कृष्णकांत दौहरे, गौभूमि समाचार सीहोर। मंगलवार को ग्राम पंचायत बिजौरा के गांव बकतल मैं नेहरू युवा केंद्र सीहोर द्वारा जिला युवा अधिकारी निक्की राठौर के निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पवन पंसारी, मेघा महेश्वरी के नेतृत्व में दौड प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र पटेल ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। बड़ी संख्या में उत्साह के साथ स्कूली छात्र छात्रों व ग्रामीण युवाओं ने दौड मे भाग लेकर ग्रामीणों को फिट रहने का संदेश दिया। दौड प्रतियोगिता में विजेता बबली परमार, सलोनी परमार, जयंती शेर सिंह, ऋतु, महेंद्र खुराना, यश परमार, लकी वर्मा, को प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया। सचिव मुकेश वर्मा, एन. पी. उपमन्यु, पंकज कुमार कश्यप, मोर अली, राजेश परमार, विजेन्द्र दौहरे, शिवनारायण गौर, राजीव गुप्ता के पूर्ण सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा ।
Tuesday, 14 September 2021
हरी झंडी दिखाकर दौड को किया रवाना।
कृष्णकांत दौहरे, गौभूमि समाचार सीहोर। मंगलवार को ग्राम पंचायत बिजौरा के गांव बकतल मैं नेहरू युवा केंद्र सीहोर द्वारा जिला युवा अधिकारी निक्की राठौर के निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पवन पंसारी, मेघा महेश्वरी के नेतृत्व में दौड प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र पटेल ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। बड़ी संख्या में उत्साह के साथ स्कूली छात्र छात्रों व ग्रामीण युवाओं ने दौड मे भाग लेकर ग्रामीणों को फिट रहने का संदेश दिया। दौड प्रतियोगिता में विजेता बबली परमार, सलोनी परमार, जयंती शेर सिंह, ऋतु, महेंद्र खुराना, यश परमार, लकी वर्मा, को प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया। सचिव मुकेश वर्मा, एन. पी. उपमन्यु, पंकज कुमार कश्यप, मोर अली, राजेश परमार, विजेन्द्र दौहरे, शिवनारायण गौर, राजीव गुप्ता के पूर्ण सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा ।
Friday, 10 September 2021
नेहरू युवा केंद्र ने आयोजित कराई दौड़ प्रतियोगिता
गौभूमि समाचार इछावर। आजादी के अमृत महोत्सव के चलते नेहरू युवा केंद्र सीहोर के नेतृत्व में शुक्रवार को कृष्णकांत दोहरे ने गांव रामपुरा में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण युवाओं ने भाग लिया। करीब 1600 मीटर की दौड़ में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें विजेता रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण कर उन्हें सम्मानित किया, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कन्हैया पूरी, द्वितीय रितेश गोस्वामी, तृतीय गोविंद गोस्वामी ने हासिल किया। कार्यक्रम में जसपाल गिरी, पवन गोस्वामी, विजय पर्वत, रवि मालवीय, सिगरी भाई, राजेश पुजारी, रोहित गोस्वामी, गणेश गिरी, विनोद, अंकित, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा मौजूद रहे।
Subscribe to:
Posts (Atom)