Sunday, 3 January 2021

आम आदमी पार्टी की चुनाव समिति घोषित कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न।

 


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार इछावर। रविवार को मेहता पैट्रोल पंप परिसर में आम आदमी पार्टी का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें जिले भर के आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए कार्यक्रम को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं सीहोर जिला चुनाव  प्रभारी पर्यवेक्षक मिनहाज आलम खान ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया तथा आगामी नगरी निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के चयन एवं दस्तावेज करें हेतु चुनाव प्रबंधन समिति घोषित की गई। जिसमें मिनहाज आलम खान सीहोर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मेहता ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह दांगी जिला मीडिया प्रभारी दिनेश नागर, युवा विंग जिला अध्यक्ष राजेश मालवीय किसान संघ जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह बुधनी से विमलेश आरबी आष्टा से ओंकार सिंह बामणिया को चुनाव समिति में लिया गया इस अवसर पर श्री खान ने पार्टी द्वारा बनाए गए प्रारूप में प्रत्याशियों के आवेदन लेने तथा प्रदेश के आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और प्रदेश की जनता को बेहतर विकल्प दिया जाएगा इसके साथ ही कई  महत्वपूर्ण जानकारी सभी कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में भोपाल से वरिष्ठ आप नेता फईम क़ुरैशी,पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र राठौर, एचपी मल्होत्रा, रामचंद्र कोठिया, गेंदराव कोसे, परमानंद चौहान , विष्णु सेन इछावर विधानसभा प्रभारी राकेश धाकड़ , रियाज खान ,जगदीश मेवाड़ा आष्टा से लखन सिंह राजपूत, मोहम्मद वसीम, मुकेश मेवाडा, मुबारिक मंसूरी ,डीपी तोमर, संतोष वर्मा,बुधनी से विमलेश आरवी एवं साथी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment