कृष्णकांत दौहरे, सीहोर। मंगलवार को ट्रेन इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस डाउन एक्सप्रेस संख्या 08233 की डी– 3 स्लीपर कोच में युवती की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला रेत कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार सीहोर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई और नजदीकी मंडी थाना पुलिस को सूचित किया गया, पुलिस ने मार्ग कायम कर विवेचना आरंभ कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि शुजालपुर और सीहोर स्टेशन के बीच युवती की हत्या हुई हैं। हत्या करने के बाद हत्यारा ट्रेन से फरार हो गया। कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ में पता चला कि युवती के साथ एक युवक बैठा था, लेकिन अब बह फरार हो गया है, युवती की पहचान भोपाल निवासी मुस्कान हाड़ा उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई हैं। बता दें कि युवती इंदौर से भोपाल अपने भाई से मिलने आ रही थी। इस बीच किसी ने युवती का गला रेत कर हत्या कर दी, ट्रेन से शव को उतार कर नजदीकी हॉस्पिटल पीएम के लिए भेज दिया गया। हत्या की खबर सुन रेलवे स्टेशन पर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच आरंभ कर दी, मौके पर सीहोर एसपी सहित भारी पुलिस बल मौजूद था।
No comments:
Post a Comment