कृष्णकांत दौहरे, गोभूमि समाचार भोपाल/ सतना। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश देते हुऐ गुरुवार को वरिष्ठ बसपा कार्यकर्ता व पूर्व जनपद सदस्य समाजिक सुभचिंतक स्व.रामविश्वास डोहर के अंतिम संस्कार परिसर मे अस्थी चुनाव के अवसर पर लोगो को पर्यावरण संरक्षण व स्व. श्री डोहर जी के संम्मान व याद में आम जन को प्रेरित करते हुए अपनी भावी पीढी के लिऐ एक स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण भेंट प्रदान करने के उद्देश्य से परिसर में पौधारोपण किया गया। युवा समाजसेवी राजेंद्र डोहर ने कहा कि हम सभी को अपने आसपास पौधरोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए व साथ ही हमे प्लास्टिक का उपयोग करने से बचना चाहिए और आगामी पीढी को शुद्ध वातावरण प्रदान करने हेतू ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए, मांगलिक या सामाजिक कार्यक्रम के अवसर पर पौधारोपण करना चाहिए। अवसर चाहे जो भी हो उसे यादगार बनाने के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं। इस अवसर पर अवसर पूर्व सरपंच अर्जून डोहर, रिटा.रेल्वे कर्मी गंगा डोहर, मोहन डोहर, विवेक डोहर, रामसिया डोहर, रामशिरोमणी डोहर पटवारी, चुनकू डोहर, रामफल डोहर, विकास डोहर, पप्पू , महेंद्र, चिंतामन आदि सहित बड़ी संख्या में परिवारिक व समाजिक बंधु मौजूद रहे थे।
Friday, 11 June 2021
पूर्व जनपद सदस्य रामविश्वास के अंतिम संस्कार परिसर पर समाजसेवी ने पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
कृष्णकांत दौहरे, गोभूमि समाचार भोपाल/ सतना। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश देते हुऐ गुरुवार को वरिष्ठ बसपा कार्यकर्ता व पूर्व जनपद सदस्य समाजिक सुभचिंतक स्व.रामविश्वास डोहर के अंतिम संस्कार परिसर मे अस्थी चुनाव के अवसर पर लोगो को पर्यावरण संरक्षण व स्व. श्री डोहर जी के संम्मान व याद में आम जन को प्रेरित करते हुए अपनी भावी पीढी के लिऐ एक स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण भेंट प्रदान करने के उद्देश्य से परिसर में पौधारोपण किया गया। युवा समाजसेवी राजेंद्र डोहर ने कहा कि हम सभी को अपने आसपास पौधरोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए व साथ ही हमे प्लास्टिक का उपयोग करने से बचना चाहिए और आगामी पीढी को शुद्ध वातावरण प्रदान करने हेतू ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए, मांगलिक या सामाजिक कार्यक्रम के अवसर पर पौधारोपण करना चाहिए। अवसर चाहे जो भी हो उसे यादगार बनाने के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं। इस अवसर पर अवसर पूर्व सरपंच अर्जून डोहर, रिटा.रेल्वे कर्मी गंगा डोहर, मोहन डोहर, विवेक डोहर, रामसिया डोहर, रामशिरोमणी डोहर पटवारी, चुनकू डोहर, रामफल डोहर, विकास डोहर, पप्पू , महेंद्र, चिंतामन आदि सहित बड़ी संख्या में परिवारिक व समाजिक बंधु मौजूद रहे थे।
Saturday, 5 June 2021
पौधा लगाना बड़ा काम नहीं सहेजना बड़ी जिम्मेदारी है - जिला वन अधिकारी,
कृष्णकांत दौहरे, सीहोर। विश्व पर्यावरण दिवस 2021 पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित वायुदूत इंटर्नशिप के दूसरे दिन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जिला वन अधिकारी श्री रमेश गनावा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैव विविधता केवल एक प्रकार के वृक्ष अथवा एक प्रकार के पशुओं को संबोधित नहीं करती बल्कि प्रत्येक किस्म की भिन्नताओं का समावेश पर्यावरण में होना आवश्यक है। युवाओं ने वक्तव्य के दौरान अपने संदेहों को दूर करने के लिए अनेक प्रश्न पूछे जिनका उत्तर सहज और सरल प्रकार से दिया गया। पौधारोपण के तरीकों, छोटे पौधों की देखभाल के तरीके, ऑक्सीजन देने वाले पौधों की प्राथमिकता, जलवायु परिवर्तन से राहत के उपाय सहित संवर्धन के उपायों पर भी विस्तार से जानकारियां दी गईं। इंटर्नशिप कॉर्डिनेटर उमेश पंसारी ने संचालन करते हुए युवाओं से पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण की अपील की। कार्यक्रम में युवा अधिकारी निक्की राठौर ने अपने पर्यावरण कार्यों को लेकर व्यक्तिगत अनुभव साझा किए और आभार प्रदर्शन कर विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
Thursday, 3 June 2021
पर्यावरण सुरक्षा संकल्प के साथ हुआ वायुदूत इंटर्नशिप का उद्घाटन,
कृष्णकांत दौहरे, सीहोर। विश्व पर्यावरण दिवस 2021 पर नेहरू युवा केंद्र सीहोर, नगर पालिका और वन विभाग के सह आयोजन में " पारिस्थितिकी पुनर्जीवित" विषय पर तीन दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजन कर रहा है। इसके अंतर्गत दिनाँक 3 जून को लाईव उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें एन.वाय.के. सीहोर की जिला युवा अधिकारी श्रीमति निक्की राठौर ने सभी प्रशिक्षुओं का स्वागत किया साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के इतिहास, पर्यावरण के महत्व, वृक्षारोपण के तरीके और सेहतमंद वातावरण निर्मित करने संबंधी तथ्यों पर प्रकाश डाला। देशभर के विभिन्न राज्यों संभागों और जिलों से जुड़े हुए अनेक युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण और विश्व पर्यावरण दिवस 2021 पर 5 जून को वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया। उद्घाटन सत्र का संचालन इंटर्नशिप समन्वयक उमेश पंसारी ने किया तथा कार्यक्रम की गतिविधियों से संबंधित कार्यवाही पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में दिनांक 4 जून को जिला वन अधिकारी श्री रमेश गणाव पारिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
Tuesday, 1 June 2021
ट्रेन में अज्ञात व्यक्ति ने गला रेतकर युवती की हत्या कर दी, पुलिस को शुजालपुर सीहोर के बीच हत्या की हैं आशंका,
कृष्णकांत दौहरे, सीहोर। मंगलवार को ट्रेन इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस डाउन एक्सप्रेस संख्या 08233 की डी– 3 स्लीपर कोच में युवती की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला रेत कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार सीहोर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई और नजदीकी मंडी थाना पुलिस को सूचित किया गया, पुलिस ने मार्ग कायम कर विवेचना आरंभ कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि शुजालपुर और सीहोर स्टेशन के बीच युवती की हत्या हुई हैं। हत्या करने के बाद हत्यारा ट्रेन से फरार हो गया। कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ में पता चला कि युवती के साथ एक युवक बैठा था, लेकिन अब बह फरार हो गया है, युवती की पहचान भोपाल निवासी मुस्कान हाड़ा उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई हैं। बता दें कि युवती इंदौर से भोपाल अपने भाई से मिलने आ रही थी। इस बीच किसी ने युवती का गला रेत कर हत्या कर दी, ट्रेन से शव को उतार कर नजदीकी हॉस्पिटल पीएम के लिए भेज दिया गया। हत्या की खबर सुन रेलवे स्टेशन पर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच आरंभ कर दी, मौके पर सीहोर एसपी सहित भारी पुलिस बल मौजूद था।