Friday, 31 March 2023

भारतीय स्टार्टअप्स वैश्विक मानक स्थापित कर रहे हैं

 

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि भारतीय स्टार्टअप्स और अनुसंधान व विकास के परिणाम वैश्विक मानदंड स्थापित कर विश्व की बराबरी कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम ने वैश्विक रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

डॉ. जितेंद्र सिंह नई दिल्ली में श्री पद्मावती वेंकटेश्वर फाउंडेशन के श्री रामकृष्ण परमहंस अनुदान पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे।

डॉ. सिंह ने साइलो में काम करने को लेकर चेताया। उन्होंने सामूहिक प्रयासों का लाभ उठाने के लिए शिक्षा, स्टार्टअप्स, अनुसंधान संस्थानों और उद्योग जैसे सभी हितधारकों के बीच समन्वय विकसित करने का आह्वाहन किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001JKLY.jpg

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत को वैज्ञानिक अनुसंधान और विकास में अग्रणी भूमिका निभाने की जरूरत है। सरकार ने भारत को साल 2025 तक टीबी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। कोविड महामारी के दौरान जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने विश्व के पहले डीएनए आधारित टीके का निर्माण किया था।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड महामारी के दो वर्षों को छोड़ दिया जाए, तो पिछले तीन से पांच दशकों में यह व्यापक परिघटना है कि भारत संचारी से गैर-संचारी रोगों की ओर बढ़ गया है। उन्होंने बताया, "एक समूह ने गर्भावस्था के दौरान मधुमेह के प्रबंधन के लिए डब्ल्यूएचओ दिशानिर्देश तैयार किया है, जिससे मैं भी जुड़ा हुआ हूं।"

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002SBKZ.jpg

केंद्रीय मंत्री ने उभरते नये वैज्ञानिकों को सम्मानित करने के लिए श्री पद्मावती वेंकटेश्वर फाउंडेशन की सराहना की। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पश्चिम के विपरीत, भारत में अभी भी परोपकार की संस्कृति का विकास होना है। इसके अलावा उन्होंने सरकारी प्रयासों को दोगुना करने के लिए अनुसंधान व विकास के क्षेत्र में और अधिक निजी भागीदारी की पैरवी की।

मंत्री ने कहा कि प्रतिष्ठित पेशेवरों के लिए समाज को वापस देने व समाज के लिए उपयोगी होने के बराबर और कोई शानदार काम नहीं है।


लद्दाख के उपराज्यपाल, ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) श्री बी.डी. मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और उनके साथ लद्दाख के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की

 लद्दाख के उपराज्यपाल  ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) श्री बी.डी. मिश्रा ने आज केंद्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान (स्वतंत्र प्रभार) पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के साथ नॉर्थ ब्लॉक में मुलाकात की और उनके साथ क्षेत्र में विकास से संबंधित अन्य कई मुद्दों के साथ-साथ लद्दाख में स्थापित होने वाले भारत के पहले नाइट स्काई अभयारण्य की प्रगति के बारे में विचार-विमर्श किया।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने उन्हें बताया कि लद्दाख में स्थापित होने वाले भारत के पहले नाइट स्काई अभयारण्य से इस केंद्र शासित प्रदेश में एस्ट्रो पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इससे राजस्व जुटाने के साथ-साथ आजीविका का भी सृजन होगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के क्रियात्मक रूप से तैयार होने के बाद विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग तथा सीएसआईआर की ओर से, हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से उनकी किसी सुविधाजनक तारीख पर इसका उद्घाटन करने का अनुरोध करेंगे।

 

पिछले वर्ष दिसंबर माह में सरकार ने पूर्वी लद्दाख के हनले गांव में प्रस्तावित डार्क स्काई रिजर्व को अधिसूचित किया था। 1,073 वर्ग किलोमीटर में फैला यह  नाइट स्काई रिजर्व चांगथांग वन्यजीव अभयारण्य के अंदर 4500 मीटर की ऊंचाई पर हनले गांव में भारतीय खगोलभौतिकी संस्थान की भारतीय खगोलीय वेधशाला के निकट स्थित है, जो दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची ऑप्टिकल टेलीस्कोप है।

डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा "यह डार्क स्काई रिजर्व अपने किस्म के दुनिया के 15 या 16 रिजर्व में से एक है जो रात्रि में आकाश का एक शानदार दृश्य प्रस्तुत करेगा। अपनी ऊंचाई और रेनशेडो क्षेत्र में हिमालय में स्थित होने के कारण, यह नाइट स्काई रिज़र्व लगभग पूरे वर्ष तारों का अवलोकन करने वालों के लिए आदर्श स्थान है।"

इस नाइट स्काई रिजर्व का उद्देश्य एस्ट्रो पर्यटन की पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों के माध्यम से आजीविका को प्रोत्साहन देना, खगोल विज्ञान के बारे में जागरूकता पैदा करना और कृत्रिम प्रकाश और वन्यजीव संरक्षण के साथ वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देना है। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि लेह बेरी से खाद्य उत्पाद विकसित करने के बारे में कई परियोजनाएं चल रही हैं, जो इस क्षेत्र का पोषण से भरपूर और इग्ज़ाटिक (विदेशी) फल हैं।

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) "लेह बेरी" उत्पादन को बढ़ावा दे रही है। लेह बेरी ठंडे रेगिस्तान में पैदा होने वाले एक विशेष खाद्य उत्पाद है जो व्यापक उद्यमिता के साथ-साथ स्वयं की आजीविका का भी साधन है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने मई 2018 में हुई प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लद्दाख यात्रा का उल्लेख किया, जिसमें प्रधानमंत्री ने सी बक्थॉर्न (हिरन का सींग) के व्यापक खेती की सलाह दी थी, जो "लेह बेरी" का स्रोत है। उन्होंने कहा, सीएसआईआर स्थानीय किसानों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा उपयोग की जाने वाली फसल कटाई मशीनों को विकसित कर रहा है, क्योंकि वर्तमान में 10% बेरी ही जंगली सी बक्थॉर्न पौधों से निकाली जा रही है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लद्दाख और देश के अन्य दूरदराज के क्षेत्रों को सबसे अधिक प्राथमिकता दी है। मोदी सरकार के नेतृत्व में लद्दाख को पहली बार एक विश्वविद्यालय और एक इंजीनियरिंग कॉलेज तथा मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मंजूरी दी गई है। मेडिकल कॉलेज में पिछले साल से शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है।

प्रतिनिधिमंडल ने सीमा क्षेत्र और स्थानीय प्रशासनिक मामलों में रणनीतिक मुद्दों के बारे में भी विचार-विमर्श किया।

सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी योजना में 01.04.2023 से महत्वपूर्ण सुधार किए गए

 केंद्रीय बजट 2023-24 में, केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन ने कोष में 9,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 01.04.2023 से क्रेडिट गारंटी स्कीम फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज में महत्वपूर्ण सुधार करने की घोषणा की थी, ताकि इसे 2 लाख करोड़ के अतिरिक्त गिरवी (कलैटरल)-मुक्त गारेंटेड क्रेडिट से सक्षम बनाया जा सके और ऋण की लागत में लगभग 1 प्रतिशत की कमी लाई जा सके।

इसके परिणामस्वरूप इस योजना में  निम्नलिखित महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं:

  • क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (सीजीटीएमएसई) कोष में 30.03.2023 को 8,000 करोड़ रूपये का निवेश किया गया है।
  • सीजीटीएमएसई ने 1 करोड़ रुपये तक के ऋणों के लिए वार्षिक गारंटी शुल्क को 2 प्रतिशत प्रति वर्ष की उच्च दर से घटाकर 0.37% प्रति वर्ष तक कम करने के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं। इससे सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए ऋण की समग्र लागत काफी सीमा तक कम हो जाएगी।
  • गारंटियों के लिए अधिकतम सीमा को 2 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दिया गया।
  • 10 लाख रुपये तक के बकाया ऋण के लिए गारंटियों के संबंध में दावों के निपटान के लिए कानूनी कार्यवाही शुरू करने की अब आवश्यकता नहीं रहेगी।

सीजीटीएमएसई ने वित्त वर्ष 2022 - 23 के दौरान 1 लाख करोड़ रुपये की गारंटियों को मंजूरी देने के बारे में अधिकतम आंकड़े को छूकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।


केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से गुजरात की माणसा नगरपालिका के 56 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया

 केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से गुजरात की माणसा नगरपालिका के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अपने संबोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि जब श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तब से आज श्री भूपेन्द्र पटेल जी तक सबने गुजरात में विकास को सबसे ज्यादा अहमियत दी है और गुजरात को देश में सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की नींव डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उनके विद्यार्थी जीवन की शुरुआत में माणसा की समृद्ध लायब्रेरी ने बहुत बडा योगदान दिया है और इस लायब्रेरी ने अनेक लोगों के जीवन में उजाला बिखेरा है। श्री शाह ने कहा कि आज माणसा में कुल 56 करोड रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ है। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों में भूगर्भ सीवर गटर लाईन योजना और उसके साथ लगभग 22 करोड रूपए की लागत से चंद्रासण और अन्य तालाबों को जोड़कर उन्हें नर्मदा और गटर के साफ किए हुए पानी से भरकर सिंचाई और पर्यटनस्थल पर इस्तेमाल करने और जलस्तर को ऊपर लाने की एक अत्याधुनिक व्यवस्था करना है। उन्होंने विश्वास व्यक्ति किया कि तय समयसीमा के अंदर माणसा के सभी तालाब पानी से भर जायेंगे और इसमें बोटिंग की व्यवस्था हो जाएगी।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले 5 सालों में माणसा में 1182 करोड़ रुपये के काम गुजरात सरकार ने किए हैं। उन्होंने कहा कि इन कामों में 450 करोड़ रूपए की लागत से गांधीनगर को बीजापुर से जोड़ने वाली मीटरगेज रेल लाइन, 450 करोड़ रूपए की लागत से त्रिकोणीय क्षेत्र में 32 तालाबों से नर्मदा सिंचाई योजना का काम और 22 करोड़ रूपए की लागत से 12 तालाबों को जोड़ने का काम शामिल हैं, जिसका आज भूमिपूजन हुआ है। इनके अलावा 5 करोड़ रूपए की लागत से चंद्रासण तालाब के विकास का काम, 3 करोड़ रूपए से समो में शहीद स्मारक और ई-लायब्रेरी बनाने का काम, 32 करोड़ रूपए की लागत से माणसा के अलावा अन्य तालाबों को जोडने का काम भी हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां 9 करोड़ रूपए के खर्च से कॉलेज परिसर में खेलकूद के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना और 3 करोड़ रूपए के खर्च से अंबाजी में काली मां के ऐतिहासिक स्थान के संरक्षण का काम भी किया गया है। श्री शाह ने कहा कि 40 करोड़ रूपए के खर्च से माणसा-बालवा फोर-लेन रोड बनाने का काम, 26 करोड़ रूपए के खर्च से माणसा में गटर का काम, 7 करोड़ रूपए के खर्च से दो नए ओवरहेड टैंक और 3 करोड़ रूपए के खर्च से महुडी-अनोडिया-पुंद्रा रोड, माईनोर नहर बनाने का काम भी पिछले 5 सालों में किया गया है। उन्होंने कहा कि 70 करोड़ रूपए की लागत के स्वीकृत पुल और 60 करोड़ रूपए का कलोल-माणसा हाई-वे भी बनाया गया है। श्री शाह ने कहा कि कलोल-माणसा हाई—वे बन जाने के बाद 14 मिनट में माणसा से कलोल पहुंचा जा सकेगा, जिसमें पहले ढाई घंटे लगते थे।

श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात की श्री भूपेन्द्र पटेल जी की सरकार ने 1182 करोड़ रूपए के विकास कार्य यहां किए हैं, जो माणसा विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि इस पूरे क्षेत्र को संपूर्ण विकास की ओर ले जाने के लिए राज्य सरकार ने कई प्रयास किए हैं। श्री शाह ने कहा कि माणसा शहर के आसपास कोई बडी नदी नहीं है और इसे देखते हुए लगभग 700 फुट गहरे चंद्रासण तालाब को रेनोवेट करने का काम किया गया है और इससे 13 अन्य तालाबों को जोड़ा गया है, जिससे माणसा में पानी की कमी की शिकायत पूरी तरह दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां ऐसी कार्ययोजना बनाई गई है जिसके तहत 20 प्रतिशत गटर का शुद्ध किया हुआ पानी और 80 प्रतिशत नर्मदा नदी का पानी मिलाकर हर तालाब में कुएं बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के पूरा होने के बाद आसपास के खेती करने वाले सभी किसानों को सिंचाई की सुविधा हो जाएगी क्योंकि जलस्तर कम से कम 50 फुट ऊपर आ जायेगा।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि माणसा के पब्लिक अस्पताल को भी जल्द ही राज्य सरकार और निजी क्षेत्र की मदद से अत्याधुनिक अस्पताल बनाने की भी योजना है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज भी माणसा में बनेगा जिससे इस क्षेत्र के और आसपास के सभी बच्चों को मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने के लिए गांधीनगर ना जाना पड़े।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अधिकृत शाखाओं में इलेक्टोरल बांड की बिक्री

 भारत सरकार ने दिनांक 02 जनवरी, 2018 की राजपत्र अधिसूचना सं20 (दिनांक 07 नवम्बर, 2022 की राजपत्र अधिसूचना के जरिए यथा संशोधितके जरिए इलेक्टोरल बांड स्कीम 2018 अधिसूचित की है। इस स्कीम के प्रावधानों के अनुसारइलेक्टोरल बांड ऐसे किसी व्यक्ति (राजपत्र अधिसूचना की मद सं2 (में यथा परिभाषितद्वारा जो भारत का एक नागरिक अथवा भारत में निगमित या स्थापित हैखरीदा जा सकता है। कोई व्यक्ति एक व्यष्टि होते हुए या तो एकल अथवा अन्य व्यक्तियों के साथ संयुक्त रूप से इलेक्टोरल बांड खरीद सकता है। इसके लिए केवल वही राजनीतिक पार्टियां बांड प्राप्त करने की पात्र होंगी जो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 (1951 का 43की धारा 29क के तहत पंजीकृत हों और जिन्हें लोक सभा अथवा राज्य की विधान सभा में  पिछले आम चुनाव में डाले गए कुल वोटों का कम से कम एक प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ हो। इस बांड का नकदीकरण केवल पात्र राजनीतिक पार्टी द्वारा प्राधिकृत बैंक के निर्दिष्ट बैंक खाते के माध्यम से किया जाएगा। 

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को, बिक्री के XXVI चरण मेंदिनांक 03.04.2023 से 12.04.2023 तक अपनी 29 अधिकृत शाखाओं (संलग्न सूची के अनुसारके माध्यम से इलेक्टोरल बांड जारी करने और भुनाने के लिए अधिकृत किया गया है। 

इलेक्टोरल बांड जारी करने की तिथि से पन्द्रह कैलेण्डर दिवस के लिए वैध होंगे और किसी आदाता राजनीतिक दल के लिए कोई भुगतान नहीं किया जाएगा यदि इलेक्टोरल बांड वैध अवधि की समाप्ति के पश्चात् जमा किया जाता है। किसी पात्र राजनीतिक दल द्वारा अपने खाते में जमा किया गया इलेक्टोरल बांड को उसी दिन क्रेडिट किया जाएगा।

 

इलेक्टोरल बांड स्कीम, 2018

भारतीय स्टेट बैंक की प्राधिकृत शाखाएं

 

क्र.सं.

राज्य/यूटी

शाखा का नाम और पता

ब्रांच कोड  सं.

1.

दिल्ली

नई दिल्ली मुख्य शाखा ,

11, संसद मार्गनई दिल्ली 110001

00691

2.

हरियाणा , पंजाब और चंडीगढ़

चंडीगढ़ मुख्य शाखा,

एससीओ 43-48, बैंकिंग स्क्वायर,

सेक्टर -17 बीचंडीगढ़,

जिला : चंडीगढ़ चंडीगढ़,पिन: 160017

00628

3.

हिमाचल

प्रदेश

शिमला मुख्य शाखा

काली बाड़ी मंदिर के पासमॉलशिमला

हिमाचल प्रदेशजिला: शिमला

राज्यहिमाचल प्रदेशपिन171003

00718

4.

जम्मू और

कश्मीर

 

 

 

बादामी बाग (श्रीनगरशाखा

बादामी बागछावनीश्रीनगरकश्मीर

जिलाश्रीनगरजम्मू और कश्मीर

जिला : बडगाम , जम्मू-कश्मीरपिन190001

02295

5.

उत्तराखंड

देहरादून मुख्य शाखा

4, कॉन्वेंट रोडदेहरादून

उत्तराखंडजिलादेहरादून , उत्तराखंड पिन248001

00630

6.

गुजरातदादरा और नगर हवेली

तथा दमन और दीव

गांधीनगर शाखाप्रथम तल,

क्षेत्रीय कार्यालय , सेक्टर 10 बी गांधीनगर

जिला : गांधीनगर , गुजरात

पिन : 382010 .

01355

7.

मध्य

प्रदेश

भोपाल मुख्य शाखा,

टीटी नगरभोपाल -462003, भोपाल,

मध्य प्रदेशजिलाभोपाल,

राज्यमध्य प्रदेश. पिन462003

01308

8.

छत्तीसगढ़

रायपुर मुख्य शाखा

पोस्ट बॉक्स नं.29 / 61,

जय स्तम्भ चौक , रायपुर,

जिलारायपुर , राज्य: छत्तीसगढ़

पिन492001

00461

9.

राजस्थान

जयपुर मुख्य शाखापोस्ट बॉक्स नं.72,

संगानेरी गेटजयपुरराजस्थान

जिलाजयपुर , राजस्थान.  पिन302003

00656

10

 

महाराष्ट्र

मुंबई मुख्य शाखामुंबई समाचार मार्ग

हॉर्निमैन सर्कलफोर्टमुंबई,

महाराष्ट्र पिन400001

00300

11.

गोवालक्षद्वीप

पणजी शाखा

सामने : होटल मंडोवी , दयानंद ,

दयानंद बनडोडकर मार्ग ,

पणजी , गोवा.,जिलाउत्तर गोवाराज्यगोवा,

पिन403001

00509

12.

उत्तर प्रदेश

लखनऊ मुख्य शाखा,

तारावाली कोठी , मोती महल मार्ग ,

हजरतगंज , लखनऊ , उत्तर प्रदेश

जिला: लखनऊ , उत्तर प्रदेशपिन226001

00125

13.

ओडिशा

भुवनेश्वर मुख्य शाखा

पोस्ट बॉक्स नं..14, भुवनेश्वर

भुवनेश्वरओडिशा. जिला: खुर्दा

राज्य: ओडिशा , पिन751001

00041

14.

पश्चिम बंगाल और अंडमान एवं

निकोबार

कोलकाता मुख्य शाखा,

समृद्धि भवन

1, स्ट्रैंड रोडकोलकातापश्चिम बंगाल,

जिलाकोलकाता . राज्यपश्चिम बंगाल.

पिन700001

00001

15.

बिहार

पटना मुख्य शाखा

पश्चिम गांधी मैदान , पटनाबिहार.

पिन800001

00152

16.

झारखंड

रांची शाखा

कोर्ट कंपाउंडरांची

झारखंडजिलारांची,

राज्यझारखंडपिन834001

00167

17.

सिक्किम

गंगटोक शाखा

एमजी मार्ग , गंगटोक सिक्किम

जिलापूर्वी सिक्किम ,राज्यसिक्किम पिन737101

00232

18.

अरुणाचल प्रदेश

ईटानगर शाखा

टी टी मार्गवीआईपी रोड बैंक तिनालीईटानगर,

अरुणाचल प्रदेशजिला: पापम्पारे

राज्यअरुणाचल प्रदेश पिन791111

06091

19.

नागालैंड

कोहिमा शाखा

डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय के पास

कोहिमानागालैंड , पिन797001

00214

20.

असम

गुवाहाटी शाखा,

पान बाजार,

एमजी रोडकामरूप , गुवाहाटी. पिन781001

00078

 

21.

मणिपुर

इंफाल शाखा

एमजी एवेन्यू

इंफाल पश्चिम , मणिपुरपिन795001

00092

22.

मेघालय

शिलांग शाखा

एमजी रोडसामान्य डाकघर के पास

शिलांग , जिला: खासी हिल्स (पूर्व)मेघालय

पिन793001

00181

23.

मिजोरम

आइजोल शाखा

सोलोमन्स गुफाजिला: आईजोल

मिजोरमपिन796001

01539

24.

त्रिपुरा

अगरतला शाखा

हरि गंगा बसक रोड,

अगरतलाजिलात्रिपुरा (पश्चिम) , त्रिपुरा

पिन799001

00002

25.

आंध्र

प्रदेश

विशाखापत्तनम शाखा

रेडनाम गार्डनजेल रोडजंक्शन,

सामने. पेजेज/ वोडाफोन कार्यालय,

विशाखापत्तनमजिला: विशाखापत्तनम

विशाखापत्तनमआंध्र प्रदेश,पिन530002

00952

26.

तेलंगाना

हैदराबाद मुख्य शाखा

बैंक स्ट्रीटकोटी , हैदराबाद.

जिलाहैदराबादतेलंगानापिन500095

00847

27.

तमिलनाडु और पुदुचेरी

चेन्नई मुख्य शाखा

336/166, थम्बुचेट्टी स्ट्रीटपैरीज,

चेन्नई.राज्यतमिलनाडु पिन600001

00800

28.

कर्नाटक

बेंगलुरु मुख्य शाखा,

पोस्ट बैग नं .5310,

सेंट मार्क्स रोडबैंगलोर,जिलाबैंगलोर शहरी,

राज्यकर्नाटकपिन560001

00813

29.

केरल

तिरुवनंतपुरम शाखा

पोस्ट बॉक्स नं.14, एमजी रोड ,

तिरुवनंतपुरम,

जिलात्रिवेंद्रमराज्यकेरलपिन695001

00941