कृष्णकांत दौहरे संवाददाता,
गौभूमि समाचार इछावर। ग्राम पंचायत जामली में किसान सम्मेलन की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें रायसेन में आयोजित प्रदेश स्तरीय कृषि महा सम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को ऑनलाइन संबोधित किया। जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वनक्लिक के माध्यम से वर्ष 2020 में खराब हुई खरीफ फसलों की क्षति के लिए रायसेन सहित प्रदेश के लगभग 35 लाख 50 हजारों से अधिक किसानों के बैंक खातों में सोलह सौ करोड रुपए से अधिक राहत राशि के विषय में आमजन को ग्राम पंचायत के माध्यम से मीटिंग आयोजित कर अवगत कराया। पंचायत सरपंच फेराग सिंह के विकास कार्य मैं प्रति सजगता का रुख अपनाते हुए उनके कार्यकाल में मुक्तिधाम मरम्मत निर्माण, पंचायत सीसी सड़क, खेल मैदान निर्माण, मुख्य मार्ग पर पौधे, खेत कुआं कच्ची सड़क, आदि उपलब्धियों को संपूर्ण ग्रामीणों ने सराहना की। मीटिंग में सरपंच फेराग सिंह, सचिव आशाराम बारेला, रो.स मगन बारेला, अध्यक्ष बहादुर सिंह, प्रेरक देवेंद्र ठाकुर, मीडिया प्रभारी कृष्णकांत दौहरे, किसान रामनिवास ध्रुवे, निवास परते, ओमप्रकाश बैरागी,धर्म सिंह, अर्जुन सिंह, गबुसिंह, कैलाश, मोहन सिंह, अशोक सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment