Thursday, 7 January 2021

चार विभाग की संयुक्त टीम ने आरोपी के खिलाफ की कार्रवाई अतिक्रमण में बनाया मकान का डालिया गिराया, माइनिंग ने रेत, वन विभाग ने जप्त की सागौन।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार इछावर।
जेल से जमानत पर छूटकर आने के बाद एक बार फिर फरियादी किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गांव समापूरा  से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया बुधवार को कलेक्टर और एसपी चार विभागों की संयुक्त टीम के साथ आरोपी के घर पहुंचे इस दौरान पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही आरोपी द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया मकान का डालिया जेसीबी मशीन से गिरा दिया इस दौरान वन अमले ने अवैध सागौन तथा माइनिंग विभाग ने अवैध तरीके से स्टॉक की गई रेत को जप्त किया है किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था। जानकारी के अनुसार गांव समापूरा का 22 वर्षीय आरोपी शाहरुख ने विगत 11 अक्टूबर को गांव की 14 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर उसके साथ ज्यादती की थी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था करीब एक माह जेल में रहने के बाद आरोपी को जबलपुर हाईकोर्ट से जमानत मिल गई इस दौरान उसने घर आते हैं एक बार फिर 31 दिसंबर को फरियादी किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मामला वीरपुर डैम में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में शामिल होने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक जा पहुंचा इस पर मुख्यमंत्री ने एसपी से चौहान को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे शीघ्र गिरफ्तार करने की हिदायत दी थी। मुख्यमंत्री की चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में आया बुधवार को कलेक्टर अजय गुप्ता एसपी  श्री चौहान ने 4 विभागों की संयुक्त टीम बनाकर आरोपी के घर दबिश दी इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसके द्वारा अतिक्रमण कर बनाया गया घर का डालिया जेसीबी मशीन से तोड़ दिया डालिया में अवैध रूप से लगाई गई सागौन की लकड़ी को वन विभाग ने जप्त कर ली है साथ ही अवैध तरीके से स्टाक कर रखी रेत को माइनिंग विभाग ने जप्त कर ली है कार्रवाई के दौरान एडिशनल एसपी समीर यादव ,एसडीएम बृजेश सक्सेना , डीएसपी सोनू परमार, इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी, तहसीलदार फातिमा बी,  रेंजर राजकुमार शिवहरे, माइनिंग इंस्पेक्टर संतोष सूर्यवंशी, सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

No comments:

Post a Comment