Monday, 27 February 2023

पात्र हितग्राहियों से सतत् संपर्क करें कार्यकर्ता: डॉ अखिलेश खंडेलवाल

भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ भोपाल ग्रामीण की बैठक संपन्न


लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन धरातल पर उतारें: डॉ राजकुमार मालवीय

भोपाल (बैरसिया)। पात्र हितग्राहियों से भाजपा कार्यकर्ता लगातार सम्पर्क करें और उन्हें बताएं कि गरीब कल्याण की तमाम योजनाएं भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश की सरकार संचालित कर रही हैं। आज गरीब परिवार पक्के मकान में रह रहा है। यह कहना है झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ अखिलेश खंडेलवाल का। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ राजकुमार मालवीय ने कहा कि लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन धरातल पर हो, इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता जुट जाएं। अब सास, बहू और बेटी सभी को हर माह एक हजार रुपए दिए जाएंगे। जिला संयोजक रणधीर राजपूत ने आभार व्यक्त किया। अमित साहू ने बैठक का संचालन किया। संतोष साहू, कमल, भीकम सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह सिसौदिया आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




 

No comments:

Post a Comment