Tuesday, 29 December 2020

सांसद ने कई कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।

 


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार इछावर। लोकसभा सांसद रमाकांत भार्गव द्वारा विधायक करण सिंह वर्मा की मौजूदगी में इछावर क्षेत्र को कई सौगातें दी, जिनमें लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग म.प्र. शासन अंतर्गत सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र इछावर में आवासगृहों का निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जिसकी स्‍वीकृत राशि 231.45 लाख है। नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. शासन नगर परिषद इछावर के नवीन कार्यालय भवन का भूमि पूजन किया जिसकी प्रस्‍तावित लागत 92.25 लाख है, वार्ड क्रं. 12 में मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी सेन्‍टर निर्माण कार्य का भूमिपूजन जिसकी प्रस्‍तावित लागत 12.04 लाख है का भूमि पूजन किया। इसी के साथ सांसद श्री भार्गव द्वारा ग्राम पंचायतों में लाखों के कामों का लोकार्पण किया जिसमें भाउखेड़ी के आंगनबाडी निर्माण कार्य के लिए 7.80 लाख, दीवडि़या के नक्षत्र वाटिका 7.35 लाख, फांगिया के चबूतरा सह टीनशेड निर्माण 1.50 लाख, फांगिया सी.सी. रोड 4 लाख, गुराडी के चबूतरा सह टीन शेड निर्माण के लिए 1.50 लाख, गुराडी में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 5.99 लाख के कार्यो का लोकार्पण किया। इस अवसर पर इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, एसडीएम बृजेश सक्सेना, तहसीलदार जिया फातिमा, थाना प्रभारी उषा मरावी, ओ.पी.वर्मा, कैलाश सुराना, पप्‍पू नागर, अनार सिंह, चन्‍द्र प्रकाश वर्मा, लक्ष्‍मी नारायण  सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment