कृष्णकांत दौहरे, सीहोर। विश्व पर्यावरण दिवस 2021 पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित वायुदूत इंटर्नशिप के दूसरे दिन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जिला वन अधिकारी श्री रमेश गनावा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैव विविधता केवल एक प्रकार के वृक्ष अथवा एक प्रकार के पशुओं को संबोधित नहीं करती बल्कि प्रत्येक किस्म की भिन्नताओं का समावेश पर्यावरण में होना आवश्यक है। युवाओं ने वक्तव्य के दौरान अपने संदेहों को दूर करने के लिए अनेक प्रश्न पूछे जिनका उत्तर सहज और सरल प्रकार से दिया गया। पौधारोपण के तरीकों, छोटे पौधों की देखभाल के तरीके, ऑक्सीजन देने वाले पौधों की प्राथमिकता, जलवायु परिवर्तन से राहत के उपाय सहित संवर्धन के उपायों पर भी विस्तार से जानकारियां दी गईं। इंटर्नशिप कॉर्डिनेटर उमेश पंसारी ने संचालन करते हुए युवाओं से पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण की अपील की। कार्यक्रम में युवा अधिकारी निक्की राठौर ने अपने पर्यावरण कार्यों को लेकर व्यक्तिगत अनुभव साझा किए और आभार प्रदर्शन कर विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
Saturday, 5 June 2021
पौधा लगाना बड़ा काम नहीं सहेजना बड़ी जिम्मेदारी है - जिला वन अधिकारी,
कृष्णकांत दौहरे, सीहोर। विश्व पर्यावरण दिवस 2021 पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित वायुदूत इंटर्नशिप के दूसरे दिन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जिला वन अधिकारी श्री रमेश गनावा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैव विविधता केवल एक प्रकार के वृक्ष अथवा एक प्रकार के पशुओं को संबोधित नहीं करती बल्कि प्रत्येक किस्म की भिन्नताओं का समावेश पर्यावरण में होना आवश्यक है। युवाओं ने वक्तव्य के दौरान अपने संदेहों को दूर करने के लिए अनेक प्रश्न पूछे जिनका उत्तर सहज और सरल प्रकार से दिया गया। पौधारोपण के तरीकों, छोटे पौधों की देखभाल के तरीके, ऑक्सीजन देने वाले पौधों की प्राथमिकता, जलवायु परिवर्तन से राहत के उपाय सहित संवर्धन के उपायों पर भी विस्तार से जानकारियां दी गईं। इंटर्नशिप कॉर्डिनेटर उमेश पंसारी ने संचालन करते हुए युवाओं से पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण की अपील की। कार्यक्रम में युवा अधिकारी निक्की राठौर ने अपने पर्यावरण कार्यों को लेकर व्यक्तिगत अनुभव साझा किए और आभार प्रदर्शन कर विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
No comments:
Post a Comment