कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार सीहोर। जिले में पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी संग्रहण परिवहन की रोकथाम के अभियान चला रही है। अभियान के चलते पुलिस ने शनिवार को इछावर तहसील के जागठा गांव के एक व्यक्ति के खेत पर बने मकान से 10 बोरी गांजा पकड़ा जिसका वजन करीब 2 क्विंटल है। वही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जप्त किए गए गांजे की कीमत ₹18 लाख बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने अन्य 3 आरोपियों के पास गांजा रखा होना भी बताया। पुलिस इनकी तलाश कर रही है, एसपी एस एस चौहान के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी संग्रहण परिवहन की रोकथाम के लिए एसएसपी समीर यादव एवं प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में निरीक्षक उषा मरावी के नेतृत्व में गठित टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम कुड़ी निवासी दो व्यक्ति 10 थैलियों में गांजा लेकर आए हैं। जो जांगठा निवासी एक व्यक्ति के यहां खेत पर बने मकान के अंदर रखा है। सूचना के आधार पर इछावर पुलिस ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी जहां ग्राम जागठा निवासी एक व्यक्ति मिला जिसे सूचना से अवगत कराएं जाकर खेत पर बने मकान की तलाशी ली।
10 प्लास्टिक की थैलियों में मिली 2 कुंटल गांजा।
मकान के अंदर से प्लास्टिक की थैलियों में रखा पाया गया। जप्त किए गए गांजे का वजन 2 क्विंटल सौ ग्राम निकला जिसकी कीमत 18 लाख है। मकान पर मिले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट तहत कार्रवाई की गई आरोपी से पूछताछ करने पर उसने ग्राम कुड़ी निवासी तीन अन्य आरोपियों के द्वारा मादक पदार्थ घर लाकर रखना बताया। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उक्त कार्रवाई में इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी, उप निरीक्षक अजय ओझा, आरक्षक धर्मेंद्र, आरक्षक सुरेश परमार, आरक्षक प्रदीप, आरक्षक चरण सिंह, सैनिक विक्रम, सैनिक जगदीश, की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment