Wednesday, 31 July 2024

03 सटोरी सट्टा पट्टी लिखते कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में 4115 रूपये नगदी जप्त

 संदीप विश्वकर्मा 



सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूप्रसाद शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती पूजा पांडे के द्वारा जुआ सट्टा लिखने एवं खिलाने वालो पर कार्यवाही हेतु सख्त है जो कोतवाली पुलिस के व्दारा पूर्व में भी कई जुआरियों व सट्टोरियों पर कई बड़ी कार्यवाहियां की जाती रही है । 

इस कार्यवाही में बीते दिवस 30.जुलाई 2024 को कोतवाली थाना प्रभारी निरी. सतीश तिवारी के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीम बनाकर तीन अलग-अलग स्थानों पर सट्टा रेड कार्यवाही की गई जिसमें एक टीम के द्वारा रानी दुर्गावती वार्ड पुरानी गल्ला मण्डी के पास चन्द्रकुमार यादव को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकड़ा गया एवं दूसरी टीम द्वारा दो आरोपीयों को निलगिरी हनुमान मंदिर के पास बारापत्थर सिवनी में सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकडक़र कार्यवाही की गई तीनों आरोपीयों के विरूद्ध धारा 4(ड्ड) सट्टा एक्ट में अपराध पंजीबद्ध किया गया।    

पुलिस ने आरोपीगण पचन्द्रकुमार यादव पिता छिदामी लाल यादव उम्र 28 साल निवासी गुरूनानक आईल मील के पीछे, रानी दुर्गावती वार्ड सिवनी  एक सट्टा पट्टी, एक डाट पेन, कार्बन का टुकड़ा, 1730/- रूपये,  निखील पिता पन्नालाल कुशवाहा उम्र 27 साल निवासी शास्त्री वार्ड गायत्री मंदिर के पास सिवनी  एक सट्टा पट्टी, एक डाट पेन, कार्बन का टुकड़ा, 1240/- रूपये,  शाहरूख पिता भुरू खान उम्र 19 साल निवासी शास्त्री वार्ड गायत्री मंदिर के पास सिवनी  एक सट्टा पट्टी, एक डाट पेन, कार्बन का टुकड़ा, 1145/- रूपये जप्त किये पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली  सतीश तिवारी, उनि. ओमप्रकाश धौलपुरी,  राहुल काकोडय़िा, प्र.आर. राम अवतार डेहरिया,  धूपलाल नेताम, नीतेश राजपूत, प्रतीक बघेल,मनोज हरिनखेड़े, राजू भलावी, अजय मिश्रा, हेमराज बघेल, इरफान खान,  नीतू सलामे का सराहनीय कार्य रहा । 


ट्रक को ओवरटेक कर पीछे से तूफान वाहन ने मारी टक्कर 2 की मौत

संदीप विश्वकर्मा/दिव्य गौरव सिवनी। 

सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास के समीप मंगलवार सुबह के समय एक सडक़ हादसा हो गया। जहां ट्रक को ओवरटेक करते पीछे से तूफान वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से अधिक   लोग घायल हो गए। इसके बाद कुरई पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार सुबह के समय नागपुर से सिवनी तरफ एक ट्रक आ रहा था। वहीं एक तूफान वाहन उसी दिशा में केरल से मंडला जा रहा था। 

जिसमें 19 लोग बैठे हुए थे। ओवरटेक करते हुए तूफान वाहन के ड्राइवर ने वाहन आगे बढ़ाया और ट्रक से टकरा गया। जिसके कारण दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई। एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने कुरई पुलिस और 108 वाहन में दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव का पंचनामा बनाते हुए शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। साथ ही घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

मृतक और घायलों के नाम मृतकों में सतीश पन्द्रो, रूपसिंह हैं। वहीं घायलों के नाम मनोहर नंदी, विवेक नंदा, राजेश नंदा कोमलमृतकों में सतीश पन्द्रो, रूपसिंह हैं। वहीं घायलों के नाम मनोहर नंदी, विवेक नंदा, राजेश नंदा कोमल नंदा विवेक नंदा, मनीष नंदा, राजेश नंदा, संदीप मरकाम, विजय कुशाम, विपासा तेकाम, दुर्गेश तेकाम, पुष्पा मसराम, शिवलाल पन्द्रो, मनोहर नंदा, समीर भारतीया, गगन शुक्ला, रानी शुक्ला, रामप्रसाद मरकाम, हम्बिती मार्को है, जिन्हें मामूली चोटें आई है।मामले की जांच जारी कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मण झरिया का कहना है कि सूचना मिली थी कि ट्रक और तूफान वाहन की टक्कर हो गई है। जिसमें दो लोग की मौत हुई है। जिनका पीएम करा कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा और पूरी घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment