Tuesday, 8 December 2020

हरियाली और सुंदरता के लिए बीआरसी परिसर में रोपे पौधे,

परिसर में विभिन्न प्रजाति के सजावटी व छायादार पौधे रोपे,



 

कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार सीहोर।  इछावर के जनपद शिक्षा केंद्र में पिछले दिनों पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों सहित बीआरसी अमले द्वारा परिसर में विभिन्न प्रजाति के सजावटी व छायादार पौधे रोपे गए साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए टिगार्ड भी लगाए गए सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक व पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा मुख्य अतिथि व भाजपा वरिष्ठ नेता कैलाश सुराणा मंडल अध्यक्ष पप्पू नागर व युवा नेता भूपेंद्र सिंह सिसोदिया विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे कार्यक्रम के दौरान अतिथियों सहित बीईओ मानसिंह नेटी बीआरसी रमेश मेवाड़ा , बीएसी शैलेंद्रसिंह ठाकुर,  राधेश्याम वर्मा, अशोक मालवीय ,विजेंद्र सिंह ठाकुर ,आदि स्टाफ ने परिसर में विभिन्न प्रजाति के सजावटी व छायादार पौधे रोपे व सुरक्षा के लिए  टिगार्ड लगाए  इस दौरान मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप समाज के मार्गदर्शक व राष्ट्र निर्माता है ऐसे में शिक्षकों को पूरी ईमानदारी और मेहनत से अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा समय की पाबंदी और सत्य निष्ठा पर भी जोर दिया कार्यक्रम को बीईओ ,बीआरसी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीएसी राकेश केलोदिया, विनोद केलोदिया ,महेश मालवीय, चंदर सिंह ठाकुर ,पवन त्यागी, नंदराम वर्मा ,प्रवीण शर्मा, विमल शर्मा ,कमल सिंह वर्मा ,दशरथ सिंह उईके ,देवेंद्र पटेल ,मुकेश पटेल ,महेश राठोर ,धरम वर्मा ,नौशाद आदि मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment