Tuesday, 2 February 2021

प्रशासन ने गांजा तस्कर का अवैध कब्जे वाली जमीन से आशियाना हटाया।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार इछावर।
सोमवार को ग्राम कुड़ी के हरिसिंह कोरकु पिता देवलाल कोरकु उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम जागठा थाना कन्नौद जिला देवास को अपने घर में रखें अवैध मादक पदार्थ गांजा वजन करीब 2 क्विंटल 1 किलो के साथ गिरफ्तार किया गया था। उक्त प्रकरण में आरोपी तस्कर जब्बार पिता मुंशी खां जाति बेलदार निवासी ग्राम कुड़ी ताहिर पिता चंदू उर्फ चांद खान ,सलमान पिता शमीम निवासी इछावर घटना दिनांक से फरार है उक्त आरोपििियों में से आरोपी जब्बार पिता मुंशी खां निवासी कुड़ी द्वारा ग्राम कुड़ी की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करके पक्का मकान बना लिया था, जिसे सोमवार को राजस्व विभाग, पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में मकान को तोड़ा दिया।

गौरतलब है कि 23 जनवरी को मुखबिर की सूचना मिलने पर इछावर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते जागंठा कुडी गांव से 2 क्विंटल गांजे की 10 बोरी जप्त की थी, जिसकी कीमत तकरीबन 18 लाख रुपए बताई जा रही है, तो वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था। उक्त कार्यवाही में तहसीलदार इछावर जिया फातिमा, लेडी सिंघम थाना प्रभारी इछावर उषा मराबी ,थाना प्रभारी बिलकिसगंज चिन्मय मिश्रा, सूबेदार अनिरुद्ध मीणा, वन विभाग इछावर रेंजर राजकुमार शिवहरे एवं पुलिस लाइन से प्राप्त बल द्वारा कार्यवाही की गई। उक्त कार्रवाई एक तरफ माफियाओं में खौफ का माहौल बना हुआ है वही इस कार्यवाही को आमजन में काफी सराहनीय बता रहे हैं।

No comments:

Post a Comment