Monday, 29 March 2021

मुख्यमंत्री ने सीएचसी इछावर को दिया प्रदेश का प्रथम कायाकल्प क्लीन हॉस्पिटल का अवार्ड, इछावर निरंतर तीसरी बार अवार्ड मिलने वाला प्रथम सीचसी,


जिला चिकित्सालय सीहोर सहित 14 अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं को भी विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड,

कृष्णकांत दौहरे, इछावर

गौभूमि समाचार सीहोर / इछावर।  मिंटो हॉल भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय आवार्ड वितरण समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी ने प्रदेश में प्रथम कायाकल्प क्लीन हॉस्पिटल का अवार्ड सीएचसी इछावर को प्रदान किया। इछावर बीएमओ डॉ श्री बीबी शर्मा ने मुख्यमंत्री के हाथों यह अवार्ड प्राप्त किया। कायाकल्प अवार्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की श्रेणी में जिले की सीएचसी इछावर को कायाकल्प अवार्ड के रूप में 15 लाख रूपए  दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि सीएचसी इछावर को प्रथम स्थान का अवार्ड तीसरी बार प्राप्त हुआ है। जिला चिकित्सालय सीहोर को भी कायाकल्प क्लीन अवार्ड के लिए चयन किया गया। अवार्ड के रूप में जिला चिकित्सालय सीहोर को 3 लाख रूपए दिए जाएंगे। सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभूराम चैधरी के हाथों अवार्ड प्राप्त किया। जिले की 14 अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं का चयन भी विभिन्न श्रेणी के कायाकल्प अभियान अवार्ड प्रदान किया गया। पीएचसी वीरपुरडेम का जिले में पीएचसी स्तर पर प्रथम अवार्ड मिला  है। अस्पताल को अवार्ड के रूप में 2 लाख प्रदान किए जाएंगे। अन्य श्रेणी अवार्ड के लिए सिविल अस्पताल आष्टा, सीएचसी जावर, सीएचसी बिल्किसगंज, सीएचसी श्यामपुर, सीएचसी दोराहा, सीएचसी रेहटी, पीएचसी वीरपुरडेम, पीएचसी अमलाहा, पीएचसी दिवडिया, पीएचसी भाउखेडी, अर्बन पीएचसी सीहोर तथा आष्टा का चयन भी वर्ष 2020-2021 के कायाकल्प अवार्ड के लिए किया गया है। प्राथ.स्वास्थ्य केन्द्र की केटेगरी में जिले मे प्रथम स्थान के लिए पीएचसी वीरपुर डेम को मिला है। पुरस्कार के रूप में सिविल अस्पताल आष्टा, सीएचसी जावर, सीएचसी बिल्किसगंज, सीएचसी श्यामपुर, सीएचसी दोराहा तथा सीएचसी रेहटी को 2-2 लाख रूपए की राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। जिले में कायाकल्प का प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पीएचसी वीरपुरडैम को 2 लाख रूपए मिलेंगे। वहीं सांत्वना अवार्ड में पीएचसी दिवड़िया, पीएचसी भाउखेडी, पीएचसी अमलाहा, अर्बन पीएचसी गंज सीहोर तथा आष्टा को 50-50 हजार की राषि अवार्ड के तौर पर प्रदान की जाएगी। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डेहरिया ने अवार्ड प्राप्त करने वाले सभी संस्था प्रभारियों तथा स्वास्थल अमले को बधाई दी है।

Saturday, 27 March 2021

जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर आष्टा के नागरिकों ने की बंद हॉस्पिटल खुलवाने की मांग, दूर दराज से उपचार के लिए आए मरीज दर-दर भटकने को मजबूर,


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर,

गौभूमि समाचार सीहोर,/आष्टा।  40 वर्षो से अधिक समय से संचालित होने वाले नगर के प्रायवेट पुष्प कल्याण हॉस्पिटल बंद होने से क्षेत्र के मरीज इधर उधर भटक रहे हैं, अतः अब नागरिकों ने आवाज उठाते हुए बंद हॉस्पिटल को पुनः खोलने के लिए सीहोर कलेक्टर के नाम आष्टा नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया हैं। ज्ञापन देते समय कहा की प्रायवेट पुष्प कल्याण हॉस्पिटल आष्टा जहाँ विशेष रूप से जहरीले जानवरों साँप, दिवड, बिच्छू, गोयरा के काटने पर उचित उपचार किया जाता था, जिसमें कई ऐसे हजारों मरीजों का उपचार कर नया जीवन मीला हैं, इसी जादुई उपचार के चलते यह अस्पताल में सीहोर जिले सहित अन्य दूरदराज से उपचार के लिए व्यक्ति आते हैं। वह गरीब, दिहाडी व्यक्ति जो खेत खलिहान में काम करते समय जहरीले जानवर काट लेते थे, तो सिर्फ सिर्फ आष्टा के इस अस्पताल की आस रहती थी, लेकिन बोते दिनों राजनीतिक दबाव में हॉस्पिटल के लाइसेंस निरस्त करने के कारण अस्पताल बंद हो गया है। जिससे अब जहरीले जानवरों के शिकार मरीजों को अन्य जगह इधर उधर भटकना पड़ रहा है। ऐसे में उपचार ना मिलने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है, बंद हॉस्पिटल को देखते हुए सोशल मीडिया पर इसे चालू कराने की आवाज बुलंद होते हुए अब लोग सड़कों पर भी उतर आए हैं। नागरिको ने आष्टा तहसील में ज्ञापन देकर अस्पताल खोलने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि विगत दिनों आष्टा निवासी प्रतीक्षा शर्मा का प्रसव अवस्था में इलाज के दौरान पुष्प कल्याण हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई थी। पीड़ित परिजनों व अन्य लोगों के धरना आंदोलन और राजनीतिक दबाव के कारण अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर उसे बंद कर दिया था। नागरिकों ने बताया कि पुष्प हॉस्पिटल में साधारण इलाज के अलावा जहरीले जानवरों के काटने का इलाज भी किया जाता है। लेकिन अस्पताल बंद होने से ऐसे मरीज जो जहरीले जानवर के काटने का शिकार है, वह अब इलाज के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। इलाज ना मिलने से यही व्यक्तियों की मृत्यु होगी। वही मानवीय संवेदना के आधार पर क्षेत्र के ग्रामीण, किसानों, मजदूरों की जहरीले जंतुओं से जान बचाने के लिए उसको हॉस्पिटल को खोलने के आदेश जारी किए जाएं। ज्ञात रहे कि मृतक प्रतीक्षा शर्मा की मौत के मामले में धरने पर बैठे परिजनों और राजनीतिक दबाव के चलते सीहोर जिला प्रशासन ने अस्पताल के लाइसेंस को निरस्त कर दिया था। जिसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर नगर के चौक चौराहो पर अस्पताल के लाइसेंस निरस्त को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके थे। नागरिको ने अस्पताल खोलने के लिए प्रशासन को ज्ञापन भी दिया है, देखना होगा कि अब शासन प्रशासन क्या क्षेत्र के बाशिंदों की मांगों को देखते हुए हॉस्पिटल खोलने की परमिशन देता है या राजनीतिक दबाव में नागरिकों की आवाज को नही सुना जाएगा ।

Monday, 8 March 2021

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं को किया सम्मानित।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर,

गौभूमि समाचार इछावर। भारत ज्ञान विज्ञान समिति एवं प्रेस क्लब इछावर के नेतृत्व में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शासकीय मॉडल स्कूल इछावर मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा मिश्रा, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट भारत सिंह रघुवंशी, विशेष अतिथि एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव थे। इस अवसर पर तहसीलदार जिया फातिमा, उषा मरावी, नायब तहसीलदार डाली रैकवार, सब इंस्पेक्टर जिनास्तिका धुर्वे, सहित अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 35 महिलाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश नागर ने किया। भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अमित गुप्ता ने  कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का आभार माना। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं सहित प्राचार्य रवि शर्मा एंव भारत ज्ञान विज्ञान समिति के कार्यकर्ताओं सहित प्रेस क्लब इछावर के सभी सदस्यगण मौजूद थे।


Sunday, 7 March 2021

बहुजन उत्सव समिति सीहोर ने विशेष बैठक आयोजित कर नवनियुक्त कार्य पदाधिकारियों का गठन किया।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, 
सीहोर। रविवार को बाबा साहब अम्बेडकर जयंती उत्सव मनाने हेतु अम्बेडकर भवन सीहोर में मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में सर्वसम्मति से पवन सूर्यवंशी को बहुजन उत्सव समिति के एवं बाबा साहब अम्बेडकर जयंती समारोह के अध्यक्ष एवं गेंदालाल सूर्यवंशी,नीरज जाटव, लाड़सिंह कटारिया, हेमंत दोहरे, सुरेश मालवीय, राजाराम सूर्यवंशी, मिथुन जांगड़े, सुरेश जांगड़े, राहुल सूर्यवेशी, जितेंद्र अहिरवार, देवेंद्र हड़ौतीया, अनिल जाटव, लक्ष्मण अहिरवार को कार्यक्रम की मुख्य जिम्मेदारी दी गई। बैठक में मुख्य रूप से बहुजन उत्सव समिति के द्वारा सभी महापुरुषों की जयंती पुरे जिले में मनाने एवं बाबा साहब अम्बेडकर जयंती की रुपरेखा एवं व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई, बैठक की अध्यक्षता डॉ अशोक मालवीय जी द्वारा की गई। बैठक में संघप्रिय कमलेश दोहरे जी, आर सी बांगरे जी, ईश्वर सिनोरिया जी, कमल मालवीय जी, एन पी नागेश जी,  के एल शाक्य जी सहित अन्य बहुजन समाज के गणमान्य नागरिक व माता बहने उपस्थित हुई। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को समिति के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा हार्दिक मंगलमय कामना दी गई।

Saturday, 6 March 2021

प्लांटेड प्रेसर बम की चपेट में आने से शहीद हुए रीवा के लाल लक्ष्मीकांत त्रिवेदी, तिरंगे से लिपटा आया बेटे का शव, पिता से वादा किया था कि होली में आकर इलाज कराऊंगा,


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर,

भोपाल/रीवा/  गुरुवार को CAF हेड कांस्टेबल लक्ष्मीकान्त द्विवेदी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा प्लांटेड प्रेशर बम की चपेट में आने से शहीद हो गए थे। रायपुर से विशेष वाहन के जरिए लक्ष्मीकांत द्विवेदी का पार्थिव शरीर गांव बरछा लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया। रीवा जिले की त्योंथर तहसील के बरछा गांव में जन्मे लक्ष्मीकांत द्विवेदी छत्तीसगढ़ में पदस्थ थे। उनके छोटे भाई रविकांत द्विवेदी ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनके दो भाई इंजीनियर हैं, जबकि एक भाई छत्तीसगढ़ पुलिस बल में है। उनकी दो बेटियां इस दौरान छत्तीसगढ़ से आए जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। लक्ष्मीकांत की ड्यूटी ई-कंपनी कैम्प छिंदनगर दंतेवाड़ा में थी। सुबह 9:30 बजे उन्होंने अपने घर वालों से आखिरी बार फोन पर बात की थी और अपने पिता को यह भरोसा दिलाया था कि छुट्टी में आकर वे उनका इलाज करवाएंगे, लेकिन चंद घंटों बाद ही उनके शहादत की खबर घर पहुंच गई और पिता से किया वादा अधूरा ही रह गया। उन्हें अंतिम विदाई देने पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री राम खिलावन पटेल ने उनके गृह ग्राम बेरछा जिला रीवा में पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। बता दें कि इंद्रवती नदी पर पुल निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें 22वीं बटालियन के जवानों को सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया गया है। CAF हेड कांस्टेबल लक्ष्मीकांत द्विवेदी भी वहीं पर तैनात थे। वह करीब 12.30 बजे एक पेड़ के नीचे खाना खाने के लिए बैठे, जैसे ही उन्होंने खाना शुरू किया, तभी IED ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि जवान लक्ष्मीकांत के शरीर के चिथड़े उड़ गए।