कृष्णकांत दौहरे,
इछावर। रविवार को कार्यक्रम का आयोजन संत रविदास धर्मशाला इछावर मे रखा गया। संत शिरोमणि रविदास जी की 644 वी जयंती बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिसमें अतिथि प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय बौद्ध महासभा जिला अध्यक्ष कमलेश दोहरे बौद्ध व महासचिव ओबीसी महासभा अध्यक्ष डी.बी बड़ोदिया, न्याय समिति अध्यक्ष अमर सिंह बड़ोदिया थे। अतिथियों द्वारा महापुरुष संत शिरोमणि रविदास व डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि कमलेश दौहरे बौद्ध ने महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए संत रविदास जी के महान कार्य को बताते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में तहसील जागड़ा महासभा अध्यक्ष रामरतन केलोदिया, बंसीलाल बामनिया, लखनलाल दुगरीया, सरपंच राम चरण सूर्यवंशी, सरपंच हरिसिंह सिसोदिया, सरपंच हरिदेव, सरपंच तमोलिया, सांवत सूर्यवंशी मोजिलाल कटारिया, कमल मालवीय, अशोक कुमार, राधे बौद्ध सहित बड़ी संख्या में दूरदराज से आए सभी ग्रामीण जन मौजूद हुए थे।