कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार इछावर। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिवड़िया के स्वास्थ कर्मी बारेलाल कंडारे सेवानिवृत्त हुऐ। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र सहित गांव मे सम्मान समारोह का आयोजन किया। सर्वप्रथम डॉ बाबा साहब के चित्र पर माल्यर्पण कर बारेलाल कंडारे ने कहा कि विगत 40 वर्ष से स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं प्रदान की हैं। विकट परिस्थितियों में अगर स्वास्थ्य विभाग को आगे भी मेरी जरूरत रहेगी तो मैं हमेशा सेवा देने मैं तत्पर रहूंगा। बीएमओ डॉ बी बी शर्मा ने श्री कंडारे को श्रीफल साल आदि भेंट कर बधाई दी। स्वास्थ्य विभाग सहित रिश्तेदार व परिजनों ने भी श्रीफल, साल आदि भेंट कर उनका स्वागत किया व बधाइयां दी। अस्पताल परिसर से ढोल धमाके के साथ सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी बारेलाल कंडारे को गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ अनुज महेश्वरी, डॉ प्रीति उईके, डॉ धर्मेंद्र राठौर, महाराज सिंह राठौर, राजेंद्र शर्मा, गुलाब सिंह परमार, लक्ष्मी राठौर, सरिता लाकड़ा, गरिमा रावत, सूरज सिंह, सरोज कंडारे, हसंराज कंडारे, लीना कंडारे, कृष्णकांत दौहरे, अंकित सोधिया, सुरेश मालवीय, कपिल परमार, मोहन आदि सहित समस्त स्वास्थ्य विभाग स्टाफ ने बधाई दी।
Thursday, 4 February 2021
विभाग ने विदाई समारोह रखकर सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी को दी विदाई।
कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार इछावर। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिवड़िया के स्वास्थ कर्मी बारेलाल कंडारे सेवानिवृत्त हुऐ। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र सहित गांव मे सम्मान समारोह का आयोजन किया। सर्वप्रथम डॉ बाबा साहब के चित्र पर माल्यर्पण कर बारेलाल कंडारे ने कहा कि विगत 40 वर्ष से स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं प्रदान की हैं। विकट परिस्थितियों में अगर स्वास्थ्य विभाग को आगे भी मेरी जरूरत रहेगी तो मैं हमेशा सेवा देने मैं तत्पर रहूंगा। बीएमओ डॉ बी बी शर्मा ने श्री कंडारे को श्रीफल साल आदि भेंट कर बधाई दी। स्वास्थ्य विभाग सहित रिश्तेदार व परिजनों ने भी श्रीफल, साल आदि भेंट कर उनका स्वागत किया व बधाइयां दी। अस्पताल परिसर से ढोल धमाके के साथ सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी बारेलाल कंडारे को गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ अनुज महेश्वरी, डॉ प्रीति उईके, डॉ धर्मेंद्र राठौर, महाराज सिंह राठौर, राजेंद्र शर्मा, गुलाब सिंह परमार, लक्ष्मी राठौर, सरिता लाकड़ा, गरिमा रावत, सूरज सिंह, सरोज कंडारे, हसंराज कंडारे, लीना कंडारे, कृष्णकांत दौहरे, अंकित सोधिया, सुरेश मालवीय, कपिल परमार, मोहन आदि सहित समस्त स्वास्थ्य विभाग स्टाफ ने बधाई दी।
No comments:
Post a Comment