कृष्णकांत दौहरे, गौभूमि समाचार सीहोर। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर पहुंचे, जहा जिला पंचायत सभा कक्ष मे कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली, बैठक में मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ गई है। जन-प्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों तथा आम नागरिकों के समन्वित प्रयासों से यह संभव हो पाया है। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट निरंतर घटता जा रहा है। लगातार कम हो रहे कोरोना संक्रमण में थोड़ी सी लापरवाही भी पूरे प्रयासों को प्रभावित कर सकती है, इसलिए सावधानी और सतर्कता जरूरी है। श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक पीड़ित परिवार की हरसम्भव मदद करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक जून से चरणबद्ध ढंग से अनलॉक किया जाएगा। भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर, देवास सांसद महेंद्र सोलंकी, विधायक सुदेश राय, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, कमिश्नर कवींद्र कियावत, एडीजीए साई मनोहर, कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर, एसपी एसएस चौहान, जनप्रतिनिधि, धर्मगुरु सहित 34 सदस्य बैठक में शामिल हुए।
अनलॉक से संबंधित ग्रामीण क्षेत्र में समितियां स्वयं बनाएंगी प्रस्ताव,
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अनलॉक को लेकर कहा कि गांव समितियां खुद तय करेंगी कि क्या चलेगा और क्या नहीं चलेगा। हर एक गांव प्रस्ताव पास करेगा कि हमारे गांव में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा और हमारा व्यवहार ऐसा रहेगा कि जिससे कोरोना के संक्रमण को हम कम कर पाएं। सीहोर जिले की स्थिति भी अब पूरी तरह नियंत्रित है। मप्र के हर एक जिले में आक्सीजन प्लांट स्वीकृत हाे गए है, अौर कई जगह हो रहे हैं, जहां तक आक्सीजन का सवाल हो या फिर बिस्तर, आइसीयू या फिर बच्चों के वार्ड सब बनना शुरू हो गए हैं।