कृष्णकांत दौहरे संवाददाता,
गौभूमि समाचार इछावर। नगर मे फिट इंडिया मूमेंट के अन्तर्गत प्रभात फेरी का आयोजन रखा गया। जिसमें लगभग 60 से 70 युवा खिलाडय़ों ने बड़चडक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रुप जिला खेल अधिकारी पुर्णिमा जोशी उपस्थित रही। रैली का आरम्भ इछावर थाना प्रभारी ऊषा मरावी के द्वारा रैली हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली आजाद चौक से प्रारंभ हुए एवं समापन गंजीबढ़ खेल मैदान पर किया गया। जिसमें जिला खेल अधिकारी द्वारा उपस्थित खिलाडिय़ों को व्यायाम के टिप्स दिये गये एवं जिला युवा कम्युनिकेटर सुरेश मालवीय द्वारा भी खिलाडिय़ों को खेलों के प्रति जागरुक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से युवा समनव्ययक प्रमोद उइके, आशा मौधला, फुटबाल कोच आशुतोष जोशी, शिवपाल सिंह ठाकुर, दिवाकर सिंह, राजेश मालवीय, अंकित शर्मा, कमल मेवाड़ा आदि का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment