Friday, 1 January 2021

भीमाकोरेगांव शौर्य दिवस मनाकर गणमान्य नागरिकों को किया सम्मानित।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार 
सीहोर। डॉ.बाबा साहेब अम्बेडकर समिति ने संयोजक गजराज जाटव एवं जय प्रकाश फरेला की वरिष्ठता में भीमाकोरगांव शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया। सम्मान समारोह में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, मीडिया विभाग, महिलाओं एवं सामाजिक क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले गणमान्य नागरिकों को सम्मानित कर शौर्यदिवस की शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेन्द्र पटेल, संघप्रिय कमलेश बौद्ध, राजु भारती एवं तौरण सिंह अहिरवार ने भीमागौरेगांव शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में बताया कि दिनांक 1 जनवरी 1818 को पेंशवाओं एवं महारों में भीमा नदी के किनारे एक युद्ध हुआ जिसमें पेंशवाओं की सेना में 28 हजार सैनिक थे एवं महारों की सेना में के वल 500 सैनिक थे।  किन्तु फिर भी उन 500 महान सूरवीरों ने अपने शौर्य व पराक्रम की बदौलत अपने सामने घुटने टेकने को मजबूर कर दिया। उन 500 क्रांतिवीरों की याद में भीमा नदी के किनारे एक विजय स्तम्भ बनाया गया। जहाँ पर प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को बाबा साहेब अम्बेडकर जाकर 500 सूरवीरों को प्रणाम करते थे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि राजु भारती ने संगीत के माध्यम से अपनी प्रस्तुत देकर समस्त श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के  अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जे.एस.कचनेरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से सुशील कचनेरिया, निर्मल कचनेरिया, सन्नी जाटव, हरिओम बौद्ध, धनराज सिंह थरेले, पूनम चन्द्र मोर्य, नीरज जाटव, पवन सूर्यवंशी, इंजि.कमलेश जांगड़े, राकेश बौद्ध, कमलेश जांगड़े (केटर्स), बलवीर सिंह, प्रवेश परिहार, हेमंत दोहरे, रोहित बौद्ध, गेंदालाल सूर्यवंशी, इमरतलाल बामनिया, सोनू जाटव एवं गब्बर जाटव थे।

No comments:

Post a Comment