Friday, 28 May 2021

अनलॉक से संबंधित ग्रामीण क्षेत्र में समितियां स्वयं बनाएंगी प्रस्ताव, श्री चौहान




कृष्णकांत दौहरे, गौभूमि समाचार सीहोर। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर पहुंचे, जहा जिला पंचायत सभा कक्ष मे कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली, बैठक में मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ गई है। जन-प्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों तथा आम नागरिकों के समन्वित प्रयासों से यह संभव हो पाया है। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट निरंतर घटता जा रहा है। लगातार कम हो रहे कोरोना संक्रमण में थोड़ी सी लापरवाही भी पूरे प्रयासों को प्रभावित कर सकती है, इसलिए सावधानी और सतर्कता जरूरी है। श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक पीड़ित परिवार की हरसम्भव मदद करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक जून से चरणबद्ध ढंग से अनलॉक किया जाएगा। भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर, देवास सांसद महेंद्र सोलंकी, विधायक सुदेश राय, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, कमिश्नर कवींद्र कियावत, एडीजीए साई मनोहर, कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर, एसपी एसएस चौहान, जनप्रतिनिधि, धर्मगुरु सहित 34 सदस्य बैठक में शामिल हुए।

अनलॉक से संबंधित ग्रामीण क्षेत्र में समितियां स्वयं बनाएंगी प्रस्ताव,

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अनलॉक को लेकर कहा कि गांव समितियां खुद तय करेंगी कि क्या चलेगा और क्या नहीं चलेगा। हर एक गांव प्रस्ताव पास करेगा कि हमारे गांव में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा और हमारा व्यवहार ऐसा रहेगा कि जिससे कोरोना के संक्रमण को हम कम कर पाएं। सीहोर जिले की स्थिति भी अब पूरी तरह नियंत्रित है। मप्र के हर एक जिले में आक्सीजन प्लांट स्वीकृत हाे गए है, अौर कई जगह हो रहे हैं, जहां तक आक्सीजन का सवाल हो या फिर बिस्तर, आइसीयू या फिर बच्चों के वार्ड सब बनना शुरू हो गए हैं।

Friday, 21 May 2021

सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता का तबादला हुआ। चंद्र मोहन ठाकुर नये जिला कलेक्टर,


कृष्णकांत दोहरे गौभूमि समाचार सीहोर।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने आज मध्यप्रदेश के दो जिलों के कलेक्टर बदल दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता को उप सचिव बनाकर मंत्रालय भोपाल बुला लिया गया है। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता को उप सचिव मंत्रालय अटैच कर दिया गया है। अब सीहोर के नये कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर को बनाया गया है। चंद्र मोहन ठाकुर वर्तमान में अपूपपुर कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे,जो की अब सीहोर जिला कलेक्टर का पदभार संभालेंगे। वही आईएएस सोनिया मीना को अनूपपुर कलेक्टर बनाया गया है। पर्यटन विकास बोर्ड में अपर प्रबंध संचालक के पद पर बतौर अपनी सेवाऐं दे रही थी।

Sunday, 9 May 2021

क्षेत्र के पत्रकारों ने प्रभारी मंत्री का कवरेज ना करके बहिष्कार किया।



कृष्णकांत दौहरे इछावर। रविवार को कोविड सेंटर का निरीक्षण करने आए जिले के प्रभारी मंत्री का इछावर ब्लॉक के पत्रकारों ने कवरेज नहीं किया। जानकारी के अनुसार चिकित्सक मंत्री विश्वास सारंग आज इछावर और दिवडिया के कोविड सेंटर का निरीक्षण करने आए थे। लेकिन इस बीच इछावर क्षेत्र के किसी भी पत्रकार ने उनका कवरेज ना करके विरोध जताते हुए, बहिष्कार किया आलम यह है मुख्यमंत्री ने अधिमान्य पत्रकारों को कोरोना योद्धा का दर्जा देकर पत्रकारों को दो वर्ग में बांट दिया है, जिससे गैर अधिमान्य पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है, वहां आए दिन जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दे रहे हैं, इसी के चलते आज इछावर प्रेस क्लब के किसी भी पत्रकार ने मंत्री सारंग का कवरेज ना करके विरोध जताया है। इछावर प्रेस क्लब का कहना है कि पत्रकारों में भेदभाव पैदा करने वाले सरकार के राजनेताओं का कवरेज नहीं करेगे, साथ ही मंत्रियों का बहिष्कार करते हैं।

Saturday, 8 May 2021

शव का दाहसंस्कार करने में परिजनों को परेशानी ना हो इसलिए सरपंच प्रतिदिन अपने खर्च पर कर रहा है लकडिय़ों का इंतजाम,

 

कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर,

इछावर - शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को परेशानी का सामना ना करना पडे इसलिए सरपंच प्रतिनिधि अपने खर्च से शमशान घाट में लकडिय़ों का इंतजाम कर रहे हैं। उनकी इस पहल से शोकाकुल खासकर गरीब परिवार को अंतिम संस्कार करने में काफी राहत मिल रही है। इछावर जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायत ब्रिजीसनगर में सरपंच प्रतिनिधि ज्ञान सिंह राठौर कोरोना की इस महामारी में लोगों की मदद एक अलग ही अंदाज में  कर रहे हैं। गांव में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके दाह संस्कार के लिए लकडिय़ों का इंतजाम वह अपने खर्च पर स्वयं कर रहे हैं। ताकि शोकाकुल परिजनों को शव का अंतिम संस्कार करने में परेशानी का सामना न करना पड़े । दरअसल कुछ समय पहले गांव में रहने वाली एक महिला की लंबी बिमारी के मौत हो गई है। इस दौरान शव के दाहसंस्कार करने के लिए लकडिय़ों की व्यवस्था करने में परिजनों को काफी जद्दोजहद करना पडी लेकिन इसके बाद भी वह पर्याप्त लकडिय़ों का इंतजाम नहीं कर पाये इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने मदद की तब कहीं महिला के शव का अंतिम संस्कार किया जा सका। इस घटना से सरपंच प्रतिनिधि काफी आहत हुए और उन्होंने शोकाकुल परिजनों को इस समस्या से निजात दिलाने का बीड़ा उठाया। इसके चलते श्री राठौर ने हांलही में दो ट्राली लकड़ी खरीद कर एक शमशान घाट में डलवा दी जबकि एक ट्राली पंचायत भवन परिसर में रखवा दी है। लोग यहां से शव के दाह संस्कार के लिए आवश्यकतानुसार लकड़ियां उपयोग कर सकता है। इस संबध में श्री राठौर का कहना है कि किसी की मृत्यु होने पर परिजन शोक में डूबे रहते हैं ऐसे में वह दाहसंस्कार करने हेतु लकडिय़ों का इंतजाम  के इधर उधर भटके यह अमानवीय है । इसलिए शोक संतप्त परिजनों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मैंने यह प्रयास किया है। श्री राठौर के इस पहल की ग्रामीण काफी सराहना कर रहे हैं।


Tuesday, 4 May 2021

ग्राम पंचायतों में भाप केन्द्र स्थापित करने के निर्देश।


 कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर, गौभूमि समाचार सीहोर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिऐ राज्य मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम परिषद के राज्य समन्वयक ने पंचायतों में भांप केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। सुबह-शाम भाप दी जाए तो लागों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकता है। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अन्तर्गत भोजन पकाने के उपयोग में लाए जाने वाले गैस कनेक्शन एवं कुकर का उपयोग किया जा सकता है। वर्तमान में शालाएं बंद है इसलिए रसोईया, गैस कनेक्शन एवं कुकर आदि के माध्यम से ग्राम पंचायत या अन्य शासकीय भवन में भाप केन्द्र स्थापित कर ग्रामीणों को भाव लेने की व्यवस्था की जाए। भाप केन्द्र स्थापित करने के लिए पाईप (नली) की व्यवस्था ग्राम पंचायत या शाला में उपलब्ध एमएमई मद की राशि से की जा सकती है। भाप केन्द्र उन्हीं ग्राम पंचायतों में स्थापित किया जाए जो कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं। ऐसी ग्राम पंचायतों में शीघ्र भाप केन्द्र स्थापित किए जाएं। कार्य समाप्त होने के पश्चात गैस चूल्हा, सिलेण्डर व प्रेशर कुकर संबंधित शाला प्रभारी को वापस किए जाएं। भाप केन्द्र में रसोईया एवं अन्य व्यक्ति की ड्यूटी लगाई जाए जो व्यवस्था की निगरानी रख सके। गैस कनेक्शन व कुकर अन्य कमरे में रखें तथा पाइप लाईन के माध्यम से दूसरे कमरे में भाप कनेक्शन दें। कुकर में पानी भरा रहे तथा गैस जलाते समय सुरक्षा नियमों का ध्यान रखें। कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान रखकर सामाजिक दूरी बनाए रखें। साथ ही भाप केन्द्र पर सेनेटाइजर या हाथ धोने की व्यवस्था हो। एक गैस कनेक्शन व कुकर पर अधिकतम तीन लोगों का भाव लेने की व्यवस्था रखें। गैस सिलेंडर की रिफलिंग ग्राम पंचायत निधि से की जाएगी। भाप केन्द्र की कार्यवाही प्रतिदिन शाम को पंचायत दर्पण पोर्टल पर अपडेट की जाए जिससे कि राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग की जा सके।