Wednesday, 28 June 2023

जरूरतमंद बच्चों को निजी स्पॉन्सरशिप से सहायता दें

 आयुक्त महिला-बाल विकास ने निजी संस्थाओं को लिखा पत्र

आयुक्त महिला-बाल विकास डॉ. रामराव भोंसले ने सभी औद्योगिक एवं व्यापारिक संघ के अध्यक्ष तथा सभी पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के प्रबंध संचालकों को पत्र लिख कर जरूरमंद बच्चों को निजी स्पॉन्सरशिप के माध्यम से सहायता देने का आह्वान किया है।

डॉ. भोंसले ने कहा कि सभी बच्चों को पारिवारिक माहौल में अपने विकास करने के साथ ही खुशनुमा वातावरण में प्यार और सम्मान के साथ जिंदगी बिताने का अधिकार है। पारिवारिक माहौल बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। कोविड महामारी के दौरान तथा अन्य कारणों से जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में आए बच्चों की सहायता के लिए सरकार के साथ ही समाज के जिम्मेदार नागरिक तथा संगठन आगे बढ़कर निजी स्पॉन्सरशिप के तहत बच्चों को वित्तीय, सामग्री, अधो-संरचना विकास के लिए सहायता करें। इससे बच्चों का परिवार में ही पालन-पोषण हो सकेगा और उन्हें परिस्थितिवश संस्थाओं में प्रवेशित न करना पड़ेगा अथवा संस्था में अंतिम विकल्प के रूप में प्रवेशित बच्चे का बेहतर व समग्र विकास हो सके।

प्रदेश में गत वर्ष निजी स्पॉन्सरशिप के तहत लगभग 5 हजार 469 बच्चों को लाभान्वित किया गया है। संगठन के अंतर्गत कोई भी फर्म, औद्योगिक इकाई, व्यापारी, जरूरतमंद बच्चों की सहायता व्यक्तिगत अथवा सीएसआर के तहत करने के इच्छुक हो तो महिला-बाल विकास विभाग के स्थानीय कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। निजी स्पॉन्सरशिप के लिए राज्य स्तर पर किशोर न्याय निधि के खाते में भी सहायता राशि जमा की जा सकती है। बच्चों को प्रदान सहायता के संबंध में पारदर्शिता पूर्ण अद्यतन जानकारी नियमित रूप से उपलब्ध कराई जायेगी।

इच्छुक स्पॉन्सर किशोर न्याय निधि के बैंक अकाउंट न. 40195484568, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जहाँगीराबाद, भोपाल IFSC कोड-SBIN0001178 पर जमा करा सकते हैं।

दतिया जिले की वाहन दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता

 घायलों के समुचित उपचार के निर्देश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घटना पर किया शोक व्यक्त

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया जिले में लोडिंग वाहन के पानी में गिरने की घटना में पाँच लोगों के आकस्मिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। दतिया जिले के ग्राम बुहारा के पास नाले के ऊपर से गुजरते वक्त यह दुर्घटना हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे स्थानीय प्रशासन से सतत् संपर्क में हैं एवं जो लापता हैं, उनकी सर्चिंग जारी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता एवं घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

अजा-अजजा की भूमि पर बिना सक्षम अनुमति के नामांतरण का मामला

 संबंधित खसरा नंबरों की भूमि पर क्रय-विक्रय को रोकने के आदेश

जिला प्रशासन हरदा द्वारा जिले की तहसील हरदा और हंडिया के 8 ग्रामों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की जमीन का अवैध नामांतरण के मामले को संज्ञान में लेकर जाँच की जा रही है। जाँच में हरदा तहसील के गाँव सामरधा और हंडिया तहसील के गाँव धनगाँव, गडरपुरा सेठ, इडरवा, रेवापुर, नवरंगपुरा तथा जामली दमामी की 36.259 हेक्टेयर भूमि है।

जाँच में पाया गया है कि अजा/जजा वर्ग की जमीन का बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के अन्य जाति के व्यक्तियों के नाम नामांतरण दिया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, हरदा द्वारा जाँच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर 5 पटवारियों कपिल प्रधान, दीपक राजपूत, जयंत जगैत, हरिराम कुमरे और आशीष मालवीय को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इन गाँवों की संबंधित खसरा नंबरों की भूमियों के क्रय-विक्रय न करने के लिए जिला पंजीयक तथा उप पंजीयक को पत्र जारी किया गया है।

बिजली की ट्रिपिंग में कमी नहीं आने पर होगी सख्त कार्यवाही : ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि बिजली की ट्रिपिंग कम करने के लिये हर संभव कदम उठाये जाये। ट्रिपिंग में कमी नहीं आने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में 33 एवं 11 के.व्ही. फीडरों पर विशेष ध्यान दें।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जहाँ स्टॉफ की जरूरत हो, वहाँ आउटसोर्स करें। स्टॉफ की कमी का जैसा कोई भी बहाना मान्य नहीं होगा। स्टोर में पर्याप्त सामग्री उपलब्ध रहनी चाहिये। ट्रांसफार्मर की मरम्मत और खराब सर्विस लाइन तुरंत बदलने की कार्यवाही की जाये। साथ ही कॉल-सेंटर की दक्षता बढ़ायें। शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं से फीडबैक भी लें। घर में बँटवारा होने पर अलग-अलग बिजली कनेक्शन देने का प्रावधान बनाया जाये। मंत्री श्री तोमर ने उप केन्द्रों एवं लाइनों के संधारण कार्य की भी समीक्षा की।

बैठक में एमडी पावर मैनेजमेंट कम्पनी श्री रघुराज राजेन्द्रन, एमडी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी श्री गणेश शंकर मिश्रा, एमडी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी श्री अमित तोमर एवं पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी उपस्थित थे।

बरसात में शाकाहारी वन्य-प्राणी सफारी बंद रहेगी

 

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल के प्रबंधन ने वन्य-प्राणी संरक्षण और पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से वर्षा ऋतु में वन विहार के आंतरिक क्षेत्रों में संचालित शाकाहारी वन्य-प्राणी सफारी बंद रखे जाने का निर्णय लिया है। सफारी 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक की अवधि में बंद रहेगी।

विश्व-स्तरीय सर्वसुविधा संपन्न सीएम राइज विद्यालयों में दी जायेगी उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा

 सीएम राइज स्कूल में 21वीं सदी के कौशल सहित दी जायेगी समग्र शिक्षा

सीएम राइज विद्यालय प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका मुख्य लक्ष्य अनुकरणीय रूप से बच्चों के सीखने की प्रक्रियाओं को निर्धारित करना, विद्यार्थियों की सीखने की निरंतरता और शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के बीच सहज जुड़ाव है। सीएम राइज स्कूल विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास का विजन एवं विद्यार्थियों को 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाने के मिशन के साथ साहसी, उत्कृष्ट, सत्य निष्ठ तथा सभी के प्रति सम्मान और करूणा से युक्त विद्यार्थियों को गढ़ेगा।

विश्व स्तरीय आधारभूत संरचना

हमारा मिशन विकास में सहायक, समावेशी तथा आनन्दमय विद्यालय का निर्माण करना है। हम 21वीं सदी के कौशल तथा एकीकृत समग्र शिक्षा को प्रोत्साहित कर अपने विद्यार्थियों को जिज्ञासु, रचनात्मक, कठिनाइयों से निपटने में सक्षम तथा आत्म-निर्भर बनने के लिये प्रेरित करते हैं। हम विद्यार्थियों को उनके द्वारा चुने गए पथ पर आगे बढ़ाने, उनको अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करने में समर्थ बनाने और परिपूर्ण जीवन जीने के लिए अवसर तथा सहायता प्रदान करते हैं।

शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश

सीएम राइज स्कूलों में उच्च गुणवत्तायुक्त विश्व-स्तरीय आधारभूत संरचना के साथ स्मार्ट क्लास में शिक्षा दी जायेगी। इन स्कूलों में पाठ्येत्तर गतिविधियों जैसे- संगीत, नृत्य, कला, खेल, व्यायाम एवं अन्य शिल्प के लिए आवश्यक उपकरण एवं सुसज्जित स्थान होंगे। विश्व-स्तरीय सर्वसुविधायुक्त भवन, किचन एवं कैफेटेरिया व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधा, कौशल विकास शिक्षा, स्मार्ट एवं डिजिटल कक्षाएँ, पूर्ण समृद्ध आधुनिक प्रयोगशालाएँ, लाइब्रेरी, कला-संगीत, खेलकूद आदि की व्यवस्था होगी। नर्सरी एवं पूर्व प्राथमिक शिक्षा, व्यावसयिक शिक्षा एवं नीट, क्लेट, जेईई आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जायेगी।

प्रदेश में 9 हजार 95 सीएम राइज स्कूल बनेंगे

पूरे प्रदेश में 9 हजार 95 सीएम राइज स्कूल बनाए जायेंगे। प्रथम चरण में प्रत्येक जिला एवं विकासखंड स्तर पर 369 स्कूल में अध्ययन कार्य प्रारंभ हो गया है। प्रथम चरण के सभी सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ की पोस्टिंग की जा चुकी है। द्वितीय चरण में वर्ष 2031 तक 8 हजार 735 सीएम राइज स्कूल बनाये जाने की योजना है।

विद्यार्थी केन्द्रित शिक्षण

सीएम राइज स्कूल में विद्यार्थियों की आवश्यकताओं, क्षमताओं, रूचियों और सीखने की शैलियों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए एक सुरक्षित, आनंदमयी और समावेशी स्थान पर शिक्षा दी जाएगी। यह ऐसा दृष्टिकोण है जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी की विशेषताओं को पहचान कर ‍शिक्षित किया जाएगा।

विद्यार्थी के समग्र विकास के लिए शिक्षा

सीएम राइज स्कूल में विद्यार्थियों के समग्र विकास पर ध्यान केन्द्रित करते हुए शिक्षा दी जायेगी। इससे विद्यार्थी की बौद्धिक, शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक क्षमताओं का विकास होगा और वे जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम बन सकेंगे। सीएम राइज स्कूल प्रदेश के विकास एवं बेहतर भविष्य गढ़ने में मील का पत्थर साबित होंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर्ण पदक विजेता श्री दंडोतिया को दी बधाई

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हांगकांग में चल रही एशियन पेसिफिक पावर लिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चेंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर श्री कुलदीप दंडोतिया को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के चंबल के सपूत कुलदीप दंडोतिया ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उनकी यह सफलता युवाओं में ऊर्जा का संचार कर उन्हें खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी। श्री दंडोतिया आगे भी नए कीर्तिमान गढें, यही कामना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर श्री दंडोतिया को शुभकामनाएँ दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आंवला, करंज और बरगद के पौधे रोपे

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, आंवला और करंज के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्रीमती कविता शिरोले तथा श्री पराग श्रीवास्तव ने भी पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान को श्रीमती शिरोले ने अपना काव्य संग्रह "कविता जागती है" भी भेंट किया।

जल-संरक्षण और प्रबंधन में मध्य प्रदेश का देश में प्रथम आना महत्वपूर्ण उपलब्धि : मुख्यमंत्री श्री चौहान

 हम पानी की एक-एक बूंद का उपयोग करने के लिए प्रयासरत

मुख्यमंत्री श्री चौहान को जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2022 का प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक-चिन्ह भेंट किया
मंत्रि-परिषद की बैठक के पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया संबोधित

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश में जल-संरक्षण और प्रबंधन में मध्यप्रदेश प्रथम स्थान पर है, यह बड़ी उपलब्धि है। मध्यप्रदेश कई क्षेत्रों में देश में प्रथम है, स्वच्छता में हम कुछ वर्षों से अग्रणी हैं। यह हम सबके लिए गर्व और गौरव का विषय है। प्रदेश में सिंचाई की क्षमता बढ़ी है, हम पानी की एक-एक बूंद का उपयोग करने के लिए कैनाल इरीगेशन के स्थान पर प्रेशराइज्ड पाइप से सिंचाई की व्यवस्था कर रहे हैं, इससे उपलब्ध पानी से पौने 2 गुना अधिक क्षेत्र में सिंचाई संभव हो रही है। साथ ही प्रदेश में जल- संरचनाओं का जाल बिछाया गया है। इन कार्यों के लिए ही भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को पुरस्कृत किया गया है। इस उपलब्धि के लिए जल संसाधन पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा नर्मदा घाटी विकास विभाग बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान को जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने केन्द्रीय जलशक्ति मंत्रालय से प्राप्त चतुर्थ राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2022 का प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक-चिन्ह भेंट किया।

जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में जब से सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण माइक्रो सिंचाई योजनाओं के रूप में किया जाने लगा है, तब से मध्यप्रदेश में पानी की अधिक बचत हो रही है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग द्वारा जल-संरक्षण/प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रयासों को सम्मानित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य की श्रेणी में मध्यप्रदेश को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

दीनदयाल रसोई के नाम में कोई परिवर्तन नहीं - मुख्यमंत्री श्री चौहान

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दीनदयाल रसोई का नाम दीनदयाल रसोई ही रहेगा। इसके नाम में कोई भी परिवर्तन नहीं होगा। इस संबंध में मंत्रि- परिषद का प्रस्ताव था, लेकिन परिवर्तन नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जारी संदेश में यह बात कही।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अतिवर्षा से नागरिकों की सुरक्षा के दिए निर्देश

 सिवनी जिला प्रशासन ने वैनगंगा की बाढ़ में फँसे नागरिकों को सुरक्षित निकाला

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर सिवनी को जिले में अतिवर्षा के स्थिति से उत्पन्न समस्याओं से नागरिकों की आवश्यक सुरक्षा और जरूरी राहत के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आज सिवनी जिले के केवलारी विकासखंड में वैनगंगा नदी की बाढ़ में फँसे एक युवक को हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिए जाने पर संतोष व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को जानकारी दी गई कि एक टापू पर फँसे 4 अन्य लोगों को भी सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकों के बचाव के लिए सेना के हेलीकॉप्टर के उपयोग के लिए प्रशासन द्वारा इसी तरह यथासमय पहल आवश्यक है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान कलेक्टर सिवनी और रेस्क्यू ऑपरेशन में संलग्न अधिकारियों के सतत् संपर्क में हैं। प्रभावित क्षेत्र में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहकर आवश्यक दायित्व में संलग्न हैं।

बहिन बेटियों का मान सम्मान और शान कभी कम नहीं होने दूंगा: मुख्यमंत्री श्री चौहान

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गंजबासौदा में लाड़ली बहनों से किया संवाद

142 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात
21साल की लाड़ली बहनों के आवेदन भी जल्दी भरवाए जायेंगे
उदयपुर मंदिर का भी कॉरीडोर बनाया जायेगा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना को बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान बताते हुए वचन दिया है कि वे प्रदेश की बहन-बेटियों का मान-सम्मान और शान कभी भी कम नही होने देंगे। उन्होंने 21 वर्ष की बहनों के भी आवेदन शीघ्र भरवाए जाने और बासोदा के उदयपुर मंदिर का कॉरीडोर बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान बुधवार को गंजबासोदा में 150 बिस्तर के अस्पताल के भूमि-पूजन  सहित 142 करोड़ 57 लाख रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद लाड़ली बहना सम्मेलन और मुख्यमंत्री भू-अधिकार पत्रों के वितरण कार्यक्रम में बहनों से संवाद कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों से संवाद की शुरूआत गीत "फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है" से की। मुख्यमंत्री ने बहनों से कहा कि मैं जानता हूँ कि आपके साथ वर्षों तक न्याय नहीं हुआ है और मैं सगे भाई के रूप में मुख्यमंत्री बनते ही बहनों की जिंदगी बदलने में लग गया हूँ। उन्होंने दोहराया कि लाड़ली बहनों को एक हजार रुपए देने से योजना शुरू की है और जैसे-जैसे पैसों का इंतजाम होगा, मैं ढाई सौ रुपए के मान से राशि बढ़ा कर तीन हजार रुपए तक ले जाकर बहनों की जिंदगी बदलने के मिशन को पूरा करूँगा। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने आज ही अखबारों में खबर पढ़ी है कि एक पति ने अपनी पत्नी को बेटियाँ होने पर दुख दिया। यह भेद-भाव ठीक नहीं है। बेटे और बेटियों को समान नजर से देखने, एक समान व्यवहार के लिए ही लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्यादान जैसी योजनाएँ बनाई हैं। मुख्यमंत्री ने सभी का आहवान किया कि वे बेटे-बेटियों में भेद नहीं करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहन-बेटियों के सशक्तिकरण के लिए ही उन्होंने स्थानीय निकाय में 50 फीसदी पद महिलाओं के लिए सुरक्षित किए हैं। पुलिस में 30 प्रतिशत और अन्य नौकरियों में 50 फीसदी आरक्षण भी इसी दिशा में उठाया गया कदम है। आज महिलाएँ चूल्हे-चौके से बाहर निकल कर सत्ता और विकास के कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि संपत्ति की रजिस्ट्री बहनों के नाम से होने पर आज 45 प्रतिशत बहनें संपत्ति की मालिक बनी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोई भी गरीब मकान के लिए बिना भूमि के नहीं रहेगा और हर आवासहीन को घर बनाने को जमीन दी जायेगी। कलेक्टर ने बताया कि विदिशा जिले में अब तक 2600 गरीबों को भू अधिकार पत्र दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसे से समाज और घर परिवार में मान-सम्मान भी बढ़ता है और उनका प्रयास है कि आजीविका मिशन तथा स्व-सहायता समूह से जुड़ कर बहनों की मासिक आमदनी कम से कम 10 हजार हो जाये। प्रयास यह है कि किसी भी बहन की आँख में आँसू न हो और वे मजबूर नहीं मजबूत बनें। बहनें तय कर लें कि उन्हें गरीब नहीं रहना है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि वे बहनों की आजीविका के लिए स्व-सहायता समूह बनाए।

मुख्यमंत्री ने महिला और बच्चों की योजनाओं के क्रियान्वयन में लाड़ली बहना सेना की बहिनों का साथ मांगा और कहा कि लाड़ली सेना की देख-रेख में योजनाएँ बेहतर तरीके से लागू हो पाएंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाई और बहिनें एक हो जाएं तो जिंदगी बदल जायेगी। बहन-बेटियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने किसानों, महिलाओं, युवाओं, गरीबों की योजना बंद करने पर पूर्ववर्ती सरकार को भी आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों से कहा कि अब उनके तीरथ की व्यवस्था हवाई जहाज से की गई है। विदिशा जिले में सिंचाई, स्वास्थ्य, मार्ग आदि व्यवस्थाएँ उनकी ही सरकार में हुई हैं।

मुख्यमंत्री ने किसान-कल्याण निधि के तहत राशि 4 हजार रूपये की जगह अब 6 हजार रुपए किए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि से गरीब किसानों को अब साल में 12 हजार रुपए मिलेंगे। अब प्रत्येक परिवार को विभिन्न योजनाओं से काफी धनराशि प्राप्त होगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भांजे-भांजियों से कहा कि वे खूब मन लगाकर पढ़ें, स्कूल में 12वीं में टॉप करने वाले भांजे और भांजी को स्कूटी इसी सत्र से दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने मेधावी विद्यार्थियो को लेपटॉप के लिए 25 हजार रुपए की राशि जल्दी ही दिए जाने की घोषणा की। इससे पहले मुख्यमंत्री को लाड़ली बहनों ने राखी, रेखाचित्र और साफा आदि भेंट किए। मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मियों और आवासहीनों को मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के प्रमाण-पत्र भी वितरित किए।

सांसद श्री रमाकांत भार्गव और विधायक श्रीमती लीना संजय जैन ने भी संबोधित किया। सागर सांसद श्री राजबीर सिंह, विधायक सर्वश्री उमाकांत भार्गव, हरिसिंह सप्रे और श्रीमती राजश्री सिंह सहित अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

प्रदेश में 33 सीएम राइज विद्यालयों के लिये 1335 करोड़ रूपये की स्वीकृति

 मुख्यमंत्री शहरी अधो-संरचना विकास योजना के लिये 1700 करोड़ रूपये की स्वीकृति

विद्युत वितरण कंपनियों के लिये 24 हजार करोड़ रूपये से अधिक सब्सिडी की स्वीकृति
दीनदयाल रसोई योजना में मिलेगा अब 5 रूपये प्रति थाली भोजन
मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज समत्व भवन में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश में 33 सर्वसुविधायुक्त विद्यालयों के लिये अनुमानित लागत 1335 करोड़ 20 लाख रूपये में निर्माण किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। सी.एम. राइज योजना के प्रथम चरण में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 275 विद्यालय विकसित किये जा रहे हैं। इनमें से 33 विद्यालयों के निर्माण के लिये डी.पी.आर तैयार कर परियोजना परीक्षण समिति के समक्ष 20 मार्च 2023 को प्रस्तुत किये गये।

विद्युत वितरण कंपनियों के लिये 24 हजार करोड़ रूपये से अधिक सब्सिडी की स्वीकृति

मंत्रिपरिषद द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये निर्धारित दरों में प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं के लिये अटल गृह ज्योति योजना में स्वीकृत सब्सिडी एवं विभिन्न उपभोक्ता श्रेणियों को सब्सिडी देते हुए इसके एवज में विदयुत वितरण कंपनियों को सब्सिडी दी जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। कंपनियों को विभिन्न श्रेणियों में 24 हजार 196 करोड़ 47 लाख रूपये की सब्सिडी स्वीकृति दी गई।

मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के लिये 1700 करोड़ रूपये की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद् ने प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में अधो-संरचना विकास के लिए "मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना" चतुर्थ चरण को दो वर्षों (वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25) के लिए राशि रू. 1700 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की। योजना में सड़क निर्माण तथा अनुषांगिक कार्य, शहरी यातायात सुधार, नगरीय सौन्दर्यीकरण, सामाजिक एवं खेल अधोसंरचनाएँ, उद्यान विकास सम्बन्धी कार्यों के साथ ही निकाय के कार्यालय भवन निर्माण/ उन्नयन के कार्य किये जा सकेंगे। योजना का क्रियान्वयन विभागीय मार्गदर्शन में नगरीय निकायों द्वारा किया जायेगा। इस योजना के लागू किये जाने से, विभिन्न शहरों में आवश्यक अधोसंरचनाएँ उपलब्ध हो सकेंगीं।

6 जिलों में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किये जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति

मंत्रि-परिषद् द्वारा खरगोन, धार, भिण्ड, बालाघाट, टीकमगढ़ तथा सीधी जिलों में 100 एम.बी.बी.एस सीट प्रवेश क्षमता के नवीन चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किये जाने के लिये सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई है। चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना से क्षेत्र की जनता को तृतीयक स्तर की चिकित्सकीय सुविधाएँ उपलब्ध होने के साथ-साथ प्रदेश के छात्रों के लिये चिकित्सा क्षेत्र की 600 एम.बी.बी.एस. सीट की वृद्धि होगी।

 भोज वेटलैंड की 1097.11 हेक्टेयर भूमि पर्यावरण वानिकी वनमंडल भोपाल को हस्तांतरित करने की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद् ने भोज वेटलैंड भोपाल की 1097.11 हेक्टेयर भूमि जो वर्तमान में भोज वेटलैंड, प्रशासक राजधानी परियोजना प्रशासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आधिपत्य में है, में से बड़ा तालाब एवं उसके जल भराव क्षेत्र को छोड़कर और व्ही.आई.पी. रोड़ को 8 लेन करने हेतु नवीन एकरेखण में आने वाली भूमि को छोड़ कर शेष भूमि को संयुक्त सीमाकंन के पश्चात पर्यावरण वानिकी वनमंडल भोपाल कोहस्तान्तरित करने का निर्णय लिया है।

यह भी निर्णय लिया है कि मध्यप्रदेश वृक्षों का परीक्षण (नगरीय क्षेत्र) अधिनियम 2001 की धारा 4 में प्रावधान अनुसार उक्त भूमि के भारसाधक वन क्षेत्रपाल को वृक्ष अधिकारी नियुक्त किया जाये। भविष्य में अन्य वृक्षारोपण क्षेत्रों को हस्तांतरित करने की स्थिति निर्मित होने पर मुख्य सचिव, संबंधित विभागों की आपसी सहमति से क्षेत्र हस्तांतरण करने के संबंध में निर्णय लेंगें।

दीनदयाल रसोई योजना में मिलेगा अब 5 रूपये प्रति थाली भोजन

प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में व्यवसाय एवं श्रम कार्यों के लिये ग्रामीण क्षेत्रों से जरूरतमंद व्यक्तियों और परिवारों का आगमन होता है। शासन द्वारा प्रदेश के 55 नगरीय निकायों के 119 रैन बसेरा/ आश्रय-स्थलों में इनके लिये अस्थाई आश्रय तथा दीनदयाल रसोई योजना के प्रथम चरण 07 अप्रैल, 2017 से प्रदेश के 51 नगरीय निकायों के 56 रसोई केन्द्रों में किफायती दरों पर पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई है।

कोविड-19 महामारी के समय रसोई केन्द्रों की महत्ता भी प्रदर्शित हुई। इसलिये 26 फरवरी, 2021 को रसोई योजना के द्वितीय चरण में 52 जिला मुख्यालयों तथा 06 धार्मिक नगरों मैहर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, अमरकंटक, ओरछा एवं चित्रकूट में कुल 100 रसोई केंद्रों का संचालन आरंभ किया गया था। योजना में प्रत्येक जरूरतमंद को रूपये 10 प्रति व्यक्ति की दर से भोजन उपलब्ध कराया जाता है। अब तक 01 करोड़ 62 लाख थालियों का वितरण किया जा चुका है।

योजना में पूर्व में स्थापित 100 रसोई केन्द्रों के अतिरिक्त, 20 नवीन स्थाई रसोई केन्द्र तथा ऐसे लोगों की मदद के लिये जो स्थाई रसोई केंद्रों पर नहीं पहुंच पाते हैं, उनके लिये 16 नगर निगमों तथा पीथमपुर एवं मण्डीदीप में कुल 25 नवीन चलित रसोई केन्द्र, इस प्रकार कुल 45 नवीन रसोई केन्द्र खोले जाने एवं मात्र रुपए 5 प्रति व्यक्ति की दर से रसोई में भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय मंत्रि-परिषद द्वारा लिया गया है।

"प्राइस सपोर्ट स्कीम" में मंडी एवं निराश्रित शुल्क की छूट की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद व्दारा केंद्र/राज्य शासन की संस्थाओं द्वारा भारत सरकार की "प्राइस सपोर्ट स्कीम" में प्रदेश के कृषकों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अधिसूचित कृषि उपज के उपार्जन पर मंडी शुल्क की छूट के साथ में निराश्रित शुल्क के भुगतान पर भी छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया। साथ ही प्राइस सपोर्ट स्कीम में वर्ष 2022 (विपणन मौसम 2022-23) में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित ग्रीष्मकालीन मूँग एवं ग्रीष्मकालीन उड़द पर भी निराश्रित शुल्क में छूट प्रदान की गई है।

  सिंचाई परियोजना के लिये 190 करोड़ रूपये की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद द्वारा सीप-अम्बर काम्पलेक्स सिंचाई परियोजना फेस-2 लागत राशि 190 करोड़ 11 लाख रूपये सैंच्य क्षेत्र 13 हजार 457 हेक्टेयर की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। परियोजना से सीहोर जिले की भैरूंदा तहसील के 24 ग्रामों की 13 हजार 457 हेक्टेयर सैंच्य क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।

मध्यप्रदेश पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की निरंतरता को मंजूरी

मंत्रि-परिषद् द्वारा प्रदेश में 19 अगस्त 2013 से संचालित मध्यप्रदेश पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की महत्ता को देखते हुए योजना को 31 मार्च, 2019 के पश्चात से निरंतर बनाये रखते हुए आगामी पाँच वर्ष तक निरंतर संचालित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

केला फसल क्षति की राहत राशि में वृद्धि

मंत्रि-परिषद द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड छ. क्रमांक 4 के परिशिष्ट-1 (एक) (ख) की तालिका में केले की फसल हानि पर वर्तमान में आर्थिक अनुदान सहायता के लिए निर्धारित मापदण्डों में संशोधन को मंजूरी दी गयी। केला की फसल में 25 से 33 प्रतिशत क्षति होने पर 30 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर अनुदान सहायता राशि, 33 से 50 प्रतिशत क्षति होने पर 54 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर अनुदान सहायता राशि एवं 50 प्रतिशत से अधिक क्षति होने पर 2 लाख रूपये प्रति हेक्टेयर अनुदान सहायता राशि करने की स्वीकृति दी गई। आर्थिक अनुदान सहायता राशि की अधिकतम देय सीमा 3 लाख रूपये के स्थान पर 6 लाख रूपये से अधिक नहीं होगी।

अन्य निर्णय

मंत्रि-परिषद द्वारा राजस्व विभाग की वार्ड क्र. 05, ग्राम- तिलिमाफ़ी, जिला सागर, स्थित पार्ट-बी भूमि परिसम्पत्ति जिसका खसरा क्रमांक 147/1/1/1/1 कुल रकबा 3000 वर्गमीटर के निर्वर्तन के लिये H-1 निविदाकार तथा वार्ड क्र 13, सुसनेर, जिला आगर मालवा, म. प्र. स्थित भूमि परिसम्पत्ति खसरा क्रमांक 1859/4, कुल रकबा 1760 वर्गमीटर के H-1 निविदाकार एवं कुटीर एवं ग्रामोद्योग की ब्लॉक-2, ग्राम एहसानपुरा, तहसील सारंगपुर, जिला-राजगढ़ भूमि परिसम्पत्ति सर्वे क्रमांक 58 कुल रकबा 8550 वर्गमीटर, के H-1 निविदाकार की संस्तुति करते हुए उसे विक्रय करने एवं निविदा राशि का 100% जमा करने के बाद अनुबंध / रजिस्ट्री की कार्यवाही जिला कलेक्टर द्वारा किए जाने का निर्णय लिया गया।

Thursday, 22 June 2023

अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नगरीय निकायों को दिशा-निर्देश जारी

 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में समस्त नगरीय निकायों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। निकायों को हिदायत दी गई है कि ऐसे सभी भवन, जिनके भवन स्वामियों द्वारा फायर सेफ्टी प्लान एवं फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट प्राप्त कर अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रावधान नहीं किये हैं, उनको नियमानुसार नोटिस जारी कर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाये।

नोटिस देने के बाद भी यदि भवन स्वामी द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है, तो जिला कलेक्टर को सूचना देकर भवन में संचालित गतिविधियों को बंद कराने के लिए समुचित कार्रवाई की जाये। सभी बहुमंजिला इमारतों में नियमित मॉकड्रिल से जन-समुदाय को जागरूक और प्रशिक्षित किया जाये। बहुमंजिला इमारतों का नियमित निरीक्षण कर फिक्स्ड फायर फायटिंग सिस्टम और स्प्रिंक्लर की स्थिति का आंकलन करने के लिए भी निकायों को कहा गया है। साथ ही अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दिसम्बर-2022 में जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन और अग्निशामक कर्मचारियों को नवीन उपकरणों के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाना विशेषतौर पर सुनिश्चित करने को कहा है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी का आगमन प्रदेश के लिए सौभाग्यशाली : मुख्यमंत्री श्री चौहान

 प्रधानमंत्री का 27 जून को भोपाल तथा शहडोल आगमन

भोपाल से प्रारंभ करेंगे दो वंदे-भारत ट्रेन
शहडोल में स्व-सहायता समूह की लखपति दीदियों, ग्राम सभा सदस्यों, गाँवों के फुटबाल खिलाड़ियों तथा जनजातीय प्रतिनिधियों से करेंगे चर्चा
शहडोल में होगा रानी दुर्गावती गौरव यात्राओं का समापन
प्रधानमंत्री श्री मोदी शहडोल में एक करोड़ आयुष्मान कार्डों का वितरण शुरू करेंगे
सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का होगा शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का 27 जून को मध्यप्रदेश आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी भोपाल से 2 वंदे भारत ट्रेन प्रारंभ करेंगे, वे यहाँ बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री 27 जून को ही शहडोल के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वहाँ रानी दुर्गावती गौरव यात्राओं का समापन होगा और रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी दो अभियान लाँच करेंगे। सिकल सेल रोग से पीड़ित व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और इलाज की व्यवस्था के लिए सिकिल सेल मिशन लाँच किया जाएगा। मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हैं। प्रधानमंत्री द्वारा इन आयुष्मान कार्डों के वितरण का प्रारंभ प्रतीकात्मक रूप से किया जाएगा। इसी समय सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर, पंचायतों तथा शहरों के वार्डों में कार्डों का वितरण होगा। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत अभियान में परिवार का इलाज पाँच लाख रूपये तक नि:शुल्क किया जाता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में मीडिया कर्मियों से चर्चा कर रहे थे।

स्व-सहायता समूह की दीदियों ने मेहनत और परिश्रम से अपनी स्थिति सुधारी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी 27 जून को शहडोल में सायं लखपति दीदियों से संवाद करेंगे। महिला स्व-सहायता समूह में जिन दीदियों की वार्षिक आय एक वर्ष में एक लाख रुपये से अधिक होती है, उन्हें लखपति दीदी कहा जाता है। दीदियों ने मेहनत और परिश्रम से अपनी आर्थिक स्थिति सुधारी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू हुआ है, कई ग्राम सभाओं ने तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया है, ऐसी ग्राम सभाओं से भी प्रधानमंत्री श्री मोदी का संवाद होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी शहडोल के आस-पास गाँव-गाँव में सक्रिय फुटबाल क्लबों के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे। साथ ही जनजातीय समाज के मुखियाओं से भी चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण के वर्ष

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूर्ण हुए हैं। इन 9 वर्ष में वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हुआ हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी का मध्यप्रदेश आगमन हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ फिल्म तथा ओटीटी के प्रमुख व्यक्तियों ने किया पौध-रोपण

 प्रदेश में फिल्मांकन की अपार संभावनाएँ

प्रेरक है मुख्यमंत्री श्री चौहान की प्रतिदिन पौध-रोपण की पहल
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लगाए पीपल, नीम और अमरूद के पौधे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में फिल्म और ओटीटी जगत के प्रमुख व्यक्तियों के साथ पीपल, नीम और अमरुद के पौधे रोपे। पौध-रोपण में प्रोड्यूसर एवं एक्टर सुश्री वाणी त्रिपाठी टीकू, सोनी पिक्चर्स इंटरटेनमेंट मुंबई के प्रोडक्शन हेड श्री धैर्यशील निम्बालकर, जियो स्टूडियो मुंबई की कन्टेंट अलाएंस हैड सुश्री शोभा संत, नेटफिलिक्स के डायरेक्टर (प्रोडक्शन मेनेजमेंट) श्री पार्थ अरोड़ा, वन एच मीडिया कंससटेंट मुंबई की फाउंडर सुश्री हेमलता उपाध्याय आदि शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अंगवस्त्रम् भेंटकर अतिथियों का अभिवादन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ मैजिक आवर फिल्म्स के प्रोड्यूसर श्री समीर सरकार, गुरु फिल्म्स (तेलुगु) की प्रोड्यूसर सुश्री सुनीथा तांती, लायंस गेट इंडिया की वाइस प्रेसीडेंट सुश्री मृणालिनी खन्ना, जुगाड़ मोशन पिक्चर्स के प्रोड्यूसर और फाउंडर श्री धीर मोमाया ने भी पौधे रोपे। मुख्यमंत्री श्री चौहान को गुरु फिल्म की सुश्री सुनीथा तांती ने "आयुर्वेदा क्रॉनिकल्स - द एडवेंचर्स ऑफ वात, पित्त एंड कफ" पुस्तक भेंट की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से प्रोड्यूसर्स ने चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश में फिल्मांकन की बहुत अधिक संभावनाएँ हैं। दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माता भी फिल्मांकन के लिए मध्यप्रदेश आ रहे हैं। फिल्म निर्माताओं ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिदिन पौध-रोपण की सराहना की तथा कहा कि पर्यावरण-संरक्षण के प्रति यह प्रतिबद्धता इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। फिल्म निर्माताओं ने प्रदेश के आतिथ्य की सराहना भी की। परिचय प्रमुख सचिव संस्कृति तथा पर्यटन श्री शिवशेखर शुक्ला ने कराया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत, श्री दीपक सिंह, सुश्री विजया दुबे, सौम्या दुबे तथा वैष्णवी दुबे ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे रोपे। पौध-रोपण में सर्वश्री कार्तिक चौहान, राममूर्ति मिश्रा, शशांक हिंडोलिया, अनिरुद्ध दुबे और भेरूंदा के श्री सुनील देवेंद्र और कृष्णा भी शामिल हुए।

Wednesday, 21 June 2023

मध्यप्रदेश भवन और मध्यांचल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास

 

नई दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन और मध्यांचल में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया। "वसुधैव कुटुम्बकम् के लिये योग'' की थीम पर इस योगाभ्यास का संचालन योग प्रशिक्षकों द्वारा  किया गया। कार्यक्रम में आवासीय आयुक्त श्री पंकज राग, अपर आवासीय आयुक्त श्री प्रकाश उन्हाले और मध्यप्रदेश शासन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। 

योगाभ्यास के पहले जबलपुर में आयोजित 'राष्ट्रीय योग कार्यक्रम' का सीधा प्रसारण देखा गया। प्रतिभागियों ने उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विशेष वीडियो संदेश देखा।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निगरानी एवं मार्गदर्शन के लिए राज्य स्तरीय समिति का गठन

 

राज्य शासन ने मिशन शक्ति योजना-संबल एवं सामर्थ्य उपयोजना अंतर्गत संबंधित विभागों से समन्वय तथा जिला एवं राज्य स्तर पर योजना के क्रियान्वयन की निगरानी व मार्गदर्शन के लिए राज्य स्तरीय समिति का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया है।

समिति में प्रमुख सचिव/सचिव, महिला एवं बाल विकास सदस्य  सचिव  होंगे। सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा कौशल एवं रोजगार, वित्त, विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी, गृह, खेल एवं युवा कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, पिछड़ा वर्ग एंव अल्पसंख्यक कल्याण, विधि और विधायी कार्य समिति में सदस्य होंगे

समिति द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत योजनाओं की राज्य स्तरीय वार्षिक कार्य-योजना तैयार करने एवं वर्ष में कम से कम 2 बार निगरानी बैठक आयोजित किये जाने का कार्य किया जावेगा। समिति का कार्यकाल 15 वें वित्त आयोग की अवधि तक होगा।

भोपाल दुग्ध संघ का "साँची ब्राँड" बना मध्यप्रदेश में नंबर वन

 सर्वश्रेष्ठ साँची ब्राँड का मिला सम्मान

शुद्ध के लिये युद्ध वाक्य को चरितार्थ करते हुए भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के साँची ब्राँड को सर्वश्रेष्ठ ब्रांड के सम्मान से सम्मानित किया। इंदौर के होटल मेरियट में 15 जून 2023 को 18th वर्ल्ड एच.आर.डी. कांग्रेस द्वारा आयोजित एम्पलायर ब्रांडिंग अवार्ड 2023-24 अवार्ड फंक्शन में भोपाल दुग्ध संघ को यह सम्मान प्रदान किया गया।

भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ओ.पी.एस. तिवारी ने बताया कि FSSAI द्वारा भी भोपाल दुग्ध संघ को A+ कैटेगिरी प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी श्री गुलशन बामरा जी के प्रयासों के परिणाम है कि रक्षा विभाग के ऑडिट में भी भोपाल दुग्ध संघ को सफलता प्राप्त हुई है।

श्री तिवारी ने बताया कि प्रशासक भोपाल सहकारी दुग्ध संघ भोपाल एवं आयुक्त भोपाल संभाग श्री माल सिंह एवं प्रबंध संचालक एवं पीसीडीएफ श्री तरूण राठी ने इस सफलता के लिये दुग्ध संघ की टीम को बधाई एवं शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि टीम भावना से किए काम का परिणाम भी नेक होता है।

जनजातीय विद्यार्थियों ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’ थीम पर किया योगाभ्यास

 योग, स्वास्थ्य, खान-पान, दिनचर्या एवं जीवन आनंद को लेकर लिया संकल्प

‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ में विश्व योग दिवस पर 21 जून बुधवार को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा ‘वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’ थीम पर के अंतर्गत प्रदेश स्तरीय आयोजन किया गया। जनजातीय बाहुल्य जिलों के सभी शासकीय कार्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर, आदर्श आवासीय विद्यालय, सी.एम. राइज विद्यालय, शिक्षण संस्थान, छात्रावास, आश्रम एवं मैपसेट केन्द्रों पर योग किया गया।

बावड़िया कलां भोपाल स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (गुरुकुलम्) के बच्चों एवं शिक्षकों ने योग किया। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा निश्चित सामान्य योग अभ्यास (प्रोटोकॉल) की पुस्तिका अनुसार योग की जानकारी दी गई। इसमें योग विभिन्न क्रियाओं सदिलज, चालन क्रिया, ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटि संचालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पदहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणोसन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन, शिथिलीकरण के अभ्यास सहित योग के 20 आसनों का अभ्यास करवाया गया। साथ ही सात्विक विचार, प्रार्थना और संयमित आहार की जानकारी दी गई। इसके बाद योगाचार्य गोविन्द पाटीदार ने कपालभाति, प्राणायाम, ध्यान, संकल्प और शांति पाठ करवाया।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. यशपाल सिंह ने कहा कि योग को हमें अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा। शिक्षक और विद्यालय स्टाफ योग, स्वास्थ्य, खान-पान, दिनचर्या एवं जीवन आनंद को लेकर आदर्श का पालन करेंगे तो विद्यार्थियों में स्वयं ही यह अच्छी आदत विकसित होगी। विद्यार्थियों और स्टाफ को योग, स्वास्थ्य, खान-पान, दिनचर्या एवं जीवन आनंद को लेकर संकल्प भी दिलाया गया।

छिंदवाड़ा जिले की विद्युत अधो-संरचना को सुदृढ़ करने 128 करोड़ स्वीकृत

 

छिंदवाड़ा जिले की विद्युत अधो-संरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के उद्देश्य से 128 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए हैं। इसमें से केन्द्र सरकार द्वारा रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण के तहत 95 करोड़ रूपये और राज्य सरकार द्वारा 33 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए हैं।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि स्वीकृत राशि से किए जाने वाले कार्यों में 32 किलोमीटर 132 के.व्ही. लाइन निर्माण, 8 नवीन 33/11 केव्ही उप केंद्र निर्माण, वोल्टेज व्यवस्था के सुधार के लिए 53 स्थान पर कैपेसिटर बैंक स्थापना, 82 उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण कार्य, 1453 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, 8031 किलोमीटर निम्न दाब लाइनों का केबलिंग कार्य, 210 उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण और कंडक्टर क्षमता वृद्धि के कार्य सम्मिलित हैं।

इससे छिंदवाड़ा जिले की लगभग 21 लाख की जनसंख्या लाभान्वित होगी और आगामी 10 वर्षों की विद्युत मांग की सफलतापूर्वक पूर्ति हो सकेगी।

धोखाधड़ी पीड़ितों को राशि वापस मिले : एसीएस डॉ. राजौरा

 कानून प्रवर्तन एजेंसियों की राज्य-स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने धोखाधड़ी पीड़ितों को राशि वापस दिलाने के लिये सभी आवश्यक प्रबंध करने को कहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की स्पष्ट मंशा है कि जिन लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है, जिन्हें आर्थिक नुकसान पहुँचा है, उन्हें नुकसान की राशि वापस दिलाई जाये। एसीएस डॉ. राजौरा कानून प्रवर्तन एजेंसियों की राज्य-स्तरीय समन्वय समिति की 16वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

एसीएस डॉ. राजौरा ने कहा कि जन-सामान्य के साथ धोखाधड़ी करने वालों को बिलकुल भी रियायत नहीं दी जा सकती। इस प्रकार की संस्थाओं या व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाकर राशि वसूल की जाये और धोखाधड़ी पीड़ितों को लौटाई जाये। डॉ. राजौरा ने कहा कि धोखाधड़ी से बचने के लिये आमजन को विभिन्न माध्यम से जागरूक करने के लिये सघन अभियान चलाया जाये। अभियान निरंतर चले, जिससे कि जनता को लालच से बचाने में मदद हो और जनता धोखाधड़ी करने वालों के चंगुल से बच सके। इसके लिए सोशल मीडिया केम्पेन को अधिक से अधिक प्रभावी बनाया जाये।

बैठक में विभिन्न एजेंसियों ने जनता से की गई धोखाधड़ी के संबंध में की गई कार्यवाहियों की जानकारी दी। आयुक्त संस्थागत वित्त श्री भास्कर लाक्षाकार, निदेशक अभियोजन श्री राजेश चावला, आरबीआई की डीजीएम जया पी. नाईक सहित सीआईडी, ईओडब्ल्यू, सायबर सेल एवं विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे।

| हिन्दी Diary/Calendar 2023 Fact Check Department Of Public Relations M.P आज के समाचार फोटो गैलरी वीडियो राज्यपाल मुख्यमंत्री मंत्रिपरिषद आलेख डायरेक्टरी ऑनलाइन विज्ञापन जिले के समाचार अन्य मेन्यूस मध्यप्रदेश पेसा एक्ट श्री महाकाल लोक शासकीय आदेश पॉडकास्ट नवीन सूचनाएँ प्रकाशन अब तक दिनांक: 06/21/2023 शीर्षक: Krutidev Chanakya कमेंट ईमेल प्रिंट English मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डॉ. हेडगेवार की पुण्य-तिथि पर किया नमन

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलीराम हेडगेवार की पुण्य-तिथि पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।

प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक और विचारक डॉ. हेडगेवार क्रांतिकारी प्रवृत्ति के थे, उन्हें अंग्रेज शासकों से घृणा थी। डॉ. हेडगेवार ने वर्ष 1925 में विजयादशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की। डॉ. हेगडेवार का मत था कि जाति-पाति और छूआ-छूत के भेद के कारण हम असंगठित और दुर्बल हुए। परिणामस्वरूप मुट्ठी भर लुटेरों के हाथों हमें हार खानी पड़ी, गुलामी का अभिशाप सहना पड़ा। राष्ट्र को सुदृढ़ बनाने के साथ समाज को संगठित, अनुशासित और शक्तिशाली बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता थी। उनका अवसान 21 जून 1940 को नागपुर में हुआ।

बहनों की आँखों में आँसू नहीं, उनके चेहरे पर मुस्कान हो - मुख्यमंत्री श्री चौहान

 मुख्यमंत्री खकनार में सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुए वर्चुअली शामिल

बुरहानपुर के खकनार में 471 जोड़े परिणय सूत्र में बँधे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, बहन-बेटियों के सशक्तिकरण और उनके सम्मान के लिए आरंभ की गई है। बेटी का विवाह परिवार या समाज को बोझ न लगे, इस उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा योजना में सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। बेटियाँ को योजना में 49 हजार रूपये दिये जाते हैं, जिससे अपनी गृहस्थी आरंभ करने के लिए पसंद और जरूरत के अनुसार सामान खरीद सकें। हमारा प्रयास है कि बहनों की आँखों में आँसू नहीं, उनके चेहरे पर मुस्कान हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बुरहानपुर जिले के जनपद पंचायत खकनार में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन को निवास कार्यालय समत्व से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने खकनार में परिणय सूत्र में बंधे 471 जोड़ों को आशीर्वाद और शुभकामनाएँ दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सभी क्षेत्रों में नई ऊँचाईयाँ छू रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने योग को विश्वव्यापी बनाया है। यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुरहानपुर के कृषकों से कहा कि वे केले की फसल खराब होने की चिंता न करें, शीघ्र ही उनके बैंक खातों में राहत सहायता राशि जारी की जाएगी।

खकनार में हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में सासंद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री गंगाराम मार्को, विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री द्रविन्द्र मोरे और जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

5 स्थान से आरंभ होगी वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा - मुख्यमंत्री श्री चौहान

 प्रधानमंत्री श्री मोदी 27 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती को श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह 22 जून को करेंगे गौरव यात्रा का शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस 24 जून को है। वे भारत के शौर्य और स्वाभिमान का प्रतीक हैं। राज्य शासन ने वीरांगना के संघर्ष और बलिदान का स्मरण करने तथा उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए 22 से 27 जून तक 5 स्थान से वीरांगना दुर्गावती गौरव यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती को श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह 22 जून को बालाघाट से वीरांगना दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रानी दुर्गावती ने अकबर की फौज का वीरतापूर्वक सामना किया और स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना बलिदान दे दिया। वर्तमान पीढ़ी को उनके संघर्ष से अवगत कराने के लिए यह यात्राएँ निकालने का निर्णय लिया गया है। यात्राएँ बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिंगरामपुर (जबेरा-दमोह), रानी दुर्गावती के जन्म स्थान कालिंजर फोर्ट और धोहनी सीधी से आरंभ होंगी। सभी 5 यात्रा का समापन 27 जून को शहडोल में होगा। साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी सिकल सेल एनीमिया से भारत को मुक्ति दिलाने के लिए राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम लाँच करेंगे और मध्यप्रदेश में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड का उनके द्वारा प्रतीक स्वरूप वितरण किया जाएगा। प्रदेश के सभी वार्ड और गाँव कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान वीरांगना दुर्गावती गौरव यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए समत्व भवन में हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे। वन मंत्री श्री विजय शाह उपस्थित थे।

गौरव यात्राओं की राज्य स्तर से होगी मॉनीटरिंग

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पाँचों यात्राओं के मार्गों में पड़ने वालों स्थान पर सभाएँ होंगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय निकाय, जन-जन को जोड़ने तथा कार्यक्रमों की व्यवस्था करेंगे। सभी यात्राएँ रथ के साथ आरंभ होंगी। यात्रा मार्ग में होने वाली सभाओं में रानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। रानी दुर्गावती के संघर्ष और शौर्य की जानकारी जन-जन को देना इन यात्राओं का उद्देश्य है। सभा स्थल पर वीरांगना के संबंध में चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक-गीत, देशभक्ति गीत आदि होंगे। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। बेहतर व्यवस्था के लिए जिला कलेक्टर, स्थानीय जन-प्रतिनिधियों और अधिकारियों को यात्रा और कार्यक्रम प्रमुख बना कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपे। जनजातीय कार्य विभाग गौरव यात्रा का नोडल विभाग होगा, साथ ही जनअभियान परिषद, संस्कृति विभाग और युवा आयोग को भी दायित्व सौंपे गये हैं। गौरव यात्राओं की राज्य स्तर से भी मॉनीटरिंग की जाएगी।

गौरव यात्राओं का कार्यक्रम बालाघाट से शहडोल

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह 22 जून को बालाघाट से आरंभ होने वाली यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस यात्रा के प्रभारी केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते होंगे। यात्रा 22 जून को बैहर में रात्रि विश्राम करेगी, 23 जून को बिछिया होते हुए डिंडोरी में रात्रि विश्राम करेगी, अगला रात्रि विश्राम 24 जून को पुष्पराजगढ़ में होगा, 25 जून को यात्रा अनूपपुर होते हुए जैतपुर पहुँचेगी, जहाँ रात्रि विश्राम होगा। यात्रा का अंतिम पड़ाव 26 जून को शहडोल में होगा।

छिंदवाड़ा से शहडोल

दूसरे मार्ग पर छिंदवाड़ा से यात्रा आरंभ होगी। इसके प्रभारी सांसद श्री दुर्गादास उइके होंगे। छिंदवाड़ा से 22 जून को आरंभ होने वाली यात्रा चौरई पहुँचेगी, सिवनी में रात्रि विश्राम कर 23 जून को केवलारी लखनादौन होते हुए यात्रा मंडला में रात्रि विश्राम करेगी। यात्रा 24 जून को निवास के लिए रवाना होगी तथा शहपुरा में रात्रि विश्राम होगा। यात्रा 25 जून को उमरिया पहुँचेगी और पाली-मानपुर में रात्रि विश्राम करेगी। यात्रा का अंतिम पड़ाव 26 जून को शहडोल में होगा।

सिंगरामपुर (जबेरा/दमोह) से शहडोल

तीसरी यात्रा सिंगरामपुर (जबेरा/दमोह) से आरंभ होगी। जिसके प्रभारी वन मंत्री श्री विजय शाह होंगे। जबेरा से 22 जून को आरंभ होने वाली यात्रा रात्रि विश्राम मझौली पाटन में करेगी। यात्रा 23 जून को सिहोरा शहर, जबलपुर शहर होते हुए बरगी समाधि स्थल पहुँचेगी, जहाँ रात्रि विश्राम होगा। यात्रा 24 जून को कुंडम होते हुए शहपुरा पहुँचेगी, वहाँ रात्रि विश्राम होगा। यहाँ से यात्रा बिरसिंगपुर पाली के लिए रवाना होगी और 25 जून को वहाँ रात्रि विश्राम होगा। यात्रा का अंतिम पड़ाव 26 जून को शहडोल में होगा।

रानी दुर्गावती के जन्म स्थान कलिंजर से शहडोल

रानी दुर्गावती के जन्म स्थान उत्तरप्रदेश के कलिंजर फोर्ट से शहडोल के लिए आरंभ होने वाली यात्रा की प्रभारी पूर्व सांसद श्रीमती सम्पतिया उइके और यात्रा उप प्रभारी राज्य सभा सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी होंगे। यह यात्रा कलिंजर से 23 जून को दोपहर 12 बजे आरंभ होगी, अजयगढ़ में 23 जून के रात्रि विश्राम के बाद 24 जून को पवई पहुँचेगी तथा 24 जून का रात्रि विश्राम बड़वारा में होगा। यात्रा 25 जून को विजयराघवगढ़ पहुँचेगी और अमरपुर में रात्रि विश्राम करेगी। यात्रा 26 जून को मानपुर पहुँचेगी तथा रात्रि विश्राम शहडोल में होगा।

धौहनी सीधी से शहडोल

पाँचवीं यात्रा धौहनी सीधी से शहडोल के लिए रवाना होगी। यात्रा प्रभारी श्रीमती हिमाद्री सिंह होंगी। यह यात्रा 23 जून को कुसमी, 24 जून को ब्योहारी, 25 जून को जयसिंह नगर और 26 जून को शहडोल में रात्रि विश्राम करेगी।

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश की जनजातीय कार्य मंत्री श्रीमती मीना सिंह, सांसद श्री राकेश सिंह, क्षेत्रीय विधायक, बालाघाट, सिवनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, कटनी, दमोह, डिंडोरी, पन्ना, उमरिया, शहडोल, सिंगरौली और सीधी के कलेक्टर तथा अन्य अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।