Friday, 30 April 2021

ब्रिजीसनगर वन चौकी से महज आधा किमी की दूरी पर लगें है भट्टे , मामला उजागर होने पर रेंजर ने की कार्रवाई।



ईंट भट्ठों को पकाने काट दिये सागौन के दर्जनों पेड़ ,, 

कृष्णकांत दौहरे इछावर।  इस समय कोरोना महामारी के बीच जहां देशभर में आक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं इछावर वन परिक्षेत्र में प्राणवायु देने वाले हरे भरे पेडों पर ही जमकर कुल्हाड़ियां चल रही है। पेडो की अंधाधुंध अबैध कटाई के कारण जंगल का दायरा तेजी से सिकुड़ रहा है। ताजा मामला ब्रिजीसनगर सबरेंज का है जहां ईंट भट्ठों को पकाने  के लिए दर्जनों सागौन के पेडों को काट दिया गया। हैरानी की बात तो यह है उक्त ईंट भट्टे वनचोकी से महज आधा किमी की दूरी पर ही लगे हैं साथ ही काटे गये पेडों की लकडिय़ों के ढेर भी वहां पर थे ,,लेकिन इसके बावजूद स्थानीय वन अमले को इसकी भनक तक नहीं होना उनकी कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रही है । हालांकि मामला मीडिया में आने के बाद गुरुवार को रेंजर ने एक दल बनाकर मौके पर भेजा । दल ने कार्रवाई करते हुए उक्त लकडिय़ों को जब्त कर लिया साथ ही एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ब्रिजीसनगर सबरेंज में ईंट भट्ठों का अबैध कारोबार धडल्ले से किया जा रहा है। इतना ही नहीं इन ईंट के भट्टों को पकाने के लिए  हरे भरे पेडों की जमकर अबैध कटाई भी की जा रही है।  दिलचस्प बात है कि यह सब प्रशासन की नांक के नीचे हो रहा है लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इसका अंदाजा ब्रिजीसनगर वन चौकी से महज आधा किमी दूर गांव गाजीखेड़ी रोड़ कनेरिया के समीप लगे ईंट भट्टों को देखकर लगाया जा सकता है। जो कि अबैध होने के साथ ही इसे पकाने के लिए आरोपियों ने जंगल में दर्जनों सागौन के पेडों को  काट दिया ।मामले का खुलासा उस समय हुआ जब गुरुवार को इसकी भनक मीडिया कर्मियों को लगी। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो वहां विशाल ईंट भट्ठा लगा होने के अलावा काटे गए  पेड़ों की बड़ी मात्रा में लकड़ियों के ढेर लगे होना पाया गया। मामले की सूचना रेंजर शिवहरे को दी गई इसके बाद उन्होंने डिप्टी रेंजर के नेतृत्व में एक दल बनाकर मौके पर भेजा।इस दौरान अमले ने कार्रवाई करते हुए उक्त लकडिय़ों को जब्त कर लिया साथ ही पेड़ों की अबैध कटाई के आरोप में ब्रिजीसनगर के दीपक पिता रमेश प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है। हालांकि ईंट भट्ठों का यह अबैध कारोबार मगरा , गाजीखेड़ी , कनेरिया आदि क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है । भट्टो से निकलने वाले धुएं ओर इन्हें पकाने के लिए पेडों को काटे जाने से पर्यावरण प्रभावित हो रहा है लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी , कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हालांकि ग्रामीणों का दबीजुबान में कहना है कि इसमें स्थानीय अमले की भी मिलीभगत है।


जंगलों की कटाई से बिगाड़ रहा पर्यावरण संतुलन -

जंगलों की अंधाधुंध कटाई के दुष्परिणाम आज समूचे मानव समाज के सामने है ।  कोरोना की वैश्विक महामारी के बीच देश भर में आक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है इसके बावजूद लोग पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं। आलम यह है कि अभी भी जंगलों में हरे भरे पेडों पर जमकर कुल्हाडियां चल रही है । इसका अंदाजा इछावर वन परिक्षेत्र से लगाया जा सकता है जहां पेडों की अबैध कटाई का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह है कि वन माफियाओं द्वारा  इमारती लकडिय़ों के लिए पेडों की  कटाई की जा रही है वहीं कई लोग वनभूमि पर खेती करने तो कई ईंट भट्ठों को पकाने सहित विभिन्न उद्देश्यों के लिए हरे भरे पेडो पर कुल्हाड़ियां चला रहे हैं। इससे जंगल का तेजी से सफाया हो रहा है। और वनक्षेत्र पठार में तब्दील होता जा रहा है। नादान , गादिया , खेरी , डूंडलाव , बोरदी ,  बलोंडिया आदि क्षेत्र में बडे पैमाने पर पेडों को काटा जा रहा है।

की जा रही है जांच - मामले की सूचना प्राप्त होते ही एक दल को मौके पर भेजा गया था इस दौरान अमले ने लकड़ी की जब्ती कर एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही जांच भी कराई जा रही है इसमे जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजकुमार शिवहरे रेंजर इछावर

Monday, 26 April 2021

मुस्लिम बोहरा समाज के समाजसेवियों ने 51 हजार की राशि पुलिस साथियों के सहयोग के लिए प्रदान की।


कृष्णकांत दौहरे, 
सीहोर। कोरोना महामारी जिले में विकराल रूप ले चुकी है, इसके चलते लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। जिले में महामारी से आए दिन लोगों की मौत हो रही है, लेकिन बिना खौफ खाएं जिले का पुलिस प्रशासन अपने कर्तव्य को निभाते हुए ड्यूटी कर रहा हैं, ऐसे में पुलिस बल का सहयोग करने के लिए जिले के समाजसेवी भी पुलिस बल के कर्मचारियों के कल्याण के लिए राशि प्रदान कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये कोरोना कर्फ्यू को लागू कराने एवं पुलिस के साथियों द्वारा लगातार मैदानी क्षेत्रों में रहकर डियूटी करने, लोगों को जागरूक करने के दौरान उनके सहयोग के लिये अब मुस्लिम धर्म की बोहरा समाज ने पुलिस विभाग कर्मचारियों के कल्याण के लिए राशि प्रदान की हैं। सोमवार को समाज के श्री अमीन साहब शेख गुलाम अब्बास, बोहरा समाज के अध्यक्ष श्री मुल्ला मुस्तफा हुसैन, श्री हकीम भाई, मुल्ला शब्बीर भाई गैस वाले, मुल्ला हकीम भाई मालवा, श्री हातिम भाई नोबल द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीहोर में उपस्थित होकर पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. चौहान को ₹51000/-की सहयोग राशि पुलिस कर्मचारियों के कल्याण हेतु प्रदान की गई। पुलिस अधीक्षक के द्वारा उनके सहयोग के लिये धन्यवाद देते हुये यह संकल्प दोहराया गया की हम कोरोना के खिलाफ जंग जीतेगें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव, डीएसपी अर्चना अहीर, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर सहित अन्य स्टाफ आदि मौजूद रहा।

Saturday, 24 April 2021

शमशान घाट के पास छिपाकर रखा 64 किग्रा गांजा पुलिस ने किया जब्त , तीन आरोपी गिरफ्तार,


कृष्णकांत दौहरे, इछावर।
मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बार फिर नगर से बड़ी मात्रा में अबैध रुप से रखा गांजा जब्त किया है। गुरुवार को पुलिस ने शमशान घाट के समीप छिपाकर रखा गया करीब 64 किग्रा गांजा जब्त किया है साथ ही गांजे की तस्करी के आरोप में 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जब्त किये गए गांजे का बाजार मूल्य 6 लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना प्रभारी उषा मरावी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नगर के मालीपुरा स्थित शमशान घाट के समीप गांजे से भरी एक बोरी  छिपाकर रखी गई है। इस पर थाना प्रभारी ने एक टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान पर दबिश दी। इस दौरान टीम को शमशान घाट से कुछ मीटर की दूरी पर झाडियों में छिपाकर रखी गई एक प्लास्टिक की बोरी दिखाई दी। बोरी का मूंह खोलने पर उसमें गांजा भरा होना पाया गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। साथ ही उक्त गांजे की तस्करी करनेवाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया  है। जब्त किए गया गांजा 64किग्रा है जिसकी कीमत 6 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। बता दें कि पिछले 23 जनवरी को भी पुलिस ने करीब 18 लाख रुपये कीमत का 2 क्विंटल 100 ग्राम गांजा जब्त किया था  इसके साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन इसके क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी धडल्ले से हो रही है। आलम यह है कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में गांजा , भांग , चरस , कोकीन आदि मादक पदार्थ लोगों को आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। इसके चलते लोगों में खासकर युवाओं में इनका चलन तेजी से बढ रहा है। 

कार्रवाई की जा रही हैं -  मादक पदार्थों की तस्करी , संग्रहण एवं परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। आरोपियों को किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगां । सब इंस्पेक्टर अजय जोझा इछावर,

Sunday, 4 April 2021

वन विभाग ने दबिश देकर लगभग आठ लाख रुपए की 30 सागौन की सिल्लियों से भरी पिकअप वाहन जप्त कर दौ आरोपियों को पकड़ा।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर,

गौभूमि समाचार सीहोर। इछावर वन परिक्षेत्र की सब रेंज ब्रिजिशनगर बीट में शनिवार की रात को तकरीबन अलसुबह मुखबीर द्वारा सूचना मिली की गांव ब्रिजिशनगर जंगल से सागौन की लकड़ियों से भरी पिकअप वाहन एम.पी04 जी.बी 5601 अवैध सिल्लियो को लेकर जंगल के रास्ते से भोपाल जा रही हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने दबिश देकर सागौन की सिल्लियों से भरी पिकअप वहन को दौ आरोपियों सहित जप्त किया। 



पिकअप वाहन मे 30 नग सागौन की सिल्लियों से लबालब भरी हुई थी जिसकी कीमत वाहन सहित आठ लाख रुपये बताई जा रही है। जिसमें आरोपी संतोष पिता राम नारायण, आरिफ पिता शनिर अली दोनों न्यू आरिफ नगर भोपाल के निवासी हैं। जो शनिवार की अल सुबह ब्रिजिशनगर के जंगल से चोरी छुपे अवैध सागौन की लकड़ी का परिवहन कर रहे थे, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मोके पर सागौन की सिल्लियों से भरी पिकअप वाहन धर दबोचा। इस कार्यवाही में ब्रिजिश नगर डिप्टी रेंजर छगन सिंह भिलाला, बावड़िया रेंज के डिप्टी रेंजर इंद्र दत्त शर्मा, वनरक्षक ललित केवट, वनरक्षक भूपेंद्र सिंह, वनरक्षक चंद्र सिंह जलोदिया, वनरक्षक बब्बन सेन, वनरक्षक आशीष वर्मा, वनरक्षक कमलेश वर्मा, वन चौकीदार ब्रजकिशोर वर्मा, शंकरलाल मालवीय, मुकेश आदि सहित सम्मिलित थे।