन दिया। जिसमें कालेज में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक गुप्ता पर मनमानी कर धाधली के गम्भीर आरोप लगाऐ,अध्यक्ष जगदीश परमार ने बताया कि छात्र छात्राओं को कालेज के अंदर पैसे लेकर निजी ऑनलाइन की दुकान से फार्म भरने को लेकर मजबूर किया जाता है, तथा छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं देता, जानकारी के लिए निजी आनलाइन पर जाने का दबाव बनाकर धमकी देता हैं। यदि छात्र छात्राए किसी अन्य दुकान से अपना कार्य करा कर कालेज मे फार्म जमा करते हैं, तो उसमें कमियां निकाल कर उसे पुनः परेशान किया जाता है। जानकारी के अभाव में छात्र-छात्राएं कई फॉर्म से वंचित हो जाते हैं। एनएसयूआई द्वारा दिए गए ज्ञापन में यदि स्पष्ट जांच नहीं हुई तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन बहुत जल्दी कॉलेज बंद किया जाऐगा, जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी। मनीष मेवाड़ा, यश यादव, हरिओम सिसोदिया,तनिश त्यागी,जुनैद खान, जिला उपाध्यक्ष ऋषभ गुप्ता, जिला सचिव शेख जुबेर,अरुण पटेल, शाहरुख खान, मोहित राजपूत, रूपेश मालवीय, मोहित सोलंकी, हृदेश वर्मा, रामचंद्र मालवीय,विजय पटेल, अभिषेक ठाकुर,अखिलेश बड़ोदिया , मोती मालवीय, देवेंद्र बामणिया, सतीश मेवाड़ा,अभिषेक सोनी, संदीप जयसवाल, रोहित मेवाड़ा, अरूण मीना,आदी छात्र सहित बडी संख्या मैं एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद हुए थे।

No comments:

Post a Comment