Wednesday, 31 July 2024

पुलिस ने दानपेटी से रूपए चुराने वाले आरोपी को 24ं घंटे में किया गिरफ्तार

 अविनाश महाराज/उज्जैन



हनुमान मंदिर लक्ष्मी कालोनी महिदपुर पर दानपेटी से रूपए चुराने वाले आरोपी की शीघ्र धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी महिदपुर राजवीर सिंह गुर्जर ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित की। आरोपी की खोज के लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबीरो की सूचना पर चोरी किए माल सहित आरोपी धर्मेंद्र पिता पन्नालाल जाति माली निवासी बिनपुरा रोड लक्ष्मी कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी करना बताया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाने पर चाकू बाजी व चोरी की घटनाओं के प्रकरण पंजीबद्ध है।

No comments:

Post a Comment