Tuesday, 28 February 2023

पूर्व विधायक श्री पिरोनिया ने बाँस एवं बाँस शिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष का किया कार्यभार ग्रहण

 

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में मंगलवार को पूर्व विधायक श्री धनश्याम पिरोनिया ने म.प्र. बाँस एवं बाँस शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने श्री पिरोनिया को बधाई और शुभकामनाएँ दी।

राज्य बाँस मिशन के सी.ई.ओ. डॉ. यू.के. सुबुद्धि ने मिशन में संचालित गतिविधियों से अध्यक्ष को अवगत कराया। इस मौके पर धानुक, वंशकार समाज के सदस्य एवं बाँस शिल्पी भी मौजूद थे। श्री पिरोनिया ने कहा कि प्रदेश के बाँस शिल्पियों की समस्याओं के निदान के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे।

No comments:

Post a Comment