Sunday, 31 January 2021

राष्ट्रीय छात्र संगठन ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

गौभूमि समाचार इछावर। शनिवार को नगर के शासकीय स्नातक महाविद्यालय इछावर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के इछावर विधानसभा उपाध्यक्ष जगदीश परमार ने कहां आज के ही दिन देश के पहले आतंकवादी गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर गोलियाँ चलाई थी। किंतु वो भूल गया था की ‘गांधी मरा नहीं करते, क्यूँकि वे सिर्फ़ एक व्यक्ति नहीं अपितु एक पूरी विचार धारा थे। साथी रूपेश मालवीय ने बताया कि भारत का विभाजन चाहने वाली कट्टरवादी विचारधाराओं के कारण आज ही के दिन भारत पर क्रूर एवं मानवता को शर्मसार करने वाला पहला आतंकवादी हमला हुआ था। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अर्पित पुष्पांजलि कार्यक्रम का संचालन हृदय वर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान प्रमुख रुप से रामचंद्र मालवीय, विजेंद्र मालवीय, मोती मालवीय, रवि मालवीय, अंकित, दरबार, प्रीति वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, कमलेश बामणिया, रिंकू प्रजापति, रोहित प्रजापति, संजय भीलौदिया आदि सहित बडी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

Saturday, 30 January 2021

शिक्षकों की अनूठी पहल, स्वेटर खरीद कर बच्चों को किया वितरित।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार इछावर।
  ठंड के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए ब्लॉक के गादिया प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों ने अपने वेतन से करीब 6 हजार रुपए से 36 से अधिक स्वेटर बाजार से खरीद कर स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को निशुल्क वितरित की है। शिक्षकों की इस पहल का जहां लोग सराहना कर रहे हैं, वहीं स्वेटर पाकर बच्चे भी काफी उत्साहित दिखाई दिए, शिक्षकों का मानना है कि इससे मोहल्ला क्लास में बच्चों की उपस्थिति बढ़ेगी साथ ही उन्हें सर्दी से भी निजात मिल सकेगी। जनपद शिक्षा केंद्र के तहत आने वाले शासकीय प्राथमिक स्कूल गादिया में पदस्थ शिक्षकों ने स्कूल बच्चों को सर्दी से बचने के लिए एक अनूठी पहल की है, स्कूल में पदस्थ शिक्षक रमेश गोयल और सुनीता चौहान ने अपने वेतन से करीब 6 हजार की राशि एकत्रित कर बाजार से 40 स्वेटर खरीदें और स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को यह स्वेटर निशुल्क वितरित किए हैं, स्वेटर वितरण कार्यक्रम में करीब 38 बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया, आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीआरसी रमेश चंद्र मेवाड़ा बीएस शैलेंद्र सिंह ठाकुर, सुरेश जयसवाल एवं पीटीए अध्यक्ष बाबूलाल जाट विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे, इस दौरान अतिथियों ने कोरोनावायरस का पालन करते हुए सभी बच्चों को स्वेटर का वितरण किया। कार्यक्रम में बीआरसी मेवाड़ा ने शिक्षकों की सहाराना करते हुए कहा कि इस पहल से बच्चों की उपस्थिति बढ़ेगी उक्त शिक्षकों ने शून्य निवेश पर भी कई नवाचार किए हैं। जिससे बच्चे खेल-खेल में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।


Sunday, 24 January 2021

बालिका दिवस के अवसर पर घर-घर जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार सीहोर।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर घर घर जाकर जागरुक करते हुए कहा कि अपनी सोच को बदलना पड़ेगा तभी बेटियों को बचाया जा सकता है। यह समझाईश युवा कम्यूनिकेटर आशी चौहान ने ग्रामीणों को दी। आशी चौहान ने कहा कि, शास्त्रों और भगवान में देवियों को पहला स्थान दिया जाता है। हम लोग चांद तक पहुंच गए है। लेकिन बच्चियों और महिलाओं को लेकर आज भी हमारे समाज की सोच पाताल में ही है। इसलिए हम लोगों जिम्मेदारी के साथ बेटियों को बचाना होगा। शहरों में तो हालात फिर भी ठीक है। लेकिन गांवों में अभी हालात खराब है। इसलिए सरकार को गांवों में ज्यादा जागरुकता अभियान चलाना चाहिए। आशी चौहान ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि, घर की रौनक और शान होती हैं बेटियां। परिवार पर अपनी जान तो लुटाती ही हैं। किसी शायर ने क्या खूब लिखा है, बेटियां सब के मुक़द्दर में कहां होती हैं, घर खुदा को जो पसंद आए वहां होती हैं। चाल सालों से ग्रामीणों को कर रही जागरुक: आपको बता दें कि, युवा कम्यूनिकेटर आशी चौहान पिछले चार सालों में प्रदेश के पिछड़े इलाकों में जाकर बेटियों के प्रति ग्रामीणों को जागरुक कर रही है। इसके साथ ही आशी चौहान बच्चियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ साथ विज्ञान के बारे में भी जानकारी देती है। 1941 के बाद से लगातार घट रही बेटियों की संख्या: आशी चौहान ने कहा सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी जिले में लिंगानुपात लगातार घट रहा है। वर्ष 2011 की गणना के अनुसार 1 हजार पुरुषों पर मात्र 896 महिलाएं हैं। हांलाकि वर्ष 1941 में लिंग अनुपात में कुछ सुधार हुआ था और महिलाओं की संख्या एक हजार पुरुषों के मुकाबले 979 पर आ गई थी लेकिन उसके बाद से यह संख्या लगातार घटती जा रही है। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले भिंड 838, मुरैना 839, ग्वालियर 862, दतिया 875, शिवपुरी 877, छतरपुर  884, सागर  896 है।

इछावर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 18 लाख का 2 क्विंटल गांजा किया जप्त। एक आरोपी गिरफ्तार कर, तीन आरोपी की तलाश जारी।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, 
गौभूमि समाचार सीहोर। जिले में पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी संग्रहण परिवहन की रोकथाम के अभियान चला रही है। अभियान के चलते पुलिस ने शनिवार को इछावर तहसील के जागठा गांव के एक व्यक्ति के खेत पर बने मकान से 10 बोरी गांजा पकड़ा जिसका वजन करीब 2 क्विंटल है। वही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जप्त किए गए गांजे की कीमत ₹18 लाख बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने अन्य 3 आरोपियों के पास गांजा रखा होना भी बताया। पुलिस इनकी तलाश कर रही है, एसपी एस एस चौहान के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी संग्रहण परिवहन की रोकथाम के लिए एसएसपी समीर यादव एवं प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में निरीक्षक उषा मरावी के नेतृत्व में गठित टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम कुड़ी निवासी दो व्यक्ति 10 थैलियों में गांजा लेकर आए हैं। जो जांगठा निवासी एक व्यक्ति के यहां खेत पर बने मकान के अंदर रखा है। सूचना के आधार पर इछावर पुलिस ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी जहां ग्राम जागठा निवासी एक व्यक्ति मिला जिसे सूचना से अवगत कराएं जाकर खेत पर बने मकान की तलाशी ली।

10 प्लास्टिक की थैलियों में मिली 2 कुंटल गांजा।

मकान के अंदर से प्लास्टिक की थैलियों में रखा पाया गया। जप्त किए गए गांजे का वजन 2 क्विंटल सौ ग्राम निकला जिसकी कीमत 18 लाख है। मकान पर मिले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट तहत कार्रवाई की गई आरोपी से पूछताछ करने पर उसने ग्राम कुड़ी निवासी तीन अन्य आरोपियों के द्वारा मादक पदार्थ घर लाकर रखना बताया। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उक्त कार्रवाई में इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी, उप निरीक्षक अजय ओझा, आरक्षक धर्मेंद्र, आरक्षक सुरेश परमार, आरक्षक प्रदीप, आरक्षक चरण सिंह, सैनिक विक्रम, सैनिक जगदीश, की सराहनीय भूमिका रही।

Wednesday, 20 January 2021

भारतीय विद्यार्थी, युवा बेरोजगार मोर्चा के पदाधिकारियों ने परिणाम निरस्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।

 


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार सीहोर। लोक सेवा आयोग मध्यप्रदेष द्वारा 21 दिसंबर 2020 को जारी परिणामों पर आपत्ति लेते हुए भारतीय विद्यार्थी युवा बेरोजगार मोर्चा ने प्रदेष के 51 जिलों सहित सीहोर में भी राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर सीहोर को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा परिणामों में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के 87 प्रतिषत प्रतियोगी छा़त्रों के साथ घोर अन्याय करते हुए सामान्य वर्ग के प्रतियोगियों को नियम विरूद्ध अतिरिक्त लाभ देकर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। घोषित परीक्षा परिणाम की उच्च स्तरीय समीक्षा कर परिणाम निरस्त करने की मांग ज्ञापन में की गई है। ज्ञापन देनेे वाले प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व करतेे हुए श्री रत्नदीप बांगरे ने कहा कि 13 प्रतिषत सामान्य वर्ग के प्रतिभागियों को 50 प्रतिशत अतिरिक्त लाभ देते हुए संविधान द्वारा प्रदत्त प्रतिनिधित्व की मूलभावना के साथ खुला खिलवाड किया गया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इंदिरा साहनी बनाम भारत सरकार तथा सभरवाल बनाम पंजाब सरकार के मामले में स्पष्ट रूप से आदेश पारित किया गया है कि आरक्षित वर्ग का प्रतिभागी यदि अनारक्षित वर्ग के प्रतिभागी के समकक्ष अंक प्रदान करता है तो उसका चयन अनारक्षित श्रेणी में किया जाएगा परंतु जारी परिणामों में इस आदेष की खुली धज्जियां उडाई गई है इसके साथ ही महिलाओं एवं विकलांग श्रेणी के प्रतिभागियों को भी नियम होनेे के बावजूद भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है। इस संबंध में भारतीय विद्यार्थी मोर्चा मध्यप्रदेष यूनिट द्वारा शीघ्र ही एक याचिका मध्यप्रदेष हाई कोर्ट में दायर की जा रही  है जिससे अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं तथा विकलांग श्रेणी के प्रतिभागियों को संविधान प्रदत्त अधिकारों के तहत पर्याप्त लाभ मिल सकें। ज्ञापन सौंपने वालो में प्रतिभागी श्री रत्नदीप बांगरे, भारतीय युवा मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष श्री जनम सिंह परमार, विद्यार्थी मोर्चा के राज्य मीडिया प्रभारी श्री संजय भारती, जिला मीडिया प्रभारी श्री बी.एस.भदौरिया, श्री गौरव दुगारिया, श्री बलराम सिंह घनघोर, श्री प्रदीप रैकवार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Monday, 18 January 2021

रामभक्तों ने निधि समर्पण महा अभियान की विशाल वाहन रैली निकाली।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार
नसरुल्लागंज। गांव चकल्दी मैं निधि समर्पण महा अभियान की विशाल वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली की शुरुआत राम जानकी मंदिर से की गई। राम भक्त भगवान श्रीराम के जयकारे व हाथों में भगवा रंग के झंडे लेकर गांव के प्रमुख मार्ग से होते हुए आई टी आई खैल मैदान पहुंचे। इस बीच हजारों की संख्या में रामभक्त राम रथ के साथ चल रहे थे। रामभक्तों के ऊपर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा की। गाजेबाजे के साथ गांव मे धूमधाम से निकाली रथयात्रा। सरपंच राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि गांव के हर एक घर से रामभक्त मोटरसाइकिल लेकर रैली मैं सामिल हुए। बडी धूमधाम से डीजे के साथ वाहन रैली का आयोजन किया गया। जय श्रीराम के नारों से गूंज उठी गलिया चारों तरफ भगवा रंग से रंग गया गांव। रैली में धर्म प्रेमी बंधु बड़ी संख्या में शामिल हुए। मंदिर मे महा आरती के बाद वाहन रैली का समापन हुआ। शेष नारायण पवार, अर्जुन सिंह कीर, राजेश सोलंकी, सरवन व्यास, सुभाष यादव, सुरेश चंद्र महेश्वरी, भानु प्रताप पटेल, राजेश विश्वकर्मा नरेला, ब्रजेश साहू, दुर्गेश सोंलकी, हरसिंह मेहता, श्याम परमार, कल्याण सिंह, अंकित साहू, सहित हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए।

Sunday, 17 January 2021

नगर में निकाली गई भव्य राम रथ यात्रा, बडी संख्या में रामभक्त हुए शामिल।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, 

गौभूमि समाचार सीहोर। इछावर मे श्री राम जन्मभूमि समर्पण सम्मान निधि यात्रा आहूत की गई। यात्रा का शुभारंभ आजाद चौक से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख गलियों और चौराहों के मध्य से निकाली गई। यात्रा का राम भक्तों के द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।राम भक्तों ने घर की छतों से यात्रा पर पुष्प वर्षा की जा रही थी। रथ पर भगवान श्री राम सीता लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकी भी सजाई गई थी। प्रत्येक राम भक्त के दरवाजे पर उनका तिलक लगाकर माला पहनाकर पूजा अर्चना की गई। यात्रा का समापन आजाद चौक पर भगवान श्रीराम के साथ किया गया। हजारों की संख्या में राम भक्तों जय श्री राम का उद्घोष करते हुए यात्रा में चल रहे थे। हर राम भक्तों के हाथ में भगवा ध्वज लहरा रहा था। और सभी राम भक्तों के मुंह से गगनभेदी जय श्री राम के नारे भी लगाए जा रहे थे। भगवान राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है यह प्रसन्नता प्रत्येक चेहरे पर देखने को मिल रही थी। बग्गी पर सजाई गई भगवान राम की झांकी का प्रत्येक राम भक्त भगवान की ही तरह पूजा कर रहे थे। नगर इछावर पूर्ण रूप से भगवा मय में नजर आ रही थी। हर जगह जय श्रीराम के नारे पूरे नगर में गूंज रहे थे। राम रथ यात्रा में महिला और पुरुष युवा और बच्चे भक्ति मय माहौल में राम रथ यात्रा शामिल हुए।

Saturday, 16 January 2021

सम्मान अभियान अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार सीहोर।
महिलाओं पर घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को समाज के केन्द्र बिन्दु पर लाने हेतु प्रदेश स्तरीय 15 दिवसीय  जन जागरूकता अभियान ‘‘सम्मान‘‘ का का आयोजन किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति समाज में जागरूकता सक्रिय भागीदारी हेतु अनुकूल वातावरण बनाये जाने एवं संभावित अपराधी को हतोत्साहित करना हैं सीहोर जिले में ‘‘सम्मान‘‘ अभियान का आयोजन माननीय कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत प्रतिदिन जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 16 जनवरी को शौर्यादल, (एनसीसी) राष्ट्रीय केडेट कोर, (एनएसएस) राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ आवसीय विद्यालय प्राचार्य आलोक शर्मा, यातायात थाना प्रभारी प्राची राजपूत, एसआई विनिता विश्वकर्मा पर्यवेक्षक श्रीमती सीमा शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर  किया गया। जो भोपाल नाका, कलेक्ट्रेट, इंगलिशपुरा, होते हुए कोतवाली थाना पहुची। जहा महिला हिंसा रोकथाम तथा जनसमुदाय को महिला सुरक्षा तथा सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करने पर डीएसपी सुश्री अर्चना अहीर, एवं कोतवाली थाना प्रभारी नलिन बुधोलिया द्वारा शौर्यादल, (एनसीसी) राष्ट्रीय केडेट कोर, (एनएसएस) राष्ट्रीय सेवा योजना का सम्मान किया गया। एवं महिला सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई।  रैली आयोजन में एनसीसी ऑफिसर आर के सिंह, दिनेश मेवाडा, अताउल्लाह खान खेल अधिकारी, अनिल पोलाया, शशि राठौर, निशा शर्मा, अशासकिय संस्था श्री जनसेवा संकल्प के अध्यक्ष विनोद बडोदिया, रैली का संचालन परामर्शदाता सुरेश पांचाल ने किया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, शौर्यादल की किशोरिया एवं महिलाये उपस्थित रहे।

Friday, 15 January 2021

कृषि कानूनों के विरोध में विशाल ट्रैक्टर ट्राली रेली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार सीहोर।
इछावर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में विशाल ट्रैक्टर ट्रॉली रेली व विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। एंकर शुक्रवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष अनार सिहं ठाकुर, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल और सहकारिता के स्तबं अभय कुमार मेहता के नेतृत्व में किसानो के सम्मान के व केंद्र सरकार द्धारा तीन कृषि कानूनों के विरोध में एक विशाल टेकटर ट्राली रेली निकाली गई। रेली इछावर के दशहरा मैदान से शुरु हुई जो नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे कहा गया कि विगत दिनों केंन्द्रीय सरकार ने पूंजी पतियों के हितो को ध्यान में रखते हुए तीन काले कानून बनाये हैं। जिन्हें समाप्त करने के लिए लाखो किसान दिल्ली में विगत दो माह से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जिनमे लगभग 72-75 किसान शहीद हो गए हैं। यदि किसान विरोधी उक्त तीनो काले कानूनों को रद्द नही किया गया तो देश का किसान बर्बाद हो जाएगा। आगे यह भी कहा कि देश के किसानों की हालत काफी दयनीय ही आत्महत्याओ के दोर से गुजर रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार द्धारा अपने पूंजीपति लोगो को लाभ पहुंचाने के लिए तीनो काले कानून बनाए है। इतना ही नहीं पेट्रोल, डिजल के दाम भी बडा दिए हैं जिन्हें कम किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनार सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, पूर्व जिला कांग्रेस किसान संघ अध्यक्ष हरगोविंद सिंह दरबार, पिछड़ा वर्ग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इछावर कमल सेन, पूर्व मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष रामनारायण परमार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील राठी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि बलवान पटेल, जितेंद्र परिहार, सुरेंद्र सिंह दरबार, एडवोकेट अनीश खा, अहमद खान मंसूरी, विजेंद्र तिवारी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृपाल वर्मा, राधेश्याम सेमलिया, सुनील चांडक, अजय खोकर, संतोष प्रजापति, रामपाल सिंह ठाकुर, राजेश जाट, जगदीश परमार आदि शामिल थे।

Thursday, 14 January 2021

सम्मान"अभियान अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, 
गौभूमि समाचार सीहोर। महिलाओं पर घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को समाज के केन्द्र बिन्दु पर लाने हेतु प्रदेश स्तरीय 15 दिवसीय  जन जागरूकता अभियान ‘‘सम्मान‘‘ का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया है। अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति समाज में जागरूकता सक्रिय भागीदारी हेतु अनुकूल वातावरण बनाये जाने एवं संभावित अपराधी को हतोत्साहित करना हैं ‘‘सम्मान‘‘ अभियान अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार दिनांक 14 जनवरी को थाना इछावर, बस स्टैण्ड तथा कलेक्टर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महिला सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शपथ कार्यक्रम तथा महिलाओं की सुरक्षा संबंधी पोस्टर चस्पा किये गये। बस, ऑटो रिक्शा आदि वाहनों में तथा ड्रायवर, कंडक्टर आदि को शपथ दिलवाकर हस्ताक्षर करवाए गए। सम्मान अभियान अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर मे शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें  सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, आष्टा विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, श्रीमती अमिता अरोरा, अपर कलेक्टर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी तथा समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। थाना प्रभारी इछावर उषा मरावी द्वारा डायल 100,1098,1090 आदि नंबर की जानकारी दी गई। तथा बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु कहा गया। अपने साथ घटित छोटी से छोटी घटना को भी अपने परिवारजन को बताने संबंधी चर्चा की गई। श्रीमती टिनी पाण्डे प्रशासक वन स्टॉप सेंटर द्वारा वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली सुविधाएं जैसे- आश्रय सुविधा, स्वास्थ्य सेवा परामरर्श, पुलिस सहायता, विधिक सहायता आदि की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही महिला हिंसा रोकथाम हेतु विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बस स्टेण्ड पर यातायात थाना प्रभारी प्राची राजपूत द्वारा बस आटो ड्रायवर कन्डक्टर आदि को महिला सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई। तथा महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण संबंधी कानून की जानकारी दी गई।

Wednesday, 13 January 2021

तीनों कृषि कानूनों के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का विशाल मशाल जुलूस।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार सीहोर।
इछावर क्षेत्र के गांव ब्रिजिशनगर मे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में विशाल मशाल जुलूस निकाला। जिसमें सदस्यों द्वारा जलती हुई मशालो को हाथों मे लेकर गांव के प्रमुख चौराहों से नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। अरुण पटेल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में मशाल जुलूस निकाला है, यदि किसानों के लिए लाए गए इन तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो छात्रों के साथ मिलकर इस किसान विरोधी सरकार का विरोध कर आंदोलन करेंगे। युवा नेता जगदीश परमार ने बताया कि छात्र संगठन एनएसयूआई हमेशा किसानों के साथ मिलकर सघर्ष करेंगा, और किसानों की हक की लडाई लडेगा। ब्रिजिशनगर नगर अध्यक्ष अभिषेक सोनी, गब्बर मेवाडा, देवकरण राठौर, अजप सिंह, जयदीप पटेल, चन्दर धनगर, विरेंद्र मेवाड़ा, रामधन पटेल, संदिप ठाकुर, रूपेश मालवीय, पवन मेवाड़ा, रोहित बामनिया, मोहित, जयदीप, पवन, राजकुमार, आदि सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद हुए थे।

सीहोर पहुंची कोविड-19 वैक्सीन, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया जिला वैक्सीन स्टोर का सघन निरीक्षण।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार सीहोर। 
जिले में कोविड-19 वैक्सीन पहुंची, दोपहर करीब 1.40 मिनट पर कोविड वैकसीन लेकर वाहन कडी सुरक्षा के बीच सीहोर पहुंची। वैक्सीन को कडी सुरक्षा के बीच जिला वैक्सीन स्टोर में रखा गया है। कोविड-19 वैक्सीन के पहुंचते ही कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.चैहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव जिला वैक्सीन स्टोर पहुंचे जहां उन्हें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ,सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल एवं जिला कोविड प्रभारी डॉ.जेडी कोरी द्वारा वैक्सीन स्टोर का सघन निरीक्षण कराया गया कलेक्टर ने वैक्सीन स्टोर का सघन निरीक्षण कर सुरक्षा से संबंधित जरूरी निर्दश दिए। सीहोर के लिए भोपाल से कोविड वैक्सीन के 2 बक्सों में 8300 डोज प्राप्त हुए है। जिले मे 16 जनवरी 2021 से स्वास्थ्य विभाग के 6980 अधिकारी कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाई जानी है।

शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, 
गौभूमि समाचार सीहोर।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा कलेकटर/कमिश्नर वीडियो कॉन्फ्रेस में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित करने के निर्देशानुसार 20 जनवरी 2021 बुधवार को शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल नाका सीहोर में प्रात: 10 बजे से 5 बजे जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें वर्धमान फेब्रिक्स बुदनी, ट्राइडेण्ट कम्पनी बुदनी, सेल मेन्यूफेक्चिरिंग लिमिटेड जावर, नवकिसान बायो प्लांटेक भोपाल, एच.डी.एफ.सी. लाईफ सीहोर, चेकमेट सिक्योरिटी सर्विसेज भोपाल, आदित्य इवेंट भोपाल, शिवशक्ति बायो प्लांटेक भोपाल, सेनापति सिक्योरिटी सर्विसेस सीहोर, भारतीय जीवन बीमा निगम सीहोर, एस.बी.आई. लाईफ सीहोर, अंश सेवा समिति बैतूल, आईएमसी हर्बल लुधियाना, एक्वाधन इन्दौर, एजूकेटेड टेक्नॉलोजी साफटवेयर इंस्टिटयूट सीहोर, नवभारत फर्टीलाइजर भोपाल के प्रतिनिधि द्वारा साक्षात्कार लिया जाकर मशीन ऑपरेटर, सेल्स एक्जिक्यूटिव, सिक्योजिटी गार्ड, मनमेन, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, ट्रेनी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, मार्केटिंग, फाइनेंस एडवाइज, लोखापाल, काउंसलर, टेक्निशियन, इलेक्ट्रिकल्स, टेली, सेल्स मेनेजर, एडवाइज, डेवलेपमेंट मेनेजर, इन्टीपेंडेंट बिजनेस कसंलटेंअ, हयूमन रिसोर्स, कुशल/अर्द्धकुशल  श्रमिक पदों पर भर्ती की जायेगी/ आवेदक www.mprojgar.gov.in पर अपना पंजीयन कर समस्त प्रमाण-पत्रों सहित प्रात: 10 बजे शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में आयें।

Saturday, 9 January 2021

प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख की जयंती मनाई।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार सीहोर।
राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के नेतृत्व में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले को अपना घर दान देने वाली एवं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर शिक्षा का प्रचार प्रसार व स्वयं भी शिक्षिका बनकर इस देश के दबे कुचले समाज को शिक्षा देने का कार्य किया। ऐसी महान शख्सियत बहुजन समाज की दूसरी सावित्रीबाई फुले फातिमा शेख की जयंती राष्ट्रीय बौद्ध महासभा भोपाल यूनिट द्वारा मनाई। जिसमें मुख्य अतिथि संघप्रिय कमलेश बौद्ध एवं विशेष अतिथि बहुजन रत्न राजू भारती प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय बौद्ध महासभा सांस्कृतिक विंग द्वारा दोनों क्रांतिकारी महिलाओं को पुष्प मालाएं अर्पित कर उनके जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला एवं भारत की महिलाओं को उन से शिक्षा लेकर अपने आप को महिला अधिकारों के लिए संघर्ष करने की बात कही। कार्यक्रम में मार्शल आर्ट के बच्चों द्वारा स्वयं आत्मरक्षा के बारे में बताया। कार्यक्रम में शशी रामटेके, अशोक बौद्ध, कैलाश बल्ले, पवन सूर्यवंशी, गेंदालाल सूर्यवंशी, संतोष अहिरवार, सुरेश दोहरे, सतीश मालवीय, सहित छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।

स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में, प्रदेश में किसी पोल्ट्री फार्म/बर्ड्स में बर्ड फ्लू के संक्रमण की सूचना नहीं।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार सीहोर। प्रदेश के किसी पोल्ट्री फार्म/बर्ड्स में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के संक्रमण की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। पशुपालन विभाग स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है। उक्त जानकारी गुरुवार को आयोजित कुक्कुट-पालकों, व्यवसाइयों तथा इससे संबंधित अन्य संस्थानों के प्रतिनिधियों की विशेष बैठक में पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दी गई। बैठक में पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में एवियन इन्फ्लूएंजा के संक्रमण तथा इससे हो रही कौओं की मृत्यु और जिलेवार पाए गए पॉजिटिव सेम्पलों की जानकारी दी। उन्होंने सभी स्टेक होल्डर्स को आश्वस्त किया कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। जरूरत केवल एवियन इन्फ्लूएंजा के संक्रमण को रोकने के लिये ऐहतियात के तौर पर मास्क, हैण्ड-ग्लब्स तथा कुक्कुट के अवशेषों का वैज्ञानिक तरीके से डिस्पोजल किया जाये तथा जैव सुरक्षा का पालन सुनिश्चित किया जाये। बैठक में पोल्ट्री एसोसिएशन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री पीयूष ज्योतिषी ने अवगत कराया कि सभी कुक्कुट-पालक अपने फार्म पर बॉयो-सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखते हैं। एसोसिएशन के सदस्यों तथा अन्य कुक्कुट-पालकों ने राजस्थान तथा हरियाणा से एवियन इन्फ्लूएंजा का संक्रमण लेयर बर्ड से फैलने की आशंका को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इन राज्यों से लगी हुई प्रदेश के सीमावर्ती जिलों की सीमाओं पर मुर्गियों के परिवहन पर रोक लगाई जाये। बैठक में कुक्कुट-पालक, संबंधित व्यवसाई तथा अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Thursday, 7 January 2021

चार विभाग की संयुक्त टीम ने आरोपी के खिलाफ की कार्रवाई अतिक्रमण में बनाया मकान का डालिया गिराया, माइनिंग ने रेत, वन विभाग ने जप्त की सागौन।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार इछावर।
जेल से जमानत पर छूटकर आने के बाद एक बार फिर फरियादी किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गांव समापूरा  से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया बुधवार को कलेक्टर और एसपी चार विभागों की संयुक्त टीम के साथ आरोपी के घर पहुंचे इस दौरान पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही आरोपी द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया मकान का डालिया जेसीबी मशीन से गिरा दिया इस दौरान वन अमले ने अवैध सागौन तथा माइनिंग विभाग ने अवैध तरीके से स्टॉक की गई रेत को जप्त किया है किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था। जानकारी के अनुसार गांव समापूरा का 22 वर्षीय आरोपी शाहरुख ने विगत 11 अक्टूबर को गांव की 14 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर उसके साथ ज्यादती की थी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था करीब एक माह जेल में रहने के बाद आरोपी को जबलपुर हाईकोर्ट से जमानत मिल गई इस दौरान उसने घर आते हैं एक बार फिर 31 दिसंबर को फरियादी किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मामला वीरपुर डैम में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में शामिल होने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक जा पहुंचा इस पर मुख्यमंत्री ने एसपी से चौहान को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे शीघ्र गिरफ्तार करने की हिदायत दी थी। मुख्यमंत्री की चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में आया बुधवार को कलेक्टर अजय गुप्ता एसपी  श्री चौहान ने 4 विभागों की संयुक्त टीम बनाकर आरोपी के घर दबिश दी इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसके द्वारा अतिक्रमण कर बनाया गया घर का डालिया जेसीबी मशीन से तोड़ दिया डालिया में अवैध रूप से लगाई गई सागौन की लकड़ी को वन विभाग ने जप्त कर ली है साथ ही अवैध तरीके से स्टाक कर रखी रेत को माइनिंग विभाग ने जप्त कर ली है कार्रवाई के दौरान एडिशनल एसपी समीर यादव ,एसडीएम बृजेश सक्सेना , डीएसपी सोनू परमार, इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी, तहसीलदार फातिमा बी,  रेंजर राजकुमार शिवहरे, माइनिंग इंस्पेक्टर संतोष सूर्यवंशी, सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

Sunday, 3 January 2021

सेवानिवृत्त होकर गांव आए सैनिक का भव्य स्वागत किया।


कृष्णकांत दोहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार इछावर। 
रविवार को क्षेत्र के गांव खेरी निवासी मुकेश कुमार वर्मा फौजी भारतीय सेना मे गत 21 वर्षो से सेवा दे रहे थे। 3 जनवरी को वे सेवानिवृत्त होकर अपने ग्रह गांव आए। इस मौके पर ग्रामीणों ने प्रमुख मार्गों से भारत माता के जयकारों के साथ जुलूस निकालकर भव्य स्वागत किया। जानकारी के अनुसार बता दें कि एक ही परिवार के तीन बेटे फौज मैं सेवा दे रहे हैं। पिछले वर्ष बड़े भाई दिनेश वर्मा सेवानिवृत्त होकर गांव आए थे। अब मुकेश वर्मा सेवानिवृत्त होकर गांव आए हैं। अभी छोटे भाई फौज में पदस्थ है। यह वर्मा परिवार के लिए बड़े गर्व की बात है। ग्राम पंचायत ने सम्मान कार्यक्रम पंचायत में रखकर मुकेश कुमार वर्मा फौजी को पुष्पमालाऐं पहनाकर साफा बांध कर स्वागत किया। आजाद मित्र मंडली जामली के नेतृत्व में कृष्णकांत दौहरे ने ग्रामीण युवाओं के साथ सैनिक का सम्मान कर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर सरपंच देवनारायण ऊईके, उपसरपंच मुकेश वर्मा, सचिव रामनारायण नागर, मैनेजर राम सिंह वर्मा, दिनेश वर्मा फौजी, लाड सिंह वर्मा, विनोद वर्मा, देवेंद्र वर्मा, रितेश वर्मा, राकेश, जितेंद्र, आदि सहित बडी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौजूद हुऐ थे।

आम आदमी पार्टी की चुनाव समिति घोषित कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न।

 


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार इछावर। रविवार को मेहता पैट्रोल पंप परिसर में आम आदमी पार्टी का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें जिले भर के आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए कार्यक्रम को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं सीहोर जिला चुनाव  प्रभारी पर्यवेक्षक मिनहाज आलम खान ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया तथा आगामी नगरी निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के चयन एवं दस्तावेज करें हेतु चुनाव प्रबंधन समिति घोषित की गई। जिसमें मिनहाज आलम खान सीहोर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मेहता ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह दांगी जिला मीडिया प्रभारी दिनेश नागर, युवा विंग जिला अध्यक्ष राजेश मालवीय किसान संघ जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह बुधनी से विमलेश आरबी आष्टा से ओंकार सिंह बामणिया को चुनाव समिति में लिया गया इस अवसर पर श्री खान ने पार्टी द्वारा बनाए गए प्रारूप में प्रत्याशियों के आवेदन लेने तथा प्रदेश के आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और प्रदेश की जनता को बेहतर विकल्प दिया जाएगा इसके साथ ही कई  महत्वपूर्ण जानकारी सभी कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में भोपाल से वरिष्ठ आप नेता फईम क़ुरैशी,पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र राठौर, एचपी मल्होत्रा, रामचंद्र कोठिया, गेंदराव कोसे, परमानंद चौहान , विष्णु सेन इछावर विधानसभा प्रभारी राकेश धाकड़ , रियाज खान ,जगदीश मेवाड़ा आष्टा से लखन सिंह राजपूत, मोहम्मद वसीम, मुकेश मेवाडा, मुबारिक मंसूरी ,डीपी तोमर, संतोष वर्मा,बुधनी से विमलेश आरवी एवं साथी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Friday, 1 January 2021

भीमाकोरेगांव शौर्य दिवस मनाकर गणमान्य नागरिकों को किया सम्मानित।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार 
सीहोर। डॉ.बाबा साहेब अम्बेडकर समिति ने संयोजक गजराज जाटव एवं जय प्रकाश फरेला की वरिष्ठता में भीमाकोरगांव शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया। सम्मान समारोह में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, मीडिया विभाग, महिलाओं एवं सामाजिक क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले गणमान्य नागरिकों को सम्मानित कर शौर्यदिवस की शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेन्द्र पटेल, संघप्रिय कमलेश बौद्ध, राजु भारती एवं तौरण सिंह अहिरवार ने भीमागौरेगांव शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में बताया कि दिनांक 1 जनवरी 1818 को पेंशवाओं एवं महारों में भीमा नदी के किनारे एक युद्ध हुआ जिसमें पेंशवाओं की सेना में 28 हजार सैनिक थे एवं महारों की सेना में के वल 500 सैनिक थे।  किन्तु फिर भी उन 500 महान सूरवीरों ने अपने शौर्य व पराक्रम की बदौलत अपने सामने घुटने टेकने को मजबूर कर दिया। उन 500 क्रांतिवीरों की याद में भीमा नदी के किनारे एक विजय स्तम्भ बनाया गया। जहाँ पर प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को बाबा साहेब अम्बेडकर जाकर 500 सूरवीरों को प्रणाम करते थे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि राजु भारती ने संगीत के माध्यम से अपनी प्रस्तुत देकर समस्त श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के  अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जे.एस.कचनेरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से सुशील कचनेरिया, निर्मल कचनेरिया, सन्नी जाटव, हरिओम बौद्ध, धनराज सिंह थरेले, पूनम चन्द्र मोर्य, नीरज जाटव, पवन सूर्यवंशी, इंजि.कमलेश जांगड़े, राकेश बौद्ध, कमलेश जांगड़े (केटर्स), बलवीर सिंह, प्रवेश परिहार, हेमंत दोहरे, रोहित बौद्ध, गेंदालाल सूर्यवंशी, इमरतलाल बामनिया, सोनू जाटव एवं गब्बर जाटव थे।