कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर,
गौभूमि समाचार इछावर। भारत ज्ञान विज्ञान समिति एवं प्रेस क्लब इछावर के नेतृत्व में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शासकीय मॉडल स्कूल इछावर मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा मिश्रा, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट भारत सिंह रघुवंशी, विशेष अतिथि एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव थे। इस अवसर पर तहसीलदार जिया फातिमा, उषा मरावी, नायब तहसीलदार डाली रैकवार, सब इंस्पेक्टर जिनास्तिका धुर्वे, सहित अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 35 महिलाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश नागर ने किया। भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अमित गुप्ता ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का आभार माना। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं सहित प्राचार्य रवि शर्मा एंव भारत ज्ञान विज्ञान समिति के कार्यकर्ताओं सहित प्रेस क्लब इछावर के सभी सदस्यगण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment