जिला चिकित्सालय सीहोर सहित 14 अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं को भी विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड,
कृष्णकांत दौहरे, इछावर
गौभूमि समाचार सीहोर / इछावर। मिंटो हॉल भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय आवार्ड वितरण समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी ने प्रदेश में प्रथम कायाकल्प क्लीन हॉस्पिटल का अवार्ड सीएचसी इछावर को प्रदान किया। इछावर बीएमओ डॉ श्री बीबी शर्मा ने मुख्यमंत्री के हाथों यह अवार्ड प्राप्त किया। कायाकल्प अवार्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की श्रेणी में जिले की सीएचसी इछावर को कायाकल्प अवार्ड के रूप में 15 लाख रूपए दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि सीएचसी इछावर को प्रथम स्थान का अवार्ड तीसरी बार प्राप्त हुआ है। जिला चिकित्सालय सीहोर को भी कायाकल्प क्लीन अवार्ड के लिए चयन किया गया। अवार्ड के रूप में जिला चिकित्सालय सीहोर को 3 लाख रूपए दिए जाएंगे। सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभूराम चैधरी के हाथों अवार्ड प्राप्त किया। जिले की 14 अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं का चयन भी विभिन्न श्रेणी के कायाकल्प अभियान अवार्ड प्रदान किया गया। पीएचसी वीरपुरडेम का जिले में पीएचसी स्तर पर प्रथम अवार्ड मिला है। अस्पताल को अवार्ड के रूप में 2 लाख प्रदान किए जाएंगे। अन्य श्रेणी अवार्ड के लिए सिविल अस्पताल आष्टा, सीएचसी जावर, सीएचसी बिल्किसगंज, सीएचसी श्यामपुर, सीएचसी दोराहा, सीएचसी रेहटी, पीएचसी वीरपुरडेम, पीएचसी अमलाहा, पीएचसी दिवडिया, पीएचसी भाउखेडी, अर्बन पीएचसी सीहोर तथा आष्टा का चयन भी वर्ष 2020-2021 के कायाकल्प अवार्ड के लिए किया गया है। प्राथ.स्वास्थ्य केन्द्र की केटेगरी में जिले मे प्रथम स्थान के लिए पीएचसी वीरपुर डेम को मिला है। पुरस्कार के रूप में सिविल अस्पताल आष्टा, सीएचसी जावर, सीएचसी बिल्किसगंज, सीएचसी श्यामपुर, सीएचसी दोराहा तथा सीएचसी रेहटी को 2-2 लाख रूपए की राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। जिले में कायाकल्प का प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पीएचसी वीरपुरडैम को 2 लाख रूपए मिलेंगे। वहीं सांत्वना अवार्ड में पीएचसी दिवड़िया, पीएचसी भाउखेडी, पीएचसी अमलाहा, अर्बन पीएचसी गंज सीहोर तथा आष्टा को 50-50 हजार की राषि अवार्ड के तौर पर प्रदान की जाएगी। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डेहरिया ने अवार्ड प्राप्त करने वाले सभी संस्था प्रभारियों तथा स्वास्थल अमले को बधाई दी है।